बाहुबली गन्ने की उन्नत किस्म (Bahubali Ganne Ki Unnat Kisme) : किसान का कहना है की पारंपरिक खेती से अधिक कमाई नहीं होती है। पर हमारे देश के कई ऐसे भी किसान है जो उन्नत तकनीक से खेती करते है और बाजार में जीस फसल के उत्पादन की मांग अधिक है उस फसल के उन्नत बीज (उन्नत वैरायटी के बीज) का चुनाव कर के इन फसल में योग्य समय खाद और सिंचाई के साथ अच्छे से देखभाल कर के अच्छा उत्पादन के साथ अधिक कमाई करते है।
बाहुबली गन्ने की उन्नत किस्म की खेती एक एकड़ से ताबडतोब उत्पादन प्राप्त कर शकते है। गन्ने की इस उन्नत प्रजाति के एक गन्ने का वजन 5 किलोग्राम तक का होता है। और एक एकड़ में इस बाहुबली गन्ने की किस्म की खेती की है तो अच्छे से देखभाल करें तो 115 से 120 टन तक का उत्पादन प्राप्त हो शकता है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से गन्ने की बाहुबली किस्म के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहें।
हमारे देश भारत के महाराष्ट्र राज्य में बाहुबली गन्ने की किस्म के बीज की बुवाई अधिक विस्तार में किसान करते है। और महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर जिले में इस गन्ने की किस्म से अधिक उत्पादन भी किसान प्राप्त करते है। गन्ने की एक एकड़ से तीन लाख की शुद्ध कमाई होती है। महाराष्ट्र में एक टन गन्ने का भाव 3407 रुपए तक रहते है।
किसान ने मात्र 8 एकड़ में गन्ने की खेती की और एक एकड़ से 120 टन तक का उत्पादन प्राप्त किया। किसान ने गन्ने की रेकॉर्ड तोड़ उत्पादन प्राप्त किया इन की महेनत देख के अन्य किसान भाई ने भी गन्ने की इस बाहुबली किस्म की खेती करना शुरू किया वे भी अच्छा उत्पादन के साथ बंपर कमाई कर रहे है।
गन्ने की खेती कैसे करें
गन्ने की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए पहले खेत की अच्छे से गहरी जुताई करें। बाद में एक हेक्टर के हिसाब से 13 से 15 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले। इन के अलावा आप रासायनिक खाद भी दे शकते है। इन के बाद इन खाद को मिट्टी में अच्छे से मिला दे बाद में आप गन्ने की 86032 फाउंडेशन प्रजाति का गन्ना एक आंख विधि से 1.5 फिट के अंतर में लगा दे। इन के बाद आप रासायनिक उर्वरक, बातोसाइड, कीटनाशक इन का भी इस्तेमाल कर शकते है।
इस के एक गन्ने का वजन कितना होता है?
गन्ने की इस किस्म की खेती किसान एक एकड़ में करते है तो उत्पादन 110 से 120 टन तक का प्राप्त होता है। और इन के पूर्ण रूप से विकसित गन्ने में 50 से 55 पोर या गांठ होती है। इन से आप अनुमान लगा शकते है की इस गन्ने की लंबाई कितनी होगी। और एक गन्ने का वजन 4.5 से लेकर 5 किलोग्राम तक का होता है।
गन्ने की इस प्रकार उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप को गन्ने की फसल की अच्छे से देखभाल करनी है और एक एकड़ के हिसाब से तुड़ाई, खाद और अन्य खर्च 1.10 लाख तक का लगता है। फिर भी लागत कम कर के बाद गन्ने की एक टन का 3410 रुपए मिलता है और एक एकड़ में से तीन लाख की कमाई हो शक्ति है। किसान के पास अगर 9 से 10 एकड़ जमीन भी है तो एक सीजन में लाखो रुपए की कमाई कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- आम के पेड़ पर फूल आने के बाद देखभाल इस प्रकार से करें उत्पादन बंपरमिलेगा
- मार्च महीने में यह सब्जी लगाए ताकि उत्पादन के साथ कमाई भी अच्छी हो शके
- गन्ने की टॉप 5 प्रजाति और गन्ने की बिजाई करने की खास तकनीक जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बाहुबली गन्ने की उन्नत किस्म (Bahubali Ganne Ki Unnat Kisme) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।