हमारे देश भारत में किसान कई फसल विविध मौसम में अपनी खेत में उगते है। पर यह फसल कोई ना कोई मौसम में एक बार ही लगाई जाती है और इन फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जाता है। पर आज हम जीस फसल की बात करने जा रहे है उस फसल को किसान साल भर में चार बार खेत में उगा सकते है और कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर के अधिक मुनाफा कमा सकता है।
हम जीस फसल की बात करने जा रहे है और आप सभी किसान उस फसल के नाम जानने के लिया बहुत उतावले हो रहे है उस फसल का नाम है अगेती मूली की खेती कैसे की जाती है (Ageti Muli Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai) जो किसान बुवाई के बात केवल 35 से 45 दिन में अच्छे से पक जाते है और इन की बाजारी मांग साल भर मार्केट में बनी रहती है इस लिया इन की खेती कर के किसान अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
मूली की फसल कम सिंचाई में अच्छे से विकास कर लेती है और 35 दिन में अच्छे से खुदाई के लिया तैयार हो जाती है। जब मूली की फसल में कीट का प्रकोप दिखाई दे तब योग्य दवाई का छिड़काव कर के फसल को इन कीट से मुक्त करे ताकि मूली की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त हो शेक और अच्छे दाम पर मंडी में बेच के अधिक कमाई कर सके।
अगर किसान ने मूली की खेती 10 से 15 बीघे जमीन में करदी और इन के बाजारी भाव कम से कम 20 रूपए एक किलोग्राम के मिल गई तब भी किसान को लाखो रुपए की कमाई हो सकती है।
मूली की खेती कैसे की जाती है
मूली की खेती करने के लिए पहले आप खेत को अच्छे से दो से तीन बार गहरी जुताई करे बाद में आखरी जुताई से पहले गोबर की खाद मिट्टी में अच्छे से मिला के पाटा चलाकर जमीन को समतल करे और लेबर से मूली के बीज की बुवाई करे तो सब से अच्छी मानी जाती है। बुवाई के बाद यह फसल 35 दिन के अंदर मिट्टी की भीतर मूली का ग्रोथ अच्छे से हो जाता है और इन के बाद आप इन की खुदाई कर के इन को पास की मार्केट में अच्छे भाव में बेच के अधिक कमाई कर कहते है।
अन्य भी पढ़े :
- सुपारी की खेती कर के किसान कर शकता है लाखो रुपए का मुनाफा जाने पूरी जानकारी
- कुंदरू की उन्नत किस्में कौन सी है? इन की खेती में एक साल महेनत और 4 साल तक लाखो रुपए की कमाई
- मसूर की यह टॉप 6 किस्में से बंपर उत्पादन प्राप्त होता है और अधिक कमाई होती है
- सरसों की फसल में पहेली सिंचाई कब करे ताकि 18 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त हो शके
- गेहूं की यह उन्नत किस्में 120 दिन में पक के तैयार हो जाती है और उत्पादन में तहल का मचा देती है।
- गेहूं की फसल में पहली सिंचाई कब और खाद की कितनी मात्रा देनी चाहिए
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को अगेती मूली की खेती कैसे की जाती है (Ageti Muli Ki Kheti Kaise Ki Jaati Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।