हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
मूंग की बेस्ट 5 वैरायटी (Moong Ki Best 5 Variety) : हमारे देश भारत में किसान फरवरी महीने में मूंग की खेती बड़े पैमाने में करते है। और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई के साथ मुनाफा भी करते है। कई किसान का कहेना है की मूंग की सब से अच्छी किस्में कौन सी है। और मूंग की कौन सी वैराइटी की बुवाई करे ताकि उत्पादन अधिक मिले।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से फरवरी में बोई जानेवाली मूंग की बेस्ट 5 वैरायटी जो अधिक उपज के लिया जानी जाती है। इन के बारे में बहुत कुछ जानेंगे और इन की हर एक किस्में के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
मूंग की बेस्ट 5 वैरायटी (Moong Ki Best 5 Variety)
हमारे देश भारत में मूंग की उन्नत किस्में तो कई सारी है पर जो फरवरी महीने में सब से ज्यादा बाई जानेवाली टॉप 5 किस्में के बारे में बात चीत करेंगे। इन में एक एसवीएम 88, एसवीएम 98, विराट गोल्ड, विराट सुपर, एसवीएम 66, यह सब मूंग की उन्नत किस्में की बुवाई ज्यादा की जाती है।
एसवीएम-88 : मूंग की यह उन्नत किस्म शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने तैयार की गई किस्म है। यह किस्म की बुवाई खरीफ और ग्रीष्म ऋतु में होती है। इन के पौधे की ऊंचाई 40 से 55 सैमी तक की होती है। और पोधा एकदम सीधा होता है। इस किस्में के पौधे से जो मूंग के दाने प्राप्त होते है वे चमकदार और देखने में आकर्षित और साईज में भी बड़े होते है।
एसवीएम-88 : मांग की यह उन्नत किस्म बुवाई के बाद 70 से 80 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। पौधे पर जब फलिया काली हो जाती है या भूरे रंग की हो ज़ाए तब इन की तुड़ाई कारलेनी है। और 10000 दानों का वजन 30 ग्राम तक का होता है।
एसवीएम-98 : मूंग की यह उन्नत किस्म शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने तैयार की गई किस्म है। यह किस्म की बुवाई खरीफ और ग्रीष्म दोनो मौसम में करते है। इन की खासियत यह है की इन में पीला मोजेक वायरस नही लगता है। इन के पौधे की ऊंचाई मध्यम होती है। इन के दाने चालकीले और छोटे होते है।
विराट गोल्ड : मूंग की यह भी उन्नत किस्म शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की तरह से तैयार की गई किस्म है। मूंग की यह वैराइटी अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। और जो यह किस्म पीला मोजेक वायरस है इन के सामने अत्यधिक सहनशील है। इन के पौधे मोटा और सीधा होता है। और पौधे की ऊंचाई 45 से 60 सैमी तक की होती है। इस पौधे पर जो फलिया लगती है वे गुच्छों में लगती है। इन के फली में 12 से 15 दाने होते है।
इस किस्म के अनाज के दाने चमकीले और मोटा होता है। रंग हरा होता है। इस की बुवाई किसान खरीफ मौसम और जायद मौसम में करते है। इन के 1000 दाने का वजन 50 से 55 ग्राम तक का होता है।
एसवीएम-66 : मूंग की यह भी उन्नत किस्म शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की तरह से तैयार की गई किस्म है। यह मूंग की किस्म की बुवाई किसान बंधु खरीफ मौसम और ग्रीष्म दोनो मौसम में करते है। यह किस्म पीला मोजेक वायरस के सामने सहनशीलता वाली किस्म है। इन का पोधा सीधा और मध्यम ऊंचाई वाला होता है। इन के दाने आकर्षित और चमकीले होते है। इन की बुवाई के बाद 65 से 70 दिन में अच्छे से पक के फलिया तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। और 1000 दाने का वजन 39 ग्राम तक का होता है।
विराट सुपर : मूंग की यह भी उन्नत किस्म शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की तरह से तैयार की गई किस्म है। यह मूंग की किस्म की बुवाई किसान बंधु खरीफ मौसम और ग्रीष्म दोनो मौसम में करते है। यह किस्म पीला मोजेक वायरस के सामने सहनशीलता वाली किस्म है। इन के पौधे घना और शाखाओं वाला होता है। और पौधे की ऊंचाई 45 से 50 सैमी तक की होती है। इन की फलिया लंबी और हरे रंग के दानों से भरी होती है।
मूंग की यह उन्नत किस्में की बुवाई के बाद 65 से 70 दिन में फलिया अच्छे से पक के सुख जाती है बाद में इन फलियों की तुड़ाई कर सकते है। इन के 1000 दाने का वजन 45 ग्राम तक का होता है। मूंग की सभी किस्में की तुलना में अधिक रोग सहनशीलता वाली किस्म है।
अन्य भी पढ़े :
- तरबूज की फसल में खाद का प्रबंधन इस प्रकार कर के अधिक उत्पादन और बंपर मुनाफा कर शकते है।
- घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाए और घर के सारे इलेक्ट्रिक यंत्र का फ्री आनंद पाए।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंग की बेस्ट 5 वैरायटी (Moong Ki Best 5 Variety) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।