खेतों में चूहों के नियंत्रण के लिये भोजन का प्रपंच कैसे तैयार किया जाता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Gehu Ki Fasal Me Chuhe Ka Niyantran Kis Prakar Kare

गेहूं की फसल में चूहों का नियंत्रण किस प्रकार करे (Gehu Ki Fasal Me Chuhe Ka Niyantran Kis Prakar Kare) : गेहूं की फसल में किसान भाई को चूहों बहुत परेशान करते है। और यह प्रश्न सामान्य है खेतों में गेहूं की बालियाँ निकलकर दाना बनने वाली स्थिति में आये तब चूहों का प्रकोप शुरू हो जाता है। और यह चूहे फसल में बहुत नुकशान करते है। इन का इलाज करना बेहद जरुरी है। जहरीला चारा बनाकर उसके उपयोग करने से चूहा का नियंत्रण कर शकते है और फसल में जो नुकशान होता है इन का भी बचाब कर शकते है।

गेहूं की फसल में चूहों का नियंत्रण किस प्रकार करे (Gehu Ki Fasal Me Chuhe Ka Niyantran Kis Prakar Kare)

किसान गेहूं की फसक में चूहों का नियंत्रण कर के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है। और इन का प्रकोप गेहूं की फसल में बहुत दिखाई देते है जनवरी महीने में या फरवरी महीने में दिखाई देते है। इन का नियंत्रण करना चाहिए नहीं तो गेहूं की फसल में उत्पादन कम प्राप्त होता है।

चूहा क्या है?

किसान भाई चूहा एक स्तनधारी प्राणी है। यह साधारणत सभी देशों देखने को मिलता है। विशेषकर चूहा उष्ण देशों में पाया जाता है। यह कपड़ा, सूटकेश और खादी को काटकर बहुत हानि पहुँचाता है। शरीर बालों से आवृत एवं सिर, गर्दन, धड़ तथा पूँछ में विभक्त होता है। ऊपरी एवं निचली ओठ से घिरा रहता है। सिर में एक जोड़ा नेत्र, दो बाह्यकर्ण, धड़ में दो जोड़े पैर तथा स्तन होते हैं।

Gehu Ki Fasal Me Chuhe Ka Niyantran Kis Prakar Kare

खेतों में जगह-जगह चूहों के बिलों का सर्वेक्षण करें।

किसान भाई खेत में चूहों के बिलों का सर्वेक्षण करना बेहद जरूरी है। क्योंकि गेहूं में जब डुडीयू आती है, तब चुहोका प्रकोप बहुत बढ़ जाता है। इसलिए चूहों का बिलों को ढूढना बहुत जरूरी है। जब बिलों का पता चल जाता है तब बिल के पास चूहे भगानेकी दवाई मूक सके। इस तरह हमारा काम आसान हो जाता है।और चूहे भी जल्दी से भाग जाते है।

चूहे भगानेकी दवाई कैसे बनाएं?

किसान भाई जहरीले चारे के लिये 1 किलो आटा अथवा फूले हुए गेहूं के दाने, 25 मि.ली. खाने का तेल, 25 ग्राम जिंक फास्फाईड को मिलाकर लकड़ी के चम्मच से चलाकर अच्छी तरह से मिलाये और पानी डालकर गोलियां तैयार कर लें।

सर्वप्रथम सादे आटे की गोलियां बनाकर सक्रिय बिलों के पास रखें एक या दो दिनों में अधिक चूहे सक्रिय हो जायेंगे। तीसरे दिन जहरीली गोलियों का प्रयोग करें तथा फसल के दुश्मन चूहों को निपटा दें। मरे हुए चूहों को खेत में गाड़ दें ताकि पालतू कुत्ता या बिल्ली उसे ना खा सकें। वरना दूसरे जानवर को भी हानि पोहोसेगी।

इचितरः से काम करेगे तो जलदीसे आप के खेतमें से चूहे भाग जायेंगे। और आपकी फसल को कोई नुकसान नहीं आएगा और आपको असा मुनाफा मिलेगा।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं की फसल में चूहों का नियंत्रण किस प्रकार करे (Gehu Ki Fasal Me Chuhe Ka Niyantran Kis Prakar Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment