ikhedutputra ब्लॉग में आप सभी किशान मित्रो का दिल से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम काले चावल की खेती कैसे होती है? (Kale Chaval Ki Kheti Kese Hoti Hai) इन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
चावल तो सभी लोगो ने भोजन में जाया होगा पर कई लोगो ने काले चावल को देखा भी नहीं होगा पर काले चावल खाने में स्वादिष्ट और अधिक गुण कारी माना जाता है।
अगर आप खेतीबाड़ी करते है एवं एक किशान है तो खेती में से लाखो रुपिए का मिनाफा कम समय में कर शकते है तो Kala Dhan Ki Kheti Kese Kare या Black Rice Ki Kheti Kab Kare इन के बारे में जानना आप के लिए बेहद जरूरी है।
काले धान की खेती कर के एक मोटी कमाई कर शकते है। आज के ज़माने में काले चावल की खेती कैसे होती है (Kale Chaval Ki Kheti Kese Hoti Hai) ए सभी किशान को नहीं पता है।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप को ब्लैक राइस की खेती के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाएगी। और काले धान की खेती कब और कैसे करे सब जानकारी इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएगी।
वर्तमान समय के अनुसार काले चावल की मांग बाजार में बड़ती ही जाती है। काले चावल की खेती सब से पहेले चीन देश में किशान करते थे पर आज के समय में ब्लैक राइस की फसल हमारे देश भारत में भी कई राज्य में की जाती है ,
काला धान की खेती हमारे देश भारत में प्रथम बार सिक्किम एवं मणिपुर और आसाम, ओडिसा, झारखंड इन राज्य के कुछ विस्तार में किशान भाईयो के द्वारा की गई है। और वही किशान को काले चावल के दाम बाजार में अच्छा मिला था।
काले चावल में कई प्रकार के औषधीय गुण एवं विटामिन और पोषक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते है। और इस काले चावल के सेवन करने से मानव शरीर को कई प्रकार के लाभ (फायदे) होते है।
ब्लैक राइस में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। इन के अलावा विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम, आयरन, मैग्नेशियम और जिंक का भी अधिक स्रोत मौजूद होता है। काले चावल का सेवन करने से मानव शरीर को ताकत मिलती है और शरीर मजबूत भी बनता है।
काले चावल के सेवन करने से वजन भी कम कर शकते है। और डायबिटीज जैसी बीमारी, कई ह्रदय की बीमारी और स्वस्थ रखते है। और मानव शरीर को रेडिकल से बचाव करता है और कई बीमारी के खतरों को मक करते है।
ब्लैक राइस खाने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी के मरीज को भी काफी रहत मिलती है। और यह दमा जैसी बीमारी के मरीज को भी काफी लाभ दायक साबित होते है। और दमा बीमारी को कम करते है
काला चावल मानव शरीर के लिए बहुत उपयोगी धान है। इस आर्टिकल के अंत तक आप को काले धान की खेती की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
काले चावल की खेती कब और कैसे करे। काळा चावल की उत्तम किस्मे कौन कौन सी है। कैले धान की खेती को अनुरूप जयवायु और वातावरण, काले धन की बुवाई कब करे।
बात करे तो इस आर्टिकल के अंत तक आप के मन में जो भी सवाल है काले चावल के इन सभी सवाल के जवाब मिल जाएगे और इस के लिए आप को हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा।
काले चावल की खेती कैसे होती है? (Kale Chaval Ki Kheti Kese Hoti Hai)
काले चावल की खेती में से अधिक उपज केने के लिए किशान को कई बातो का ध्यान रखना होगा। जे से की काले चावल की उन्नत किस्मे की बुवाई करनी चाहिए।
काले चावल की खेती में खाद कौन सा और कब डालना चाहिए। काले धान की फसल में लगने वाले रोग एवं कीट कौन कौन से है। काले चावल की फसल में सिंचाई कब और कैसे करनी चाहिए।
काले चावल की खेती में से अधिक पैदावार के लिए इस प्रकार की कई बातो का ध्यान रखना चाहिए।
काला चावल किस मिट्टी में उगता है?
काले चावल की खेती के लिए मिट्टी की पसंदगी करना खुबज जरूरी है। ब्लैक राइस की फसल से अधिक उपज और अच्छी वृद्धि के लिए दोमट मिट्टी में या बलुई दोमट मिट्टी में उगाना चाहिए।
काले चावल की खेती जीस मिट्टी में करे उस मिट्टी की जल धारण शक्ति अच्छी होनी चाहिए। ब्लैक राइस की फसल के लिए इस प्रकार की मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है।
काले चावल की फसल को गर्म एवं अद्रा जलवायु की जरूरत होती है। और तापमान की बात करे तो 20°C से लेकर 35°C तक का तापमान सब से अच्छा माना जाता है।
काले चावल की फसल सामान्य तापमान में अच्छी विकास करते है और उपज भी अधिक प्राप्त होती है।
काले चावल की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?
काले चावल की आज के ज़माने में कई सारी उन्नत किस्मे मौजूद है। काले चावल की प्रसिद्ध किस्मे 15 से भी अधिक उपलब्ध है। पर सब से ज्यादा इन दो किस्मे की बुवाई किशान करते है और अच्छी पैदावार प्राप्त करते है।
काले चावल की सब से अच्छी किस्मे दो है। इन में से एक का नाम कृष्णवृषि एवं कलाबती है इन दो किस्मे को ज्यादा से ज्यादा किशान बुवाई करते है।
काला चावल एक जंगली चावल की किस्मे है। हमारे देश के कई राज्य में इन की खेती होती है।
काले चावल की बुवाई कैसे की जाती है?
काले चावल की फसल की बुवाई ज्यादा तर किशान जून महीने में या तो जुलाई के पहेले सप्ताह में बुवाई करते है। और इन बुवाई की गई काले चावल की मुख्य खेत में 25 से 30 दिन बाद रोपाई कर शकते है।
काले सवाल की प्रजाति को अधिक प्रकाश की जरूरत होती है। अगर काले चावल की खेती आगेती की जाए तो काले चावल के पौधे पर योग्य समय पर बाली नहीं अंकुरित होती।
काले चावल की नर्सरी या रोपाई सही समय पर की जाए तो काले चावल की गुणवत्ता अधिक और खुशबूदार होती है। काले चावल के बीज एक साल पहेले लगाई जाते है।
हमारे देश भारत के और राज्य कृषि विभाग के संस्था में एक साल पहेले लिखीत पत्र पर लिख के देना होगा तभी कंपनी काले चावल के बीज आप को प्रोवाइड करेंगी।
काले चावल की उपज
काले चावल की खेती में लगत कम और उपज अधिक मिलती है। काले चावल की खेती एक हेक्टर में करे तो 25 से 30 क्विंटल तक की उपज मिलती है।
काले चावल की खेती में उपज भले कम मिले पर जब आप काले चावल बाजार में बिकने जाते है तब इस काले चावल के दाम बहुत अच्छे मिलते है और अधिक मुनाफा भी मिलता है।
अन्य भी पढ़े
सारांश
नमस्ते किशान भाईयो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको काले चावल की खेती कैसे होती है? (Kale Chaval Ki Kheti Kese Hoti Hai) इन के बारे में बारीक़ से जानेगे और काले चावल की खेती के लिए कैसी मिट्टी की पसंदगी करनी चाहिए, काले चावल के पौधे को कैसा जलवायु एवं तापमान अनुकूल होता है,
काले चावल के बीज कब बुवाई करे, काले चावल की उन्नत (प्रसिद्ध) किस्मे के नाम, और काले चावल की खेती एक हेक्टर में करे तो किशान कितनी उपज प्राप्त कर शकते है।इस आर्टिकल में काले चावल की खेती की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
हमे पता है की ए आर्टिकल आप को काले चावल की खेती के लिए बहुत हेल्पफुल होगा। और ए आर्टिकल आपको बहुत पसंद भी आया होगा इस लिए इस आर्टिकल को अपने सबंधी एवं मित्रो और किशान भाई को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
FAQ’s
सबसे महंगा धान कौन सा है?
सब से महंगा धान काला चावल ही है। काले चावल को बहुत महंगा धान माना जाता है। इस काले चावल को बाजार में बिक ने पर बहुत अच्छे दाम मिलते है।
भारत में काला चावल कहां उगाया जाता है?
हमारे देश भारत में काला चावल उगाने में बहुत नेहेनत करनी पड़ती है। इस चावल की खेती में कई सारि बातो का ध्यान रखना होता है। काले चावल की खेती में उपज तो कम ही मिलती है पर उस के दाम अधिक मिलते है।
काले चावल के क्या फायदे हैं?
काले चावल के कई सारे फायदे है। काले चावल में कई विटामिन और पोषक तत्व अधिक मात्रा में मौजूद होता है। काले चावल के सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी, डायबिटीज की बीमारी, और दमा जैसी बीमारी में भी बहुत लाभदायक होता है।
काले चावल में कौन कौन से विटामिन और पौधक तत्व पाए जाते है?
काले चावल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। इन के अलावा विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम, आयरन, मैग्नेशियम और जिंक का भी अधिक स्रोत मौजूद होता है। काले चावल का सेवन करने से मानव शरीर को ताकत मिलती है और शरीर मजबूत भी बनता है।
काले चावल को बढ़ने में कितना समय लगता है?
काले चावल के बीज को 2 से 3 दिन तक पानी में भिगोना होगा बाद में मुख्य खेत ने बुवाई कर शकते है। काले चावल की बुवाई के बाद 3 महीने के बाद पक के कटाई के लिए तैयार हो जाता है। काले चावल बुवाई के बाद 90 से 110 दिन बाद पक के तैयार हो जाता है।
2 thoughts on “इस काले चावल की कीमत है ₹500 पर KG : काले चावल की खेती कैसे होती है?| Kale Chaval Ki Kheti Kese Hoti Hai”