कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2024 (Cold Storage Subsidy 2024) : सरकार कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए 1.40 करोड़ तक का अनुदान देती है। इस में इकाई लागत का 8 हजार रूपए एक मेट्रिक टन के हिसाब से और अधिकतम 5 हजार मेट्रिक टन की इकाई लागत है तो 35 प्रतिशत या तो ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ 40 लाख तक का अनुदान दिया जाता है।
कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी के लिए आप 4 अक्टूबर तक आवेदन कर शकते है। देश में जल्द ख़राब होने वाले फल और फसल की नुकसानी से बचने के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाता है। और इस कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए सरकार भी भारी सब्सिडी प्रदान करती है। और इस साल भी कई इच्छुक लोगोने कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने की मांग की है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2024 (Cold Storage Subsidy 2024) और इन में मिलने वाली सब्सिडी कितनी प्रतिशत है इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे धन्यवाद
कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2024 (Cold Storage Subsidy 2024)
हमारे देश के राजस्थान राज्य में सरकार कई सारी योजना चला रही है और नई योजन की शुरुआत भी कर रही है इन में से एक यह कोल्ड स्टोरेज योजना भी सामिल है। इस योजना से लोगो को उद्योग के लिए बढ़ावा दे रही है। इस योजना में कृषि समूह ने कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए 1 करोड़ से भी ज्यादा अनुदान देनी की घोसना की है। इन योजना में कृषि और उद्यानिकी विभागने बताया की अब राज्य सरकार द्वारा कृषक उद्यमी या तो कृषक समूह को कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ 40 लाख रूपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
इस कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए जो सब्सिडी मिलती है इन का लाभ लाभार्थी को लेना है तो जिले के उद्यानिकी विभाग कार्यालय में 4 अक्टूबर से पहले आवेदन करना है। और इस का लाभ उठा शकते है।
कोल्ड स्टोरेज अनुदान राशि कितनी मिलेंगी (cold storage subsidy scheme)
19 सितंबर के दिन कृषि भवन राजस्थान हॉर्टिकल्चर डवलपमेन्ट बैठक में यह भी जानकारी दी गई है की कोल्ड स्टोरेज पर राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन योजनान्तर्गत 250 मिट्रिक टन से लेकर अधिकतम 5 हजार मिट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अनुदान दिया जाएगा इस में कोल्ड स्टोरेज बनाने पर इकाई लागत का 8 हजार एक मेट्रिक टन और अधिकतम 5 हजार मेट्रिक टन के लिए इकाई लागत 35 प्रतिशत यानि के 1 करोड़ 40 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा
अन्य भी पढ़े :
- मांस मटन से भी है ताकतवर यह सब्जी इन के फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2024 में 60 प्रतिशत की सब्सिडी ऐसे करे आवेदन
- खेत में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार दे रही है भारी सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2024 (Cold Storage Subsidy 2024) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।