हमारी सरकार की तरफ से किसान और अन्य लोगो के लिए विविध योजना चलाई जा रही है। इन में से एक योजना ए भी है छत पर बागवानी योजना छत पर बागवानी कैसे की जाती है (Chhat Par Bagwani Kaise Ki Jati Hai) इन के बारे में अधिक जानकारी के साथ इस योजना का लाभ लेनेके लिए कैसे आवेदन करे इन सभी बातो पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।
इस योजना में आप अपने घर की छत पर गमले में तरह तरह की सब्जियां एवं औषधीय पौधे और फल बागवानी करने पर सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी अनुदान किया जाता है। यह करने से आप की छत पर खाली जग्य का भी उपयोग हो जाएगा और इन की वजे से आप को अच्छी और ताजी सब्जियां भी मिलेगी और इस सब्जी का सेवन करने से आप की सेहद भी अच्छी रहेगी। और कुछ रुपए की भी बचत हो जाएगी। और एक बात यह है की इस प्रकार घर की छत पर सब्जिया उगने (What is Rooftop Gardening Scheme) के लिए राज्य सरकार भी आप को 25,000 रुपए तक का सब्सिडी लाभ भी मिल रहा है।
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana मुख्य रूप से जो बड़े बड़े शहर में जो लोग रहते है इन को ताजा और अच्छी सब्जी मिल शके इस लिए सरकार की तरफ से चलाई जाती है। यह योजना में सरकार 25,000 रुपए भी लाभार्थी को प्रदान करेंगे और लाभार्थी अपनी मनपसंद सब्जियां गमले में बड़ी आसानी से उगा शकते है और ताजा सब्जियां और फल एवं विविध औषोधिक पौधे ऊगा शकता है। इसी लिए राज्य सरकार कई लोगो को प्रोत्साहीत कर रही है।
छत पर बागवानी योजना में सामग्री क्या क्या मिलती है
किसान और अन्य लोगो को अपनी घर की छत पर विविध सब्जिया, फल, और औषोधिक पौधे उगाने के लिए इस प्रकार की सामग्री सरकार की तरफ से मिल रही है जैसे की तीन पोर्टेबल, दो खुरपी, एक हैंड स्पेयर, फार्मिंग सिस्टम, चार ऑर्गनिक किट, दस फ्रूट बैंक, पंदर प्लास्टिक पोंट, सौ सब्ज़ी के पौधे, फल के पौधे, औषोधिक पौधे इन से भी कई सामग्री मिलेगी और इन से भी बड़ी बात ये है की समय समय पर आप को मार्गदर्शक देने के लिए कंपनी जांच करने भी आएगी और इस प्रोजेक्ट में आप को कोई भी परेशानी या दिकत आए तो आप को साला चुचान भी दी जाएगी।
यह योजना का लाभ कौन कौन उठा शकते है
यह छत पर बागवानी योजना बिहार राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ शहेर में रहने वाला हर लोग उठा शकता है जैसे की पटना, फुलवारी, दानापुर, संपतचक इन सभी शहर में रहने वाले लोग इस छत पर बागवानी योजना का लाभ उठा शकते है।
यह योजना में आप को सब्जियां के पौधे, जैसे की बैंगन, टमाटर, गाजर, मूली, पत्तागोभी, मिर्च, आदि सब्जी वर्गी पौधे उगा शकते है और फल के पौधे की बात करे तो अनार, आम, पपैया, नींबू , और औषिधिक पौधे की बात करे तो करी पता, अलशी, अश्वगंधा, वासका आदि पौधे को बड़ी आसानी से उगा शकते है।
इस योजना के आवेदन के लिए क्या क्या डोक्युमेंट (दस्तावेज) की जरूरत पड़ेगी
इस योजना बिहार छत पर बागवानी योजना का फायदा लेने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस आवेदन करने के लिए लाभार्थी को कुछ इस प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाई नंबर
- ई मेल आईडी
- पासपोर्ट साईज के फोटो
- नगर पालिका की रसीद
- बैंक पासबुक की जेरोक्स
- घर का बिजली बिल
- छत का खली फोटो
इन से अधिक जानकारी के लिए आप अपने तालुका में कृषि विभाग का संपर्क करे या रूबरू मुलाकात करे
इस योजना का लाभ लेने के लिए यहां करे आवेदन
छत पर बागवानी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्त भी राखी है। जीस किसी को यह योजना का फायदा उठा ना है इन को खुद का फ्लेट या अपार्टमेंट होना चाहिए। और खुद का माकन होने के साथ साथ 300 फिट या इन से अधिक जग्या खली भी होनी चाहिए। अगर आप किसी के फ्लैट में रहते है तो आप को फ्लैट या अपार्टमेंट पंजीकृत सोसायटी से अनुमति प्रमाण पत्र लेना होगा। यह सब हो जाने के बाद ही आप इस योजना का लाभ ले शकते है
यह छत पर बागवानी योजना का लाभ लेने के लिए आप को पहले तो बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाईट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। इस योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी आस पास की कृषि विभाग का संपर्क करे।
अन्य भी जरूर पढ़े :
- काले टमाटर की खेती किसान को कर देगी धनवान
- अनार की बागबानी इस तरीके से करेंगे तो नोट गिन गिन के थक जाएगे
- भारत के किस राज्य में पिस्ता की खेती होती है
- अनानास की खेती कर के किसान कम समय में लखपति बन शकता है
- किसान को कम समय में लाखो रुपए की कमाई करनी है तो इस उन्नत फसल की खेती करना शुरू कर दे
- चने की खेती से अधिक उपज के लिए किसान रखे इन बातो का ध्यान।
आज का यह आर्टिकल आप को छत पर बागवानी योजना छत पर बागवानी कैसे की जाती है (Chhat Par Bagwani Kaise Ki Jati Hai) इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी है। और यह आर्टिकल आप को What is Rooftop Gardening Scheme के आवेदन के लिए बहुत हेल्प करेंगे।
हमारा यह आर्टिकल आप को बेहद पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है और यह आर्टिकल आप अपने मित्रो और किसान बंधू को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com रोजाना किसान को विविध फसल के बारे में और कई बागवानी के बारेमे और सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध किसान के हित में जो भी योजना है इन के बारे में भी अधिक जानकारी दी जाती है। हमारे इस वेबसाईट को सब्सक्राब करे ताकि रोजाना आप को खेती से जुडी बातो की जानकारी एवं नई किस्में और तोर तरीके के बारे में जानकारी मिलती रहे और इन से आप को खेती में सरलता और अधिक उत्पादन मिलता रहे। इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।