गेहूं में कल्ले की मात्रा कैसे बढ़ाए? (Gehu Me Kalle Ki Matra Kaise Badhaye) : किसान इस समय कई सारी फसल के उन्नत किस्में के बीज की बुवाई करते है। और अच्छा उत्पादन के साथ अच्छी कमाई भी करते है। पर कई किसान भाई ऐसे भी है जो प्रसिद्ध वैराइटी के बीज तो लेते है और सही समय पर मुख्य खेत में बुवाई भी करते है। फिर भी उत्पादन कम प्राप्त होता है पर आज के इस आर्टिकल में हम जो खाद की बात करने जा रहे है उस खाद से गेहूं की फसल में अधिक मात्रा में कल्ले निकलेंगे और अधिक उत्पादन भी होगा।
किसान कोई बी फसल की बुवाई करे या कोई बागवानी करे पर अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए इन फसल को मुख्य 17 पोषक तत्व की जरूरत होती है। इन में से मुख्य पोषक तत्व नाट्रोजन, फास्फोरस, और पोटाश इन के अलावा गौण पोषक तत्व में कैल्शियम, मैग्नेशियम, और सल्फर इन के आंतरिक सूक्षम पोषक तत्व में जिंक, लोहा, बोरोन, ताम्बू, मॉलीब्लेड्स, मेगनीज, कार्बन, नाइट्रोजन, हाईड्रोजन, ऑक्सीजन इस प्रकार के पोषक तत्व की जरूरत होती है।
गेहूं की फसल में मुख्य पोषक तत्व में से नाट्रोजन, फास्फोरस,और पोटाश की अधिक जरूरत होती है। इन तीनो तत्व की पूर्ति अच्छे से फसल को सहि समय पर दी जाए तो गेहूं की फसल में पौधे की अच्छी वृद्धि होती है और पौधे पर कल्ले की मात्रा भी जबरदस्त बढ़ती है। इस लिए किसान को गेहूं की फसल से उत्पादन अधिक मात्रा में मिलता है।
गेहूं में कल्ले की मात्रा कैसे बढ़ाए? (Gehu Me Kalle Ki Matra Kaise Badhaye)
गेहूं की फसल में अधिक उत्पादन के लिए कुछ खाद डालना बेहद जरूरी है। किसान बंधू को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। की जीस मिट्टी में इस खाद का इस्तेमाल करना चाहते है उस मिट्टी का पहले जांच जरूर करवाले ताकि आप को यह भी पता चल जाए की इस मिट्टी में कौन कौन से पोषक तत्व की कमी है और कितनी मात्रा में खाद डालने से उस पोषक तत्व की पूर्ति हो जाएंगी। यह सब जानकर ही इन खाद इस्तेमाल करे।
हमारे कई उन्नत किसान (प्रगतिशील किसान) कृषि वैज्ञानिको का कहना है की यह फास्फोरस और पोटाश खाद को बीज बुवाई के साथ ही प्रयोग करे इन का रिजल्ट बढ़िया मिलता है। पर इस में लागत ज्यादा होती है। पर कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त करना आप IFFCO कंपनी का NPK consortia का प्रयोग करे। इन में मौजूद बेक्टेरिया पौधे को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते है। और लागत भी कम होती है।
NPK consortia को गेहूं के पौधे पर कैसे प्रयोग करे?
यह NPK की बोतल में NPK का बैक्टरिया मौजूद होता है। इसे कई लोग Azotobacter भी कहते है। इन के अलावा इन में फास्फोरस वाले बैक्टरिया भी मौजूद होते है। इन्हे कई लोग PSB के नाम से जानते है। एवं पोटाश वाले बैक्टरिया मौजूद होते है जिन्हे KMB के नाम से जानते है। इन का प्रयोग किसान भाई गेहूं की फसल में पहेली सिंचाई के साथ ही करे। इस समय गेहूं के पौधे को फासफोरस की जरूरत अधिक होती है।
इन का सब से बड़ा लाभ यही है की जब किसान बंधू गेहूं की फसल में पोटाश और फास्फोरस कम मात्रा में डालते है। यह किसान के पास पैसा की कमी होने से यातो मिट्टी का पी.एच मान ज्यादा या कम होता है। उस स्थिति में आप इस NPK consortia का प्रयोग कर शकते है। यह गेहूं का उत्पादन बढ़ाने में काफी एहम भूमिका निभाता है।
गेहूं की फसल में अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करे?
गेहूं की फसल में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप गेहूं के पौधे की जड़ो की अच्छे से वृद्धि कराए । इन से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलते रहेंगे और इन में सब से ज्यादा नाट्रोजन का महत्त्व रहता है। नाट्रोजन की मदद से पौधे का विकास अच्छा होता है और कल्ले की संख्या में भी बड़ोतरी होती है। और पोटाश की बात करे तो बीज अंकुर से लेकर कल्ले में बीज पक जाए तब तक इन की जरूरत होती है। इस NPK consortia का कार्य यही है की मिट्टी में जो स्थिर पोषक तत्व है इन तत्व को पौधे तक पहुचाना है।
NPK consortia को गेहूं की फसल में कैसे दिया जाता है?
NPK consortia को गेहूं की फसल में आप पहले 150 या तो 200 लीटर पानी में 1 से लेकर 1.5 किलोग्राम गुड़ की मात्रा लेकर ठंड के मौसम में 7 से 8 दिन तक रखे बाद में यह अच्छे से मिश्रित हो जाता है। फिर गेहूं की फसल की पहेली सिंचाई के साथ डाल शकते है। और इन की लगत की बात करे तो यह केवल 60 रुपए के दाम में 1.5 लीटर की बोतल बाजार में मिलती है। और इस का इस्तेमाल आप एक एकड़ जमीन में कर शकते है।
इस लिए तो हम बता रहे है की किसान को कम खर्च में गेहूं की फसल में कल्ले की संख्या बढ़ा के अधिक मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर शकते है। हमारे प्रगतिशील किसान भाई का कहना है की इस NPK consortia का प्रयोग हर किसान गेहूं की फसल में करे और अच्छी मात्रा में फसल की वृद्धि करा के बंपर उत्पादन के साथ अधिक कमाई करे। इन का प्रयोग किसान एक नहीं पर दो और तीन सिंचाई में बिच में एक बार जरूर करे। पर अच्छा रिजल्ट लेना है तो पहेली सिंचाई के साथ इन का प्रयोग करे तो शानदार रिजल्ट मिलता है।
अन्य भी पढ़े :
- किसान इस प्रकार बकरी पालन कर के एक साल में मालामाल बन सकता है।
- प्याज को कई दिनों तक स्टोर करना है और खराब होने से बचाना है तो यह तरीका है बेस्ट
- किसान सहजता से यह पीएम कुसुम योजना सोलर पंप का ऑनलाइन आवेदन कर शकता है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं में कल्ले की मात्रा कैसे बढ़ाए? (Gehu Me Kalle Ki Matra Kaise Badhaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।