मूंग की फसल कितने दिन में तैयार होती है (Moong Ki Fasal Kitne Din Me Teyar Ho Jati Hai)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
मूंग की यह वैराइटी 60 से 70 में पक के तैयार हो जाती है और 10 से 12 क्विंटल का उत्पादन देती है
मूंग एक दलहनी फसल है। इन की खेती हमारे देश में बहुत कम किसान करते है। इस लिया इन का बाजारी भाव भी अधिक रहता है। पर आप जो मूंग की यह उन्नत किस्में की खेती सही समय करते है तो आप को उत्पादन अच्छा मिलेगा और इन की बाजारी मांग के कारण भाव भी अधिक मिलेगा। तो आई ए जानते है की मूंग की खेती कर के कैसे अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई करें।
मूंग की फसल आप दो मौसम में कर सकते है। एक खरीफ एवं ग्रीष्म दोनो मौसम में मूंग की खेती किसान करते है। मूंग का इस्तेमाल ज्यादातर दाल के रूप में किया जाता है। मूंग में कई पोषक तत्व मौजूद होते है। प्रोटीन, वास, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, मैग्नेशियम, आयरन, आदि मानव शरीर के लिया लाभदायक पोषक तत्व मौजूद होते है।
हमारे देश भारत के कई राज्य में मूंग की खेती किसान बड़े पैमाने में करते है। जैसे की मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, और गुजरात इन के अलावा भी अन्य राज्य में भी मूंग की खेती किसान करते है।
मूंग की फसल कितने दिन में तैयार होती है (Moong Ki Fasal Kitne Din Me Teyar Ho Jati Hai)
मूंग की उन्नत किस्में हमारे देश में कई सारी बाजार में उपलभ्द है। यह मूंग की विविध किस्में बुवाई के बाद अलग अलग समय पर पक के तैयार होती है। इन में से कई किस्में 60 से 70 दिन में पक के तैयार होती है तो कई किस्में बुवाई के बाद 100 से 115 दिन में पक के तैयार हो जाती है।
मूंग की खेती कैसे करें?
मूंग की खेती में पौधे की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिया दोमट मिट्टी या बलुई दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। और मिट्टी का पी. एच. मान 6.5 से 7.5 के बीच का अच्छा माना जाता है। मूंग की फसल को नम और गर्म जलवायु की आवश्कता होती है।
खेती की तैयारी कैसे करें?
मूंग की खेती में दो से तीन बार गहरी जुताई करे और आखरी जुताई से पहले एक हैक्टर जमीन के हिसाब 13 से 15 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और पट्टा चला के जमीन को समतल करे ताकि सिंचाई के समय कोई दिक्कत ना हो और अच्छे से सिंचाई कर सके।
मूंग की बुवाई का सही समय क्या है?
मूंग की खरीफ सीजन में जून महीने से जुलाई महीने के बीच करे और यह सितंबर से अक्टूबर महीने तक अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। और ग्रीष्मकालीन कालीन मूंग की खेती आप मार्च महीने तक बुवाई कर सकते है। मूंग की यह उन्नत किस्में मुख्य खेती में बीज बुवाई के बाद 60 से 70 दिन में पुरीतरह से पक के तैयार हो जाती है। जब भी आप मूंग के बीज की पासंदगी करे तब अच्छी किस्में का चुनाव करे ताकि उत्पादन अधिक मिले। और मूंग की खेती आप कतार विधि से करे। और एक हैक्टर जमीन में 20 किलोग्राम बीज काफी है।
मूंग की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?
मूंग की उन्नत किस्में आप तो बाजार में कई सारी है जैसे की पूसा विशाल, बॉम्बे जवाहर मूंग 3, पी.डी.एम 11, जवाहर मूंग 721, आई.पी.एम. 205-7, जो पी.डी.एम. 288, आई.पी.एम.2-1, आई.पी.एम. 409-4, आदि मूंग की उन्नत किस्में है । इन में से कई किस्में जल्द पक के तैयार हो जाती है और कई किस्में देर से पक के तैयार हो जाती है। इन के अलावा भी मूंग की कई किस्में है। इन में से जो आप के मार्केट में अधिक भाव मिलते है इस किस्में के बीज की बुवाई आप कर के अच्छी कमाई कर सकते है।
मूंग की कटाई जब करें और उत्पादन कितना मिलेगा?
मूंग की खेती में उन्नत किस्में के बीज मुख्य खेती में बुवाई के बाद 60 से 70 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। अगर आप ने जुलाई महीने में मूंग की फसल बोई है तो सितंबर से अक्टूबर महीने तक अच्छे से पक जाती है। और जो फरवरी या मार्च महीने में बीज बुवाई की है तो मई महीने तक अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। मूंग के पौधे पर फलिया भूरे रंग की हो जाए या तो काले रंग की हो जाए तब इन फलियों की कटाई कर लेनी चहिए। मूंग की खेती में आप अच्छे से मेहनत करते है तो आप को एक हैक्टर में से 10 से 12 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
अन्य भी पढ़े :
- आलू की फसल में लेट ब्लाइट रोग का नियंत्रण करने का आसान तरीका
- सरसों की फसल में रोग लगने का खतरा मंडरा रहा है तो इन के उपाय के बारे में भी जानले
- गेहूं की फसल में बोरोन का प्रयोग कब करे ताकि उत्पादन बंपर मिले।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंग की फसल कितने दिन में तैयार होती है (Moong Ki Fasal Kitne Din Me Teyar Ho Jati Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।