गुलाब की खेती कहां होती है इस गुलाब की खेती के लाभ क्या होता है | गुलाब की खेती की जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Gulab Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai

गुलाब की खेती कैसे करें (Gulab Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai) : किसान भाई आज हम हमारे इस आर्टिकल में गुलाब की खेती कैसे की जाती है (Gulab Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai), इसके बारेमें पुरे पूरी जानकारी देने वाले है। इसलिए यह हमारी वेबसाइड ikhedutputra.com पर बने रहे। और एसीइ जानकारी आपको चाहिए तो हमारी इस वेबसाइड को फॉलो करते रहो। तो चले गुलाब की खेती कैसे करें।

आज के समय में फूलों का प्रयोग बहुत ही ज्यादा किया जाता है। जैसे की कार्यक्रम में मंदिरो में किसी का स्वागत करने में इसके आलावा कोई छोटे मोटे फंक्शन में फूलों का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। घरो के छोटे मोटे प्रोग्राम में, घर को सजाने में और अन्य कई तरह के कार्यो में फूलों का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस समय में फूलों की मांग बाजार में बढ़ती जा रही है। विश्व के सभी फूलों में से गुलाब के फूल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। शादियों की सीजन में गुलाब के फूलों की मांग सबसे ज्यादा बढ़ जाती है।

गुलाब की खेती कहां होती है हमारे देश भारत (rose farming in india) में राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, बैंगलोर, महाराष्ट्र, कर्णाटक आदि राज्यों में गुलाब की खेती होती है और अच्छी मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर के बड़ा मुनाफा प्राप्त करते है। दोस्तों आम तौर पर गुलाब का रंग गुलाबी ही होता है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के युग में आपको कई सारे रंग का गुलाब का फूल मिल जायेगा। जैसे की सफ़ेद रंग का, पिले रंग का, लाल राग (Red Rose Farming) के,नारंगी रंग के,नील रंग के और काले राग के भी गुलाब के फूल मिल जाएंगे।

दोस्तों गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतिक कहा जाता है। गुलाब के फूल का प्रयोग सुंदरता दिखने के लिए और इसके अलावा औषधीय के कार्यो में भी सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। गुलाब फूल का प्रयोग अंतर और सौन्दर्य प्रसाधन की वस्तु में भी गुलाब के फूल का इस्तेमाल होता है। किसान भाई आप भी गुलाब की खेती करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप गुलाब की खेती करे और बम्पर मुनाफा कर सकते हो। तो सेल जानते है की गुलाब की खेती की जानकारी

गुलाब की खेती कैसे करें (Gulab Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai)

गुलाब की खेती विश्व में सभी जगह पर की जाती है। कुश किसान अपने फायदे के लिए खेती करते है। और कुश लोग सुंदरता के लिए जैसे के अपने घरो में, बाग बगीचों में, सरकारी जगह पर, इमारतों पर, और ऑफिस एरिया जैसी जगह पर इस गुलाब के पौधे को उगाते है। किसान व्यापारिक तरीके से गुलाब को खेतो में और पॉलीहाउस में उगाते है। जिससे किसान गुलाब की खेती में अच्छी कमाई कर सकते है।

दोस्तों गुलाब का पौध 5 से 6 फिट तक लम्बा होता है। इस पौधे में फूल वाले भाग को छोड़ दे तो सभी जगह पर टहनी और काटे होते है। ज्यादातर गुलाब के पौधे ग्रीनहाउस में उगाये जाते है, क्युकी गुलाब के बीज अच्छी तरह से अंकुरित हो जाये। जो पौधे अच्छी तरह अंकुरित हो जाए तो बादमे पौधा में भी बहुत अच्छा विकास देखने को मिलता है।

किसान भाई जब आप गुलाब की खेती करना चाहते है तो गुलाब के पौधे किसी सरकारी नर्सरी से खरीदना, क्युकी सरकारी नर्सरी में गुलाब के पौधे अच्छे मिल जाते है। लोकल नर्सरी से आप गुलाब के पौधे खरीदेंगे तो आपको नहीं पता होगा की है कोण से वैरायटी के पौधे है इसलिए आपको सरकारी नर्सरी से गुलाब के पौधे खरीदना है।

Red Rose Farming

गुलाब की खेती के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है?

आम तोर पर गुलाब के पौधे कही पर लगाओ तो उग जाते है, लेकिन अच्छा उत्पादन लेना है तो किसान को अच्छी मिट्टी का चुनाव करना पड़ेगा। गुलाब की खेती के लिए अच्छी मिट्टी होना बेहद जरुरी है। इसके लिए ऐसी जगह की जरुरत है जहा पानी का पूरा इंतजाम हो। क्युकी गुलाब की खेती में पानी की जरुरत बहुत ही ज्यादा पड़ती है। गुलाब की खेती के लिए छायादार जगह मत चुने क्योकि पौधे को सूर्य प्रकाश नहीं मिलपाता इसलिए पौधा विकसित नहीं हो पाता। इसके कारन फसल अच्छी नहीं होती और आपको मुनाफा भी अच्छा नहीं मिलता।

गुलाब की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन गुलाब की अच्छी फल करना चाहे है तो पॉलीहाउस , दोमट मिट्टी में और काली मिटटी में गुलाब की खेती बहुत ज्यादा अच्छी होती है। पॉलीहाउस में गुलाब की खेती सबसे अच्छी होती है, क्युकी पॉलीहाउस में गुलाब को अनुकूल तापमान मिल पाता है। गुलाब की खेती में मिट्टी का Ph मान 5.5 से 6.5 Ph के बिच में होना चाहिए।

गुलाब लगाने का सही मौसम और तापमान

किसान भाई गुलाब की खेती आम तौर पर तीनो मौसम में की जाती है। लेकिन जुलाई और अगस्त में गुलाब की खेती सबसे अच्छी होती है। गर्मियों में गुलाब की खेती सबसे ओछी होती है, क्युकी गर्मियों में गुलाब के गोटे अच्छे से खिल नहीं पाते इसलिए किसान भाई गर्मियों में खेत में गुलाब की खेती नहीं करनी चाहिए। मानसून मौसम में गुलाब की खेती कारन बहुत अच्छा मौसम मन जाता है।

गुलाब की खेती में तापमान की बात करे तो न्यूनतम तापमान 15℃ से 17℃ और अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ होना चाहिए। इससे ज्यादा तापमान हो तो फूलो को भी नुकसान होता है। इस तरह खेती करने से आपको फसल में बहुत ज्यादा मुनाफा मिल पाता है।

गुलाब की खेती कैसे करें

किसान भाई गुलाब की खेती करने से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करना बेहद जरुरी है, इसके बाद आपको जुताई करके दो तीन दी उसमे आपको कुश नहीं करना है। जिससे पुरानी फसलों का अवशेष नष्ट हो जाते है। और इससे आपकी फसल बहुत अच्छी होती है। इसके बाद आपको एक हैक्टर में 12 से 15 टन सड़ी हुई गोबर डालनी है। और नाइट्रोजन, सल्फर, फोस्फरस का भी प्रयोग करे। इसके बाद आपको फिरसे खेत की जुताई करवाके के मिट्टी मिट्टी को भूर भूरी कर देनी है। इसके बाद आपको खेत में क्यारियों कर देनी है।

गुलाब की उन्नत किस्में

किसान भाई गुलाब की 20 हजार से भी ज्यादा किस्में है लेकिन हम आपको कुश अच्छी किस्में के बारेमे बताने वाले है। जैसे की बंजारन, दिल्ली, प्रिन्सिस, चन्द्रमा, समर, लहर, जन्तार्मंतर, सदाबहार, दीपिका, चित्तचोर, कविता, आइसबर्ग ए सब किस्में आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है। आप भी गुलाब की खेती करना चाहते है तो आपको सबसे पहले की अच्छे नर्सरी से सलाह लेनी होगी, बादमे आपको अच्छी किस्म का सयन करना पड़ेगा।

गुलाब का पौधा कैसे तैयार करे?

किसान भाई जुलाई और अगस्त महिने में गुलाब के पौधे लगाने से पहले 5 से 6 सप्ताह में नर्सरी में बीज की बुवाई करदेनी चाहिए। इसके बाद जो नर्सरी में पौधे तैयार हो गए है इसको आप खेत में लगा दे। इसके आलावा गुलाब के पौधे को कलम करना चाहते है तो कलम भी करके खेत में लगा सकते है। गुलाब के पौधे लगाने के बाद 8 से 10 दिनों में अंतराल पर सिंचाई करना बेहद जरुरी है। जो आप सही दिनों में सिंचाई न करे तो गुलाब के पाऔदे मुर जाते है।

Gulab Ki Kheti Ki Jankari

गुलाब के पौधे लगाने की सही दूरी

किसान भाई आम तौर पर गुलाब की रोपाई के समय आप सही दुरी नहीं रखते तो आप को आगे जाकर आपकी फसल अच्छी नहीं होगी इसलिए या रोपाई की दुरी जानना बेहद जरुरी है।

गुलाब के पौधे की सही दुरी 20 से 40 सेमि तक की होती है। इतनी दुरी आप रखेंगे तो गुलाब का पौधा अच्छी तरह से फेल पायेगा। और जितना गुलाब का पौधा फैलेगा इतना उत्पादन आपको अच्छा मिलेगा।

गुलाब की खेती में सिंचाई करने का सही तरीका

किसान जब आप नए पौधे लगते है तब आपको तुरंत सिंचाई करनी चाहिए। क्युकी जब आप नए पौधे लगते है तब पौधे को नमी की बेहद जरुरी होती है। जब आप सिंचाई करे तो खास ध्यान रखे के क्यारियु में पानी भरना नहीं चाहिए। जब पानी भरता है तो पौधे अच्छी तरह से अंकुरित नहीं हो पाता।

गुलाब की खेती में 6 से 8 दिनों में पानी दे दे न चाहिए। क्युकी जब गुलाब के पौधे में फूल आना चालू हो जाता है तब गुलाब को पानी की जरुरत बहुत ज्यादा पड़ती है। इसलिए गुलाब की खेती में समय समय पर पानी देना बेहद जरुरी है। इससे गुलाब की खेती में उत्पादन अच्छा मिलेगा।

गुलाब की कटाई छटाई कब करें

किसान भाई गुलाब के फूलो को तोड़ने का सही समय तब होता है, जब गुलाब के फूल की पंखुडिया थोडी सी खिल जाती है। इसके बाद गुलाब के फूल को तोड़ लेना चाहिए। और तोड़े हुए गुलाब को पानी भरेल बर्तन में रख देना चाहिए। इसके बाद इसको ऐसी जगह पर रखे जहा 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तापमान हो, इससे गुलाब के फूल अच्छे रहते है। इसके बात आपको अच्छी तरह से फूलो को पैकिंग कर दिनी चाहिए। इसके बाद आपको मार्केट में भेज देना चाहिए।

गुलाब की खेती के लाभ

किसान भाई गुलाब की खेती में 4 से 5 महीने में फूल आना शुरू हो जाते है। प्रति एक एकड़ में लगभग 35 से 45 किलो फूल प्रत्येक दिन निकाले जा सकते है। गुलाब के फूलो का बाजारी भाव 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक होता है। जिससे प्रतिदिन 2500 से 3500 तक की कमाई की जा सकती है। इस तरह से एक वर्ष में तकरीबन 250 से 300 क्विंटल फूल प्राप्त हो जाते है। जिससे 20 से 25 लाख की कमाई आसानी से की जा सकती है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गुलाब की खेती कैसे करें (Gulab Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment