गेहूं की फसल में खतपतवार का नियंत्रण सही समय पर करे और अधिक उत्पादन प्राप्त करे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गेहूं में खरपतवार के लिए कौन सी दवा डालें? (Gehu Me Kharpatwar Ke Liye Kon Si Dava Dalen) नमस्कार किसान बंधू गेहूं की फसल में अगर समय पर खरपतवार का नियंत्रण नहीं किया गया तो उत्पादन 20 परसेंट से लेकर 60 और 70% तक कम हो सकता है। कही बार हमने देखा है की खेतों में खरपतवार ज्यादा होते हैं समय पर जो किसान उनका नियंत्रित नहीं करते बाद में यही खरपतवार नासूर बन जाते हैं। बाद में ना तो फिर इनका नियंत्रण किया जा सकता है नहीं उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

Gehu Me Kharpatwar Ke Liye Kon Si Dava Dalen

गेहूं की फसल में जो भी खाद या उर्वरक हम ऊपर से दे रहे है इन को मुख्य फसल तक खरपतवार पहुंचने ही नहीं देते है बाद में इन फसल को जरुरी पोषक तत्व नहीं मिलता और उत्पादन कम प्राप्त होता है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की गेहूं के अंदर उगने वाले अधिकतर खरपतवार चाहे वह चौड़ी पट्टी खरपतवार हो या सक्रिय पट्टी खरपतवार या फिर दोनों खरपतवार तो इनको हम किस तरह से नियंत्रित करें।

गेहूं के अंदर हमें खरपतवार नासिक का प्रयोग कब करना चाहिए

हमारे पास कई किसान भाइयों के MSM आते रहते हैं कि भैया हम जो गेहूं के अंदर खरपतवार नासिक का प्रयोग करने जा रहे हो वह सिंचाई से पहले करें या सिंचाई के बाद में करें देखो भाई अगर आपको खरपतवार नासिक का बढ़िया बेस्ट रिजल्ट लेना है खरपतवारों को आपको बिल्कुल खत्म करना है तो आपको सिंचाई करने के बाद इनका छिड़काव करना होगा

अगर आप सूखे खेत के अंदर यह खरपतवार नासिक ऊपर से छिड़काव करोगे तो एक तो आपकी फसल के ऊपर हल्का झटका लगेगा दूसरा जो एक खरपतवार है वह ऊपर से छड़ जाएंगे लेकिन नीचे से जड़ समेत खत्म नहीं होंगे। अक्सर जितने भी खरपतवार्नशी होते हैं चाहे वह गेहूं के हुए किसी भी फसल क्यों अगर हम नमी के अंदर उसका छिड़काव करते हैं तो जो खरपतवार नासिक हम ऊपर से स्प्रे कर रहे हैं वह टोटल पौधे के ऊपर से लेकर नीचे तक पूरा जड़ों तक ख़त्म हो जाता है

गेहूं की फसल में खरपतवार नासिक का प्रयोग करो तो सिंचाई करने के बाद 5 से 7 दिन के बाद जैसी अगर आपके शुरुआत में पहले सूखे खेत में आपको खरपतवार दिखाई दे रहे हैं तो वह पहले मर जाएंगे अगर आपको यह लग रहा है की हमारे खेत की मिट्टी सुखी है इसके अंदर पहले हम सिंचाई करेंगे सिंचाई करने के बाद जितने भी खरपतवार है आप 3 से 5 दिन का इंतजार कीजिए।

गेहूं की फसल में खरपतवार का नियंत्रण करने के लिए आपके खेत के अंदर नमी होनी चाहिए इस टाइम पर आपको अपने खेतों में खरपतवार नासिक दवाई का छिड़काव करना है। गेहूं में सरसों है जंगली पालक है गजरा है इस टाइप को बहुत और खरपतवार दिखाई देंगे है। इन के उपचार के लिए आप मिठाई 20% यूपी जो अलग्रिप के नाम से आती है चौड़ी पट्टी खरपतवार ऊपर बहुत शानदार रिजल्ट देखने को मिलते हैं

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं में खरपतवार के लिए कौन सी दवा डालें? (Gehu Me Kharpatwar Ke Liye Kon Si Dava Dalen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment