ग्रीन हाउस के लिए मिल रही है 70 प्रतिशत सब्सिडी यहां करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Green House Me Kitna Kharcha Aata Hai

ग्रीन हाउस बनाने में कितना खर्च आता है? (Green House Me Kitna Kharcha Aata Hai) : वर्तमान समय के कई किसान खेती में नई तौर तरीके और आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते है और किसी भी फसल से अधिक उत्पादन और बड़ा मुनाफा प्राप्त करते है। इन में अधिकतम किसान ग्रीन हाउस और पॉली हाउस का इस्तेमाल करते है।

ग्रीन हाउस और पोली हाउस में किसान बैमोसम किसी भी सब्जी वर्गी फसल की खेती करते है। और अपनी आमदनी बढ़ाते है। और इस के लिए हमारी सरकार भी किसान की मदद कर रही है और राष्ट्रीय बागवानी मिशन में आप को (Subsidy on Green House) 50 से लेकर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है। इसी लिए किसान कम लागत में ग्रीन हाउस और पोली हाउस लगा शकते है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम ग्रीन हाउस बनाने में कितना खर्च आता है? (GreenHouse Me Kitna Kharcha Aata Hai) और इस में सब्सिडी के लिए कहा करना है आवेदन इन सभी सवाल के जवाब आप को मिल जायेगा इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

ग्रीन हाउस बनाने में कितना खर्च आता है? (GreenHouse Me Kitna Kharcha Aata Hai)

किसान को हाल के समय में पॉलीथिन से ढके और लोहे के फ्रेम वाले पॉलीहाउस खड़ा करने के लिए एक एकड़ जमीन में आप को 41 लाख से अधिक रूपए का खर्च आता है। पर प्राकृतिक ग्रीन हाउस खड़ा करने के लिए आप को 1.5 से लेकर 2 लाख तक का ही खर्च आता है। और इस ग्रीन हाउस में किसान बेमौसम किसी भी सब्जी की खेती कर के अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई करते है।

ग्रीन हाउस में किसी भी सब्जी बैमोसम बड़ी आसानी से उगाई जाती है और इस में जो फसल लगाई है इन्हे अधिक धुप से सुरक्षित रहती है और शर्दी के मौसम में पड़ने वाले पाला से भी सुरक्षित रहती है जब तेज बारिश होती है तब भी ग्रीन हॉउस और पोली हाउस में फसल सुरक्षित रहती है। और कई रोग और बीमारी से भी फसल सुरक्षित रहती है इन सभी कारणों से उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। इसी लिए किसान को ग्रीन हाउस या (Poly House Subsidy Yojana) लगाने के लिए सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। और सब्सिडी दे रही है।

ग्रीन हाउस के लिए कितनी सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है?

किसान को ग्रीन हाउस की स्थापना करने के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन की तरफ से हमारे देश के राजस्थान राज्य के किसान को 50 से केजर 70 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। इन में सामन्य वर्ग के किसान को ग्रीन हाउस के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है और लघु यानि के सीमांत और एससी एसटी वर्ग के किसान के लिए ग्रीन हाउस की कुल लागत का 20 प्रतिशत अधिक यानि के 70 प्रतिशत तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा और किस किसान को मिलेगा?

किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 4000 वर्ग मीटर जमीन पर ग्रीन हाउस खड़ा करना है। तब इस योजना का लाभ मिलेगा और इस योजना का लाभ जरूरियात मंद किसान को मिले इस लिए कुछ शर्त राखी गई है। इस में किसान के पास खुद की खेती के लिए जमीन होनी चाहिए।

इस योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

किसान को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज की जरुरत होगी जो निचे की तरह है।

  • किसान का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
  • बैंक खाता पास बुक
  • पासपोर्ट साइज के पोफो
  • किसान की जमीन का प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • सिंचाई के साधन के दस्तावेज
  • जमीन का नक्शा जहा ग्रीन हाउस बनाना है
  • जाति प्रमाण पत्रक

ग्रीन हाउस के लिए यहां करें आवेदन

किसान को ग्रीन हाउस के लिए आवेदन करने के लिए और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए पहले तो राज किसान की ऑफिशियल वेबसाईट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना है और आवेदन कर शकते है। इन के अलावा आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र का भी संपर्क कर शकते है। और पास के ई मित्र सेंटर पर भी आवेदन कर शकते है। इस ग्रीन हाउस योजना के सबंधित जरुरी सूचना के लिए आप जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dipr.rajasthan.gov.in/ को भी विजिट कर शकते है। इन की अधिक जानकारी के लिए आप अपने ज़िले के कृषि विकास केंद्र या बागवानी विभाग का भी संपर्क कर के जरूरी जानकारी प्राप्त कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ग्रीन हाउस बनाने में कितना खर्च आता है? (Green House Me Kitna Kharcha Aata Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment