धान की टॉप 3 वैरायटी (Dhan Ki Top 3 Variety) : हमारे देश भारत के अलावा पुरे विश्व के देशो में भी धान की किसान बड़े स्तर पर करते है। खाद्य फसल में धान का एक महत्वपूर्ण स्थान है। पूरी दुनिया में खाने के शौकीन लोग सुगंधित बासमती चावल को बहुत पसंद करते है। खुशबूदार बासमती चावल की मांग बाजार में सब से अधिक है इस लिए इन की खेती कर के किसान अधिक कमाई कर के बंपर मुनाफा करते है। इस सुगंधित बासमती चावल की मांग हर साल 25 से 30 प्रतिशत अधिक हो रही है।
अगर आप एक किसान है और खरीफ मौसम में धान की खेती करते है तो आप को इस सुगंधित बासमती चावल के बारें में कुछ जानकारी प्राप्त कर के इस की खेती करनी चाहिए। और इन से आप को बहुत अच्छा उत्पादन और अधिक मात्रा में कमाई होगी। इन की उन्नत किस्म कई सारी है इन के बारे में भी थोड़ी जानकारी प्राप्त करनी बेहद जरूरी है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम धान की टॉप 3 वैरायटी (Dhan Ki Top 3 Variety) और इन की खासियत क्या है इन के बारे में जानेंगे और अच्छे से समझेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
धान की टॉप 3 वैरायटी (Dhan Ki Top 3 Variety)
धान की खेती हमारे देश में उतर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलगाना, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात आदि राज्य में किसान बड़े पैमाने में करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक कमाई करते है। धान की भी अलग अलग विस्तार के लिए अधिक उत्पादन देने वाली कई किस्म कृषि कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार की है। इन में से सुगंधित बासमती चावल की कुछ उन्नत किस्म के नाम कुछ इस प्रकार के है। जैसे की बासमती 370 किस्म, पूसा बासमती 1121 किस्म, कस्तूरी किस्म इन के आलावा भी धान की उन्नत किस्म मौजूद है।
बासमती 370 किस्म : बासमती चावल 370 किस्म की वजह से भारत बासमती उत्पादन में सब से आगे है। खुश्बूदार चावल की इस उन्नत किस्म के दाने की लंबाई 6 से लेकर 7 मिलीमीटर के होते है और इन की चौड़ाई 1.7 मिलीमीटर तक की होती है। इस किस्म की बुवाई के बाद 135 से लेकर 145 दिन में फसल अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। और उत्पादन की बात करेंग तो एक हैक्टर से 28 से 30 क्विंटल तक का प्राप्त होता है।
खरीफ मौसम में धान की उन्नत किस्म की बुवाई 15 मई से शुरू हो जाती है और 15 जुलाई तक सभी किसान धान की उन्नत किस्म अपने खेत में लगा देते है। इन की खेती आप सीधे बीज लगा के और धान की नर्सरी से लगा शकते है। पर बुवाई से पहले किसान को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की जो अपने विस्तार में अच्छे से होती है उसी धान की उन्नत किस्म लगा के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है।
पूसा बासमती 1121 किस्म : धान की यह उन्नत किस्म की बुवाई सभी राज्य में किसान कर शकते है। और सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होने से धान की यह किस्म अधिक उत्पादन देती है। धान की यह उन्नत किस्म अगेती है और बुवाई के बाद 140 से लेकर 145 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन के दाने साईज में लंबे और पतले होते है जो खाने में बड़ा स्वादिष्ट होते है। और उत्पादन की बात करें तो एक हैक्टर से 40 से लेकर 45 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है।
कस्तूरी किस्म : कस्तूरी बासमती चावल अपने पौष्टिक गुणों के कारण बहुत ही लोकप्रिय है। इन के दाने छोटे आकर के होते है पर अपनी मीठे और सुगंध के कारण इन की मांग बाजार में सदा बनी रहती है और इन के भाव भी अधिक रहते है। इन में अन्य चावल की तुलना में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। इन के अलावा इस में घुलनशील फायबर और कार्बोहाइड्रेट होता है। इन के बाजारी भाव 60 से लेकर 90 रूपए तक एक किलोग्राम के रहते है।
चावल की इस किस्म की खेती पुरे भारत में किसी भी विस्तार में की जा शक्ति है। यह किस्म की बुवाई के बाद 115 से लेकर 120 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन की खासियत यह है की इस में ब्लाइट रोग प्रतिरोधी है और एक हैक्टर जमीन में से 35 से 40 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
अन्य भी पढ़े :
- मक्का की यह उन्नत किस्म की खेती कर के किसान होंगे मालामाल
- यहां जाने मनरेगा योजना में मजदूरी कितनी बढ़ाई गई है। और सभी ज़िले की लिस्ट
- Seed Drill Subsidy Scheme : किसान को बीज बोने की मशीन पर मिल रही है सब्सिडी।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को धान की टॉप 3 वैरायटी (Dhan Ki Top 3 Variety) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।