बकरी पालन की शुरुआत कब करे? (Bakri Palan Ki Shuruaat Kab Kare) : हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है और हमारे किसान बंधु खेती के साथ साथ पशुपालन भी करते है और पशुपालन कर के किसान अपनी आई में अधिक इनकम कर रहे है। आज के इस आर्टिकल में हम आप को एक ऐसा ही व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे है।
अगर आप एक किसान है और कोई ऐसा व्यवसाय के बारे में सोच रहे है की हर महीने अच्छी कमाई कैसे करे तो आप सही आर्टिकल पर है। इस पोस्ट में हम बकरी पालन (Goat Farming) व्यवसाय के बारे में बहुत कुछ बताने जा रहे हैं। और इस व्यवसाय में किसान भी भर भर के लाभ भी होगा। इस व्यवसाय में केंद्र सरकार और कई राज्य सरकार आप को सब्सिडी देती है और आप इस से बड़ी आसानी से अपनी कमाई को दुगनी कर सकते है।
बकरी पालन की शुरुआत कब करे? (Bakri Palan Ki Shuruaat Kab Kare)
Goat Farming Business in Hindi : बकरी पालन की शुरुआत आप किसी भी समय और किसी भी महीने में शुरू कर शकते है। यह बिजनेस शुरू कर के आप बकरी के दूध और मास इन के अतरिक इन के गोबर को खेत में खाद के रूप में इस्तेमाल कर के किसी भी फसल का उत्पादन भी बढ़ा शकते है।
बकरी पालन के लिया कितनी मिलती है सब्सिडी?
अगर किसी को यह बकरी पालन शुरू करना है और आप के पास पैसा नहीं है तब भी आप को परेशान नहीं होना है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिया केंद्र सरकार 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। और कई राज्य की राज्य सरकार भी 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है। इन में से एक हरियाणा राज्य है। बकरी पालन के लिया आप नाबार्ड (NABARD) से लोन भी ले सकते है।
बकरी पालन कर के होने वाला लाभ
बकरी पालन कर के किसान को बहुत लाभ होता है। जैसे की बकरी को कम चारे की जरूरत होती है। एक दिन में 2 से 3 किलोग्राम चारे की जरूरत होती है। इन के दूध और मास बेंच के दोगुना कमाई कर सकते है। कई बड़े त्यौहारों जैसे की बकरी ईद आता है तब इन की मांग बढ़ जाती है। अगर आप ने 20 बकरी फार्म शुरू किया है तो आप एक साल में 240000 रुपए तक की कमाई कर सकते है। और बकरे से 1,98,000 रुपए तक की कमाई होगी। इन दो ने से 4,38,000 तक की कमाई होगी। इन के अलावा इन के दूध बेच के और इन के गोबर को भी बेच के कमाई होगी। बकरी के दूध की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है कई बार डॉक्टर भी बकरी के दूध का सेवन करने की सलाह देते है।
बकरी पालन की शुरुआत कैसे करे?
बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिया लागत की बात करे तो वे आप के बकरी की संख्या पर निर्भर रहता है। आप जितनी ज्यादा बकरी पालन करेंगे उतनी लागत ज्यादा होगी और जो आप कम बकरी को पालेंगे तो कम खर्च भी होगा। बकरी का वजन 25 किलोग्राम है तो इस बकरी की किमल 7500 रुपए तक की होती है। और 30 किलोग्राम बकरे (मेल) की कीमत 7500 रुपए तक की होती है। इन के एक यूनिट में बकरिया की संख्या 50 की और बकरे की संख्या 2 आती है। इन में 50 बकरिया की कीमत 3,75,000 रुपए और 2 बकरे की कीमत 15,000 और एक यूनिट की बात करे तो 3,90,000 रुपए तक की लागत (खर्च) होता है।
बकरी पालन में होनेवाला खर्च
बकरी पालन शुरू करने के लिया आप को शेड तैयार करना होगा और इस शेड बनाने के लिया आप को एक वर्ग फिट के 100 रुपए तक का खर्च होगा। इन के अलावा बिजली और पानी का खर्च भी एक साल का 3000 से 4000 तक का लगता है। अगर आप ने एक यूनिट बकरी फार्म शुरू किया है तो इन को चारे किलाने के लिया एक साल में 20,000 रुपए तक का खर्च आता है। और बात करे तो आप ने इन का बीमा करना है तो कुल लागत का 5 प्रतिशत खर्च लगता है।
अन्य भी पढ़े :
- प्याज को कई दिनों तक स्टोर करना है और खराब होने से बचाना है तो यह तरीका है बेस्ट
- किसान सहजता से यह पीएम कुसुम योजना सोलर पंप का ऑनलाइन आवेदन कर शकता है।
- महिंद्रा लाया CNG ट्रैक्टर, डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले प्रति घंटे होगी इतने रुपये की बचत!
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बकरी पालन की शुरुआत कब करे? (Bakri Palan Ki Shuruaat Kab Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।