काली मिर्च घर पर कैसे उगाए (Kali Mirch Ghar Par Kaise Ugaye) : वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है और घर पर रसोई बनने में कुछ मसाले भी बाज़ार से खरीदना बहुत महंगा पड़ता है और कुछ रकम खर्च करनी पड़ती है। पर इस प्रकार आप अपने घर पर ही काली मिर्च का पौधा लगा शकते है।
ऐसे काली मिर्च का पौधा घर पर लगा के पुरे साल तक आप को बाज़ार से काली मिर्च खरीदने की जरूरत नहीं होगी और कुछ रकम की बचत भी हो जाएगी। घर पर काली मिर्च उगने के लिए कुछ बाते का ध्यान देना है जो इस आर्टिकल के अंत तक आप को अच्छे से समज में आ जाएगा। और आप बड़ी आसानी से काली मिर्च घर पर उगा शकते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम काली मिर्च घर पर कैसे उगाए (Kali Mirch Ghar Par Kaise Ugaye) और इन की देखरेख कैसे करे इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
काली मिर्च घर पर कैसे उगाए (Kali Mirch Ghar Par Kaise Ugaye)
काली मिर्च का पौधा घर पर लगाने के लिए कुछ सामग्री की जरूर होगी जैसे की काली मिर्च का बीज, एक गमला, मिट्टी और खाद इन सब सामग्री की जरूर होगी और काली मिर्च के बीज आप को बड़ी आसानी से मार्केट बाजार में मिल जाएंगे। इन के बाद आप को मिट्टी और खाद को अच्छे से मिला के गमले में भर देना है। बाद में एक सिंचाई करेंऔर इन में जो बाजार से ख़रीदे है काली मिर्च के बीज इन्हे गमले में लगा दे और थोड़ी धुप मिले ऐसी जगह पर गमले को रखे और सिंचाई करते रहे। काली मिर्च के बीज से पौधा अंकुरित होकर बड़ा होने के बाद 6 से 8 महीने के बाद इन पौधे पर काली मिर्च लगने लगेगी।
काली मिर्च का पौधा कब लगाना चाहिए ?
काली मिर्च का बीज आप मार्च महीने में या तो अप्रैल महीने में लगा शकते है इन के बाद सितंबर महीना भी काली मिर्च के बीज बुवाई के लिए सब से यही माना जाता है। काली मिर्च के बीज की बुवाई आप लाल एवं लैटेराइट मिट्टी में लगानी है। काली मिर्च के पौधे को अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और बैंकिंग सोडा, नीम के पते, नींबू का रस इन सब को अच्छे से मिला के एक कीटनाशक स्प्रे करें। काली मिर्च के पौधे लगाने के बाद 9 से 10 महीने के बाद अच्छे से फल दिखाई देते है।
अन्य भी पढ़े :
- मूंगफली की फसल को यह खाद डालें उत्पादन होगा दो दूना और मुनाफा होगा डब्बल
- Snake Gourd Benefits In Hindi : चिचिंडा खाने से शरीर को होने ने वाले फायदे।
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को काली मिर्च घर पर कैसे उगाए (Kali Mirch Ghar Par Kaise Ugaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।