क्या आप को पता है, कुत्ते इस लिए तोड़ते है कार और बाइक के पीछे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Sapne Mein Kutte Ka Katna

सपने में कुत्ते का काटना (Sapne Mein Kutte Ka Katna) : हम सब ने कई बार देखा है की जब सड़क पर बाइक या कार चलाते है तब आवारा कुत्ते हमारी बाइक या कर के पीछे भोक्ते हुए कुछ दूरी तक दौड़ते है। यह सब क्यों होता है इन का मेन कारण क्या है इन के बारे में जानेंगे।

हमारे घर के पास से जब कोई बाइक या कार रात्रि के समय में लेकर निकलता है तब कुत्ते जोर जोर से भिक्ते है। और कुछ दूरी तक इन का पीछा भी करते है। हमारी कोशिश यह रहती है की हम अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा के इन कुत्ते से पूछा सुडवा ले पर कई बार इस भूल के कारण कोई दुर्घटना भी घट जाती है। और कई बार हाथ, पैर या शरीर को कोई बड़ी इजा भी हो शक्ति है।

आम देखे तो कुत्ता इंसान का बड़ा वफादार पालतू जानवर है। फिर भी अचानक बाइक या कार के पीछे दौड़ता है। जैसे की आप का कोई टक्कर दुश्मन है। इस समय अगर आप गिर जाए या कुत्ते के मुंह में कोई कपड़े आ जाए और आप पक्का गिर सकते है, और जब आप गिर जाते है तो पक्का है की कुत्ता आप पर हमला बोल देगा।

बाइक या कार के पीछे कुत्ते क्यो दौड़ते है?

आप की बाइक या कार के पीछे कुत्ते इस लिए दौड़ते है की इन्हे दूसरे कुत्ते की गंध आप के टायर से आती है। और कुत्ते की सूंघने की शक्ति बड़ी तेज होती है। जब आप बाइक या कार लेकर चलते है। तब इन के टायर से दूसरे कुत्ते की गंध इस कुत्ते को आ जाति है। और कुत्ते का टारगेट आप नहीं पर आप के बाइक या कार के टायर होते है। पर जब आप गिर जाते है तब यह आप पर भी हमला बोल देते है।

कुत्ते अपनी गंध दूसरे कुत्ते तक पहुंचने के लिए कुत्ते वाहन के टायर पर पेशाब करते है और आप यह गाड़ी लेकर दूसरी कॉलोनी या एरिया में जाते है तब यहां के कुत्ते को बाइक के टायर से गंध आ जाती है। और तुरंत कुत्ता आप के बाइक या कार का पीछा करने लगता है। कुत्ते को अपनी कॉलोनी में या दूसरे इलाके के कुत्ते को बर्दास्त नही कर सकते इस लिए बड़ी तेजीसे यह आप के पीछे पड़ जाते है। ऐसी समस्या होने पर आप को गबराना नही है और समझदारी से काम लेना है। नही हो आप के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

सपने में कुत्ते का कटना (Sapne Me Kutte Ka Katna)

हमने कई बार सुना है की कुत्ता सपने में आता है और काट लेता है। इस प्रकार के सपना देख के दर के मरे नंद से उठा जाते है। और कई लोग इस प्रकार के सपने को अशुभ मानते है। सपने में कुत्ता काटते है तो भविष्य में आप के परिवार या सागा सबंधी में कोई दुर्घना होने वाली है या कोई रिस्तेदार दुविधा में फंस ने वाले है। या तो आर्थिक समस्या से परेशां हो शकते है ऐसा भी सुना है।

कुत्ते की आवाज (Kutte Ki Awaaz)

अगर आप गहरी निंद में है और कोई अच्छा सपना देख रहे है। इसी समय आप को जोर जोर से कुत्ते की भोकने की आवाज आये तो आप का सुंदरसा सपना टूट जायेगा और आप को अनहोनी होने का खतरा बढ़ जायेगा। हम आप को डरा नहीं रहे है। ऐसा कई बार हमने अपने कई दोस्त से सुना है। अगर आप ने भी कई बार ऐसे सपने देखे होंगे।

कुत्ते के काटने पर क्या करें (Kutte Ke Katne Par Kya Kare)

कुत्ते के काटने पर गहरा घाव हो जाने से डरना नहीं है आप को इन घाव में से जो खून निकलता है इन्हे रू (कॉटन) की मदद से घाव को अच्छे से साफ करे और बहता हुआ खून को बंध करें। कुत्ते के घाव के संक्रमण से बचने के लिए आप एंटीसेप्टिक घोल से अच्छे से साफ करें और इस घाव की ऊपर आप एंटीबायोटिक मरहम अच्छे से लगा दे। बाद में आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाए और जिस जगह कुत्ते ने कटा है यह घाव डॉक्टर को दिखा के डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई का इलाज करें।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment