मूंगफली की पैदावार बढ़ानी है तो ए तरीका आज माईए
मूंगफली की खेती हमारे देश भारत के कई राज्य में किसान करते है और कई बार उत्पादन कम मिलने से किसान निरास हो जाते है
# 7
मूंगफली की फसल से अधिक उत्पादन के लिए
रेतीली मिट्टी, कांकरेज मिट्टी,
और
लाल भुरभुरी मिट्टी
में करे ताकि उत्पादन अधिक प्राप्त हो
# 6
WhatsApp
मूंगफली की पैदावार अधिक प्राप्त करने के लिए
मानसून
में अच्छी बारिश हो जाने के बाद या
जून महीने
में करनी चाहिए
# 5
मूंगफली की बुवाई करने से पहेले खेत अच्छे से तैयार करे और
बिनमिल, सुपरफ़ॉस्फ़ेट
या अच्छे से
सड़ी गोबर
की खाद अच्छे से मिट्टी में मिला दे
# 4
मूंगफली की फसल में बुवाई के बाद एक से दो
निराई गुड़ाई
करे इन से जड़ो अच्छे से फेल जाती है और
वायु संचार
बढ़ जाता है।
# 3
मूंगफली की खेती में खाद
नाइट्रोजन, सल्फर, पोटाश, जिंक, डायमेथोएट, पेंडीमेथालिन
आदि खाद देना चाहिए।
# 2
मूंगफली की अधिक उपज के लिए उत्तम किस्मे के बीज को चुने और समय सर बुवाई करे।
# 1
अधिक जानकारी