अब इंतजार हुआ खत्म Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन इस दिन से होगा भारत में लॉन्च

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Motorola edge 40 Launch Date In India Price

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

Motorola Edge 40 5G स्मार्टफ़ोन इस दिन भारत में धमाकेदार एंट्री करेगा और इन की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म करदी है। moto Edge 40 5G स्मार्टफोन के बारे में कई दिनों से बाते हो रही थी। और यह भी कहा जा रहा था की जल्द ही यह Motorola Edge 40 5G स्मार्टफ़ोन भारत में भी लॉन्च होगा।

Motorola कंपनी के यह Edge 40 5G स्मार्टफ़ोन का इंतजार कई ग्राहक बे साबरी से कर रहे थे। और यह भी सुना था की यह स्मार्टफोन कम बजेट में मिलेगा, पर हाल ही पता चला है की यह Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन सबसे तेज और इन के फीचर्स जबरदस्त है।

Moto Edge 40 डिवाइस में दुनिया का पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 पर संचालित होगा और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है।

Motorola Edge 40 5G फोन की विशेषता क्या है?

BrandMotorola
ModelMotorola Edge 40 5G
Price in India₹ 40,000
Launch Date23 May 2023
Display6.55 inches, 103.6 cm2, 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
Camera50MP Main Camera, + 12MP Macro Camera, 50MP Camera
ProcessorMediatek Dimensity 8020 (6 nm), Octa-coreAndroid 13, planned upgrade to Android 14
RAM And Rom12GB RAM 128GB Memory
Battery4,600mAh Battery with 15W Fast Charging
Color optionsNebula Green, Lunar Blue, Eclipse Black, Viva Magenta
Motorola edge 40 Launch Date In India Price

Motorola Edge 40 5G india में कब लॉन्च होगा?

Display : Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स, साइज 6.67 इंच और रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज की होने वाली है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का दिया जायेगा।

Camera : मोटोरोला एज 40 के कैमरे की बात करे तो इसमें 50+12+50MP कैमरा सेंसर (वाइड, टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड) मिलने वाला है। यह फोन 60MP सेल्फी कैमरे के साथ दिया जानेकी उम्मीद है।

RAM And ROM : Motorola के इस Edge 40 में पर्याप्त मात्रा में रैम 12GB दी जाएगी। यह फ़ोन आपको दो रोम में मिलने की संभावना है एक 256GB और 512GB स्टोरेज में मिलेगा।

Processor : इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 का मिलने वाला है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम SM8550-AB स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Battery : मोटोरोला एज 40 में बैटरी बैकअप आप को 4,600mAh की बैटरी मिलेगी और इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग करने के लिए शायद केवल 6 मिनट में 50% तक और 23 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

Phone Price : Motorola कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में कीमत मोटोरोला एज 40 की ग्लोबल कीमत यूरो 599.99 (लगभग 54,200 रुपये) है. लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत के मार्केट में इन फोन की कीमत लगभग 40,000 रुपये से कम कीमत में मिलेगे।

Color options : Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन आप को तीन कलर में मिलने वाले है। इन में से ब्लैक ब्यूटी, कनील बे और सूथिंग सी तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाला है।

Motorola edge 40 Launch Date In India Price : Motorola कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर Motorola Edge 40 5G की लॉचिंग डेट निर्धारित कर दी है। और मोटोरोला कंपनी ने साफ बता दिया है की इस Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 23 मई 2023 के दिन भारत में होगी।

अन्य भी पढ़े :

iPhone 15 सीरीज को टक्कर देने आरहा है, Xiaomi का 5G स्मार्टफोन

इस आर्टिकल भारत में (Motorola Edge 40 5G) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है। यह माहिती आप को कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बताए। और यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग में आप को हर दिन नई मोबाईल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ऐसी ही मोबाइल से जुडी और भी जानकारी अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राब करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment