ककोड़ा के बीज कहा से प्राप्त करें (Kakora Ke Beej Kaha Se Prapt Karen) : हमारे देश में किसान तरह तरह की सब्जियों की खेती करते है इन में से आज कल ककोड़ा (खेख्सा) की खेती से किसान अधिक मालामाल बन रहे है। क्यों की इस की खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक है। इन्हे ककोरा, कंटोला, खेख्सा, स्पाइन गार्ड, वन करेला, मोमोर्डिका डायोइका आदि नाम से लोग इन्हे जानते है।
वर्तमान समय में ककोड़ा की खेती की तरफ बहुत सारे किसान भाई का ध्यान बढ़ रहा है। क्यों की इन की बाजारी मांग ही इतनी है। और एक किलोग्राम ककोड़ा के भाव 150 से लेकर 200 रूपए तक मिल जाते है। इस लिए इन की खेती से किसान को अधिक उत्पादन और अच्छी कमाई के साथ बंपर मुनाफा होता है।
कई किसान भाई को ककोड़ा की खेती तो करनी है पर इन की खेती की जानकारी कम होती है और इन के बीज कहा से और कैसे प्राप्त होगा यह भी सवाल होता है। पर आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे आप को ककोड़ा की खेती कैसे करे और इन के बीज कहा से और कैसे ख़रीदे इन सभी सवाल के जवाब मिल जायेगा।
ककोड़ा के बीज कहा से प्राप्त करें (Kakora Ke Beej Kaha Se Prapt Karen)
ककोड़ा के बीज प्राप्त करने के लिए आप को आपने घर का यानि के अपना एड्रेस हमें भेजना है। हम इस एड्रेस पर आप को पोस्ट के माध्यम से काकोडा के बीज भिजवा देंगे और ककोड़ा का एक पैकेज 100 ग्राम का आता है। इन की कीमत 550 रूपए है। यह कीमत आप को हमे पहले गूगल पे से या तो फोन पे से चुकानी है।
एक पैकेज का ऑडर करने के लिए आप को हमारे WhatsApp पर अपना नाम मोबाईल नंबर और घर का पत्ता सही से लिख के भेजे और कुरियर चार्ज आप को 100 रुपए लगेंगे। इस लिए ककोड़ा के एक पैकेज 100 ग्राम आप को 550 रुपए में आप के घर तक पहुंचजायेगा।
हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327
इस में कोई धोका धड़ी (चीटिंग, फरेवबाजी) यानि के गलत नहीं है आप हमारे WhatsApp पर वीडियो कॉल कर के भी बात कर शकते है और ककोड़ा के बीज के अलावा अन्य बीज फसल के बीज या पैकेज भी देख शकते है। धन्यवाद
ककोड़ा के बीज मिलने पर इन की खेती कैसे करनी है?
ककोड़ा के बीज प्राप्त होने के बाद आप को इसी समय इन के बीज की बुवाई करनी है ताकि आप को इन के फल का भाव अधिक मिले। जब बीज प्रपात हो जाये तब आप इन्हे खेत में 5 से 5 फिट की दुरी पर खड्डा खोदे और इन खड्डे की गहराई 1 फिट की रखे इन खड्डे को तैयार कर के इन में सड़ी गोबर की खाद और मिट्टी दोनों को अच्छे से मिला के खड्डे को भर दे बाद में इन एक खड्डे में 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है। क्यों इन के 8 खड्डे में से एक ही नर का पौधा होगा तब अच्छे से प्रागण हो जाता है और उत्पादन अधिक मिलता है।
अन्य भी पढ़े :
- प्याज की खेती करने के लिए मिल रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
- धान की टॉप 3 खुसबूदार किस्म जो बंपर उपादान के लिए जानी जाती है।
- मक्का की यह उन्नत किस्म की खेती कर के किसान होंगे मालामाल
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ककोड़ा के बीज कहा से प्राप्त करें (Kakora Ke Beej Kaha Se Prapt Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।