India VS Australia T20 2023 भारतीय टीम ने टी20 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया जाने कैसे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

India VS Australia T20 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 2023 में भारतीय टीम ने टी20 का दूसरा मैच भी जीत के ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया और एक बड़ी जीत इंडिया को दिलाई है। और इस जीत के साथ टीम इंडिया का हौसला बुलंद हो गया है। और 5 मैच की टी20 सीरीज में बेकटू बेक दो बार ऑस्ट्रेलिया को हार का मजा चखाया।

India VS Australia T20 2023

26 नवंबर 2023 7:00 pm जो तिरुवनंतपुरम मैदान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी दी और ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर के चार विकेट के नुकशान पर 235 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। बाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम 191 रन बना के मैच हार के निराश दिखाई दी।

टी20 में भारत लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियन टीम के छक्के छुड़ा दिए जिन में टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में 9 चौक्के और 2 छक्के जड़ के 53 रन की बड़ी पारी खेली और बात करे ईशान किसान की तो 32 गेंद में 3 चौक्के और 4 छक्के जड़ के 52 रन कीबेहतरीन पारी खेली तो ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 43 गेंद में 3 चौक्के और 2 छक्के जड़ के 58 रन की बड़ी पारी खेली और सूर्य कुमार यादव 10 गेंद में 2 छक्के जड़ के 19 रन बना के आउट हो गई फिर आया रिंकू सिंह जिन्हो ने ताबडतोब बल्लेबाजी की और मात्र 9 गेंद खेले पर 4 चौक्के और 2 छक्के जड़ के 31 रन की पारी खेल भारतीय टीम के यह खिलाडी ने बड़ी पारी खेली और 20 ओवर के बाद 235 रन का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलियन टीम के साम ने खड़ा किए। और ऑस्ट्रियल टीम के नाथन एलिस गेंदबाज ने भारतीय टीम की तीन विकेट चटकाई और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट मिली।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करे तो

दूसरी पारी की बात करे तो ऑस्ट्रेलियन टीम के बल्लेबाज ने दो ओवर में 30 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था जो एक अच्छा स्कोर हो जाने के बाद रवि बिश्नोई ने शॉर्ट को 10 गेंद में 19 रन पर विकेट चटकाया और भारतीय टीम को बड़ा विकेट निकाल के लिया इन के बार तो जोश इंग्लिश जो 4 गेंद में 2 रन की पारी खेल के वापस भेजा और ग्लेंन मैक्सवेल जो 8 गेंद में 12 रन बना के अक्सर पटेल की ओवर में कैच दे बैठा यशस्वी जायसवाल को और अपनी पारी खत कर के वापस इन के बाद जो मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आई और अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 गेंद में 2 चौक्के और 4 छक्के जड़ के 45 रन की पारी खेली एक इन के पर्टनर थे टीम डेविड जो 22 गेंद में 4 चोक्के और 2 छक्के लगा के 37 रन की पारी खेले जब यह दोनों बल्लेबाज खेलते थे तब एक बार तो ऐसा लगता था की ऑस्ट्रेलियन टीम यह मैच जीत जाएंगी पर रवि बिश्नोई की ओवर में टीम डेविड की पारी ख़त्म हुई और अगला बल्लेबाज खुद ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान मैथ्यू वेड आई जो 23 गेंद में 1 चौक्का और 4 छक्के जड़ दिया और अपनी टीम के लिए 42 रन की पारी खेली और 191 रन 20 ओवर में बनापाई और हार गई

भारत के गेंदबाज जो रवि बिश्नोई है जिन्हो ने अपनी टीम के लिए 3 विकेट ऑस्ट्रेलियन टीम की चटकाई और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट चटकाई थी। इन के अलावा भारतीय टीम के गेंदबाज मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, और अक्षर पटेल ने भी एक एक विकेट चटकाई थी। इन के बाद तो विकेट के बाद विकेट भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियन टीम के छक्के छुड़ा दिए। इस के बाद भारतीय टीम का हौसला बढ़ गया था और ऑस्ट्रेलियन टीम को 20 ओवर की मैच में केवल 191 रन और वे भी 9 विकेट गुमने के बाद बनाने दिया फिर भी ऑस्ट्रेलियन टीम भारतीय टीम के सामने 44 रन से हार गई।

इस आर्टिकल में हम ने आप को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज जो मैच खेला गया था तिरुवनंतपुरम मैदान में 26 नवंबर 2023 7:00 pm बजे और इस खेल में भारत के खिड़ाली ने जो बड़ा प्र्दशन किया इन के बारे में बहुत कुछ बात की है और ऐसे की क्रिकेट से जुडी और बाते जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े और हमारी वेबसाईट को विजिट करते रहे।

यह आर्टिकल क्रिकेट के चौकीन लोगो को बहुत पसंद आया होगा और यह आर्टिकल अपने क्रिकेट फ्रेंड को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment