हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है और खेती में किसान कम समय में और कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शेक और विविध कृषि यंत्र किसान खरीद सके इस लिया कई सारी योजना सरकार चला रही है। बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023 (Bihar Agricultural Machinery Subsidy 2023) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।
यह कृषि यंत्र अधिक से अधिक किसान खरीद सके इस लिया सरकार इन कृषि यंत्र खरीदने के लिया बहुत बड़ी सब्सिडी (Benefit of subsidy on agricultural equipment) भी किसान को से रही है। यह योजना में बिहार राज्य सरकार ने कुछ बदलाव भी किया है। इस का मुख्य कारण यही है की राज्य के अधिक से अधिक छोटे और बड़े दोनो किसान इस योजना का लाभ उठा सके और नई कृषि यंत्र खरीद सके। हमारे देश के बिहार राज्य सरकार ने इस साल कृषि यंत्र और कृषि उपकरणों पर भरी सब्सिडी यानी के 119 करोड़ रुपए की योजना की अनुमति दे दी है।
यह योजना में कितने कृषि यंत्र और उपकरण है।
इस साल राज्य सरकार ने यह योजना के अंतर्गत 21 नई खेती के यंत्र और उपकरण को भी सामिल किया है। इसी लिया तो इस साल इन कृषि यंत्र की संख्या 108 हो गई है। इस लिए अब के बाद बिहार राज्य के किसान 108 विविध कृषि यंत्र और उपकरण खरीदे के लिया बहुत बड़ी सब्सिडी का लाभ उठा सकते है। इस विषय पर बिहार राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्बजित ने ए भी कहा की हमारे राज्य की कृषि (खेती) और किसान का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस के कारण कृषि विभाग की तरफ से विविध आधुनिक तरीके और जलवायु के अनुरूप खेतीबाड़ी को बढ़ावा दिया है।
किसान को कृषि यंत्र खरीदने के लिया कितनी सब्सिडी मिलेगी।
किसान को नई कृषि यंत्र और कृषि के उपकरण खरीदने के लिया कृषि मंत्री ने यह घोसना की है की हमारे राज्य बिहार के छोटे किसान और बेड किसान जैसे की श्रीमत और गरीब दोनो किसान और पिछड़े वर्ग के किसान जैसे की दलित किसान बंधु के लिए कृषि में उपयोगी कृषि यंत्र और उपकरण पर विविध सब्सिडी अनुदान किया जाएगा। और छोटे कृषि यंत्र जैसे की खुरपी, हसुआ, कुदाल आदि कृषि उपकरणों पर 80% तक की सब्सिडी दी जाएगी इस राज्य में चाय की खेती को ज्यादा महत्व दिया जाता है और चाय के नई उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसी लिए राज्य सरकार ने इस साल नई 21 कृषि यंत्र और कृषि के उपकरण को इस योजना में सामिल।किया है।
बिहार राज्य के कई किसान बहुत पिछड़े वर्ग से भी है। और इन सभी किसान की आर्थिक परिस्थिति कमजोर है। इस में अनुसूचित जाति और जनजाति दोनो वर्ग के किसान को आर्थिक परिस्थिति एक समान है। इस लिए कृषि यंत्रीकरण योजना में को किसान पिछड़े वर्ग के है जैसे की अनुसूचित जाति, और जनजाति के दोनो किसान को एक समान सब्सिडी की जाती है। इस राज्य बिहार के गरीब किसान और श्रीमंत किसान दोनो को सब्सिडी दी जाती है। और यह दोनो वर्ग के किसान यह योजना का फायदा उठा सकता है।
बिहार राज्य के किसान को यह कृषि योजना का लाभ लेने के लिए अब के बाद एल.पी.सी (LPC) बनाने में जो दिकत होती थी उसे भी दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 20,000 रुपए तक की सब्सिडी वाले खेती के यंत्र पर इसकी अनिवार्यता बंध कर दी है। अब के बाद 20,000 रुपए के सब्सिडी वाले खेती के यंत्र के लिए किसान बंधु को तीन वर्ष पुरानी रसीद के आधार पर यह योजना का लाभ मिलेगा। इस का एक और कारण है। इन में बिहार राज्य के छोटे किसान को एल. पी. सी. बनाने में सक्षम नहीं है पाते इन सभी किसान बंधु को भी यह योजना का भरपूर फायदा या लाभ होगा।
यह कृषि यंत्र योजना में किसान को आवेदन करने के लिए और बिचोलियो को खत्म करने के लिए इस का ऑनलाईन लॉटरी की मदद से लाभार्थी किसान बंधु का चयन कर कहते है। इस प्रकार आवेदन करने से किसान का शोषण नहीं होता है।
यह योजना का लाभ लेने के लिए किन दताबेजी की जरूरत पड़ेगी।
इस कृषि यंत्रीकरण योजना का ऑनलाईन आवेदन करने के लिए किसान बंधु को कुछ इस प्रकार के दस्तावेजी की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार के है। इन्हे ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने साथ ही रखे।
लाभार्थी किसान का आधार कार्ड
आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
परपोर्ट साईज के फोटो
लाभार्थी का बैंक खाता बुक
जो कृषि यंत्र करीदे इन को रसीद
इस कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन कैसे कर सकते है।
अगर आप भी बिहार राज्य के मूल निवासी किसान है। तो आप भी यह योजना कृषि यंत्रीकरण योजना में कृषि यंत्र की खरीदी पर बहुत बड़ी सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर कहते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है। बिहार राज्य की सरकार की तरफ से किसान के हित में विविध समय पर विविध कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करने के लिए किसान बंधु को अवकारा जाता है। इस योजना का ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आप बिहार राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाए और इस पर आप ऑनलाइन आवेदन कर कहते है।
अन्य भी पढ़े :
- खेती की मशीनें अब 50 प्रतिशत से भी कम कीमत में मिलेगी
- चकोरी की खेती कब और कैसे करें
- घर पर सब्जियां उगाने पर मिल रहे है 25,000 की सब्सिडी अभी करे आवेदन
- काले टमाटर की खेती किसान को कर देगी धनवान
- अनार की बागबानी इस तरीके से करेंगे तो नोट गिन गिन के थक जाएगे
- भारत के किस राज्य में पिस्ता की खेती होती है
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023 (Bihar Agricultural Machinery Subsidy 2023) के बारे में बहुत अच्छे से बताया है और यह आर्टिकल आप को कृषि यंत्र खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने में बहुत हेल्प फूल होगा, यह आर्टिकल आप को बहुत पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है।
हमारी यह वेबसाईट ikhedutputra.com आप को हर
हमेश खेती से जुड़ी ख़बरें और किसान के हित में जो सरकार की तरफ से को भी योजना चलाई जा रही है और खेती के नई तौर तरीके के बारे में अपडेट रखेगी इस लिया आप हमारे इस ब्लॉग आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे।
यह आर्टिकल आप अपने मित्रो और किसान बंधू को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।