अयोध्या राम मंदिर कैसा दिखाई देता है (Ayodhya Ram Mandir Kaisa Dikhai Deta Hai)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिंक करे
प्रभु श्री राम के स्वागत के लिया केवल राम मंदिर ही नही पर पूरी अयोध्या के निवासी और दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु संतो महंतो और लोको 22 जनवरी के दिन का इंतजार कर रहे है। जैसे की रामायण में श्री राम का इंतजार शबरी कर रही थी। राम मंदिर की भव्यता को देखने के लिया 22 जनवरी के दिन आसमान के सारे देव लोक भी आएंगे ऐसा लगता है।
रामलला के मंदिर की भव्यता दिन में देखकर सूर्य देव बहुत प्रसन्न है । दिन में सूर्य देव के प्रकाश से मंदिर अद्भुत दिखाई देता है। और चंद्रमा भी रात्री के समय राम मंदिर की शोभा बढ़ाते है अपनी शीतल रोशनी प्रदान कर के। चंद्रमा की दूधिया रोशनी से राम मंदिर की शोभ न्यारी दिखाई देती है।
अयोध्या राम मंदिर कैसा दिखाई देता है (Ayodhya Ram Mandir Kaisa Dikhai Deta Hai)
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का अद्भुत मंदिर तैयार हो गया है और श्रद्धालु मंदिर को अच्छे से फूलो से और माला से और कलाकृति से सजा रहे है। इस मंदिर को देख के आप भी देखते ही रह जाएंगे। यहाँ आप को प्रभु श्री राम माता सीता भाई लक्ष्मण राम भक्त हनुमान बात करे तो पूरी रामायण के कई चित्र दिखाई देंगे ।
अयोध्या के इस मंदिर में 18 जनवरी के दिन ही प्रभु श्री राम विराजमान हो गई है। पर यह जो मंदिर की सजावट हो रही है वे 22 जनवरी के दिन जो प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है इस लिए हो रही है। जिस तरह त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी सजी थी ठीक उसी तरह 22 जनवरी के दिन रामलला का महल सजा दिखाई देगा। राम मंदिर की सजावट के लिया देश विदेश से लगभग सैकड़ों क्विंटल फूल लाया गया है और पूरा महल फूलो की खुशबू से महक रहा है। इस तस्वीर में आप साफ साफ देख रहे है की कैसे सजा रहे है।
अयोध्या के यह भव्य मंदिर और प्रभु श्री राम का महल देख के हर कोई चौक जाएंगे। और यह जो भी राम भक्त नजर आ रहे है वे तो सारे भक्ति भाव में सराबोर नजर आ रहे है। आज के समय में अयोध्या की गलियों और सड़क से एक की गूंज चुनाई देती है जय श्री राम जय श्री राम पर कई राज्य में भी इन की गूंज सुनाई दे रही है।
अन्य भी पढ़े :
- न्यू हॉलैंड का यह सिम्बा 20 टैक्टर वाकेह दमदार है?जाने इन के फीचर्स और कीमत
- भारत के टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर जो किसान को खेती के कार्य में बहुत मददगार साबित होगा
- खेत की सिंचाई के लिए ये है टॉप 3 वाटर पंप जो भरपूर मात्रा में पानी निकालता है।
इस आर्टिकल में हमने आप को प्रभु श्री राम के अयोध्या मंदिर के बारे में जो भी जानकारी दी है इन से आप भी बहुत प्रशन हो रहे होंगे। अगर आप भी एक चच्छे राम भक्त हो और प्रभु श्री राम को बहुत मानते है तो आप यह आर्टिकल अपने दोस्तो और सगा संबंधी को जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिया आप का बहुत बहुत धन्यवाद