प्यारे किसान भाईयो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत खास है इस आर्टिकल में हम जानेगे की किसान को तालाब बनाने के लिए सरकार दे रही है लोन जाने कैसे मिलेगी (Kisan Ko Talab Banane Ke Liye Sarkar De Rahi Hai Lon Jane Keise Milengi) संपूर्ण माहिती मिल जाएंगी।
हमारे देश भारत के कई किसान खेतीबाड़ी करते है, और खेती की सिंचाई के लिए किसान को तालाब बनाने के लिए लोन भी सरकार दे रही है, यह सरकार की योजना का उदेश्य है की किसान की कमाई में बड़ोतरी हो शके।
तालाब बनाने के लिए राज्य सरकार अथवा केंद सरकार किसान को खेत की सिंचाई के लिए और मछली पालन के लिए लोन दे रही है। तालाब से किसान अपनी खेत में सिंचाई तो आसानी से कर शकते है पर सिंचाई के साथ साथ मछली पालन कर के अपनी कमाई को बढ़ा शकते है।
सरकार का यही उदेश्य है की किसान तालाब बना के सिंचाई के साथ मछली पालन कर के अपनी कमाई में दो गुना लाभ ले शके इस लिए सरकार किसान की आर्थिक मदद कर रही है। इस लिए राज्य सरकार कई योजना किसान के लाभ के लिए लती रहती है। और इस तालाब बनाने से जमीन का जल स्तर में भी सुधर होता है और जल संग्रह भी होता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आप को तालाब की बेस्ट तीन योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे और इस तालाब बनाने के लिए किसान को कहा अर्जी करनी होगी और इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या दस्तावेजों और पात्रता होगी चाहिए बात करे तो इस के लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा।
तालाब बनाने के लिए बेस्ट तीन तालाब योजना है।
किसान को तालाब बनाने के लिए सरकार इस बेस्ट तीन योजना के लिए लोन (सब्सिडी) दे रही है
- एक मध्य प्रदेश तालाब योजना एवं
- राजस्थान खेत तलाई योजना और
- उतर प्रदेश तालाब योजना
इस प्रकार के तीन तालाब योजना के लिए सरकार लोन दे रही है।
अन्य भी पढ़े : फसलों में पोषक तत्वों की कमी एवं उसका फसलों पर प्रभाव
भारत के मध्य प्रदेश में एमपी बलराम तालाब योजना शुरू हो गई है।
मध्य पदेश के सभी किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की यह एमपी बलराम योजना एक अच्छी योजना है। यहाँ के किसान को तालाब बनाने के लिए सरकार श्री अच्छी मदद करने के लिए लोन दे रही है। किसान को यह तालाब बनाने के लिए सरकार 75% तक की लोन दे रही है, सरकार का मुख्य उदेश्य है की किसान को अपनी खेत की सिंचाई जैसी समस्याओ को टाल शके।
यह तालाब बनाने से लिए SC एवं ST वर्ग के किसान भाई को 75% तक की लोन मिलेंगी यानि की अधिक 75000 रुपिए तक के मिलेंगे और यह तालाब बनाने में एक लाख या अधिक खर्च होगा तो बाकि की रकम किसान को खुद को भुगतना होगा। और अन्य किसान को तालाब बनाने के लिए 40% तक की लोन मिलेंगी यह तालाब बनाने में दो लाख तक का खर्च होगा तो 80000 रुपिए ताल का मिलेगा।
यह तालाब बनाके किसान अपनी खेत की बड़ी आसानी से सिंचाई कर शके और जो बाकि बचा जल तालाब में है उस पानी में मछली पालन भी कर शके और किसान की आमदनी में बड़ोतरी हो शके।
यह तालाब योजना का लाभ लेने के लिए किसान मुख्य तवे मध्य पदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। और यह योजना का पंजीकरण शुरू हो चूका है, और कई किसान गतवर्ष ड्रिप स्प्रिंकल सिंचाई योजना का लाभ भी ले चुके है। और एक बात और समाज ले की यह योजना सिर्फ और सिर्फ किसान के लिए है। स्प्रिंकलर सही यानी चालू अवस्था में होना चाहिए।
यह तालाब बनाने की योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन करना होगा इस के लिए जरुरी दस्तावेजों इस प्रकार के है।
- आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड
- पूर्व ड्रिप स्प्रिंकलर खरीद रसीद
- यह योजना से जुड़े और भी प्रमाण पत्र
- जमीन (भूमि) का दस्तावेज
- किसान का निकास प्रमाण पत्र
यह योजना के आवेदन करने के लिए आप को पहेले तो कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाना होगा https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification करे और आप ने पहेले से ही इस वेबसाइट से जुड़े है तो आप को आधार कार्ड का नंबर दाखिल करे और मोबाईल ओटीपी दाखिल कर के लॉगिन करे। और आप ने पहेले पंजीकरण कही किया है तो नाइ बायोमैट्रिक डिवाइस के मदद से नाइ पंजीकरण करे।
यह भी पढ़े : धान की फसल में दिखाई देने वाले रोग और इन रोग का उपचार केसे करे जाने पूरी जानकारी
किसान को राजस्थान खेत तलाई योजना
भारत के राजस्थान राज्य के किसान इस योजना का लाभ ले शकते है। यह तालाब बनाने के लिए किसान मूल निवासी राजस्थान का होना चाहिए और इस राजस्थान खेत तलाई योजना का मुख्य उदेश्य है की बारिस में गिरने वाला पानी का सग्रह हो और अधिक जमीन की सिंचाई के काम में ले शके और जमीन का जल स्तर अच्छा हो जाए।
यह राजस्थान खेत तलाई योजना का लाभ किसान को लेना है तो 0.3 हैक्टर जमीन किसान के पास होना बेहद जरुरी है। यह राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए किसान को 400 घनमीटर जमीन की खेत तलाई के लिए लोन दिया जाता है। इस योजना का अनुदान इस प्रकार से कर शकते है।
कच्चे तालाब बनाने के लिए जनजाति और अनुसूचित जाति को 70% तक का लोन दिया जाता है और ज्यादा से ज्यादा 73500 तक मिल शकता है। और अन्य किसान को कच्चे तालाब बनाने के लिए 60% तक की लोन मिलेंगी और ज्यादा से ज्यादा 63000 तक का ही मिलेगा।
प्लास्टिक लाइनिंग वाले तालाब बनाने के लिए किसान को अधिक रकम दी जाएंगी क्यों की इस पलास्टिक लाइनिंग तालाब बनाने के लिए खर्च भी अधिक होता है। यह लोन जनजाति और अनुसूचित जाती के किसान को इस तालाब बनाने के लिए 90% तक की लोन दी जाएंगी और ज्यादा से ज्यादा 1,35,000 तक की लोन दे शक्ति है।
यह प्लास्टिक लाइनिंग तालाब के लिए अन्य किसान वर्ग को 80% तक की लोन मिलेंगी और ज्यादा से ज्यादा 1,20,000 तक की मिल शक्ति है।
यह योजना के लाभ लेने के लिए राज किसान वेब पोर्टल पर विजिट करे और मेनूबार में जो किसान पर टच करे इन के बाद खेत तलाई पर क्लिंक करे यह राजस्थान खेत तलाई योजना की अधिक जानकारी के लिए आप http://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan पर जाइए।
यह योजना के आवेदन के लिए आप के पास इस प्रकार के दस्तावेज होना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड या पैन कार्ड, किसान की जमीन का दस्तावेज आदि आधार पुरवा की जरुरत पड़ेगी और आवेदन के लिए आधार कार्ड से लॉगिन करे और अपना आवेदन कर शकते है। अगर आप को आवेदन करने में कठिनाई हो रही है तो आप नजदीक की सीएससी या ई मित्र सेंटर से आवेदन का संपर्क कर के आवेदन प्रकिया पूरी करे।
इसे भी पढ़े : कददू की खेती कैसे और कब करे इस खेती में है लाखो की कमाई जाने पूरी जानकारी
उतर प्रदेश राज्य में भी खेत तालाब योजना शुरू है
उतर प्रदेश राज्य के किसान को इस योजना का लाभ लेना है तो जरूति दस्तावेज और आधार पुरवा एकठा कर के ऑनलाइन आवेदन कर शकते है। यह योजना का पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से ही यूपी खेत तालाब योजना का आवेदन कर शकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकार संख्या होना चाहिए।
उतर प्रदेश राज्य में किसान को यह योजना का लाभ लेना है तो यहाँ दो प्रकार की योजना है एक तो बड़े तालाब और छोटे तालाब बनाने के लिए किसान को लोन दी जाती है। किसान पंजीकरण संख्या के आधार पर किसी एक तालाब योजना की लोन ले शकते है अगर किसान को बड़ा तालाब बनाना है तो 35X30X3 बना शकते है और छोटा तालाब बनाना है तो 22X20X3 तक का बना शकता है। किसान जो भी बड़े या छोटा तालाब बनाने में खर्च होता है इन में 50% तक की लोन दी जाएंगी।
अगर किसान बड़ा तालाब बनाते है तो यह तालाब बनाने में कुल खर्च 2,2,8400 तक की लगेगी और सरकार की तरफ से 50% तक की लोन मिल जाएंगी और ज्यादा से ज्यादा 1,14,200 तक की मिलेंगी। इस के लिए सरकार 75000 तक की लोन देंगे।
अगर किसान को छोटा तालाब बनाना है तो खर्च भी कम होगा जैसे की 1,05,000 तक का लगेगा इस में भी 50% तक की लोन दी जाएंगी। अटाले की 52,500 तक की लोन मिल जाएंगी। और प्लास्टिक लाइनिंग के लिए 75000 तक की लोन किसान को मिल जाएंगी। इस के कुल खर्च में 127500 तक की लोन मिलेंगी।
इस उतर प्रदेश खेत तालाब योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आधार पुरावे की जरुरत पड़ेगी जो निचे दिए गई है।
- आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड
- किसान का निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- बैंक खाते की पासबुक
- जाती का प्रमाण पत्र
इस योजना में आवेदन करने के लिए उत्तरप्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे। और इस वेबसाइट को ओपन करे। http://agriculture.up.gov.in/pmsytoken/token/KhetTallabToken.aspx इस को ओपन करने के बाद जरुरी माहिती अच्छे से भरे और आवेदन प्रकिया पूर्ण करे।
इस आर्टिकल में हमने आप को अच्छे से बता दिया है की खेत तलाई और तालाब बनाने के लिए लोन कैसे ले और किसान को तालाब बनाने के लिए सरकार दे रही है लोन जाने कैसे मिलेगी (Kisan Ko Talab Banane Ke Liye Sarkar De Rahi Hai Lon Jane Keise Milengi) इन की बहुत कुछ जानकारी हम ने दी है।
यह आर्टिकल आप को तालाब बनाने के लिए लोन लेनी है तो बहुत हेल्प फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा इस लिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने किसान भाई को शेयर करे।
और खेतीबाड़ी की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट ikhedutputra.com को सब्सक्राब करे ताकि रोज नई नई जानकारी आपको मिलती रहे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।