किसान इस सब्जी से कर रहा है तगड़ी कमाई 4 महीने तक मिलता है उत्पादन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
2/5 - (4 votes)
Kantola Ka Podha Kaise Lagaye

इस सब्जी को एक बार लगाके 8 से 10 साल तक पैदावार पाए

कंटोला का पौधा कैसे लगाएं (Kantola Ka Podha Kaise Lagaye) : ककोड़ा की खेती हमारे देश के विविध राज्य में किसान कर रहे है और अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई भी करते है। ककोड़ा की खेती हमारे देश भारत के कई राज्य में हो रही है जैसे की गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पंजाब इन से भी अधिक राज्य में ककोड़ा के पौधे उगाई जाते है।

ककोड़ा को औषधीय गुणों का भंडार भी कह शकते है। इस लिए इन की डिमांड मार्केट में सदा बनी रहती है। और एक किलोग्राम ककोड़ा का बाजारी भाव 150 से लेकर 200 तक मिल जाता है। और इन के पौधे एक बार अच्छे से विकास कर लेता है और अच्छे से इन की देखभाल करें तो 4 से 5 महीने तक पैदावार प्राप्त होती है।

ककोड़ा को लोग कई नाम से जानते है जैसे की ककोड़ा, कंटोला, मीठा करेला, वन करेला, ककोरा, खेखसा, आदि नाम से जाना जाता है। इन की खेती किसान कर के अच्छे से देखभाल करेंगे तो यह सब्जी से अधिक कमाई होगी और अधिक मुनाफा भी कर शकते है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की कंटोला का पौधा कैसे लगाएं (Kantola Ka Podha Kaise Lagaye) इन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अहमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

कंटोला का पौधा कैसे लगाएं (Kantola Ka Podha Kaise Lagaye)

ककोड़ा का पौधा आप इन की गांठ लगा के और 5 से 5 फिट की दुरी रख के 1 फुट गहरा खड्डा तैयार कर के इन खड्डे में 500 ग्राम देशी खाद यानि के गोबर की खाद मिट्टी में अच्छे से मिला के इन खड्डे को भर देना है और एक सिंचाई भी कर देनी है। इन के बाद इन खड्डे में आप ककोड़ा के 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है। और बीज बुवाई के बाद भी एक सिंचाई करें।

ककोड़ा की खेती में 8 खड्डे में से एक ही खड्डे में नर पौधा होगा तब भी इन मादा पौधे से अच्छे से प्रागण हो जाता है और उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। ककोड़ा के बीज की बुवाई आप इस समय यानि के अप्रैल महीने में करेंगे तो जब पहेली बारिश होगी तब तक तो उत्पादन शुरू हो जाएगा और मार्केट बाजार भी अधिक मिलेगा।

अप्रैल महीने में ककोड़ा के बीज आप मुख्य खेत में लगा शकते है पर गर्मी बहुत है और लू भी अधिक लगती है तो आप इन के बीज किसी छायादार जगह पर ग्रो कवर में या प्लास्टिक के छोटी बेग में लगा दीजिए और जब गर्मी कम हो जाये तब आप इन पौधे को मुख्य खेत में लगा शकते है। इन के पौधे एक बार अच्छे से विकास कर लेता है तो हर साल बीज की बुवाई नहीं करनी पड़ती इन के कंद मिट्टी में ही रहने दे पर जब खेत की जुताई करें तब इस बात का ध्यान रहे की यह ककोड़ा के कंद या गाठ मिट्टी से बहार ना निकल जाए।

एक बार लगा के 4 से 5 महीने तक पैदावार

ककोड़ा मॉनसून में (बारिश) के दिनों में जंगल में अपने आप ही अंकुरित हो कर निकल जाता है। यह एक जंगली सब्जी है इस लिए इन की खेती किसी भी विस्तार में किसान सफलतापूर्वक कर शकते है। जब बारिश के दिनों में पौधे अंकुरित होकर निकलते है इन पौधे से अप्रैल से अगस्त महीने तक फल की तुड़ाई होती रहती है।

ककोड़ा के फल छोटे होते है इन के एक फल का वजन तक़रीबन 20 से 30 ग्राम तक का होता है। और एक पौधे से एक तोड़ाई में 1.5 से 2 किलोग्राम तक का फल मिल जाता है। यह पैदावार आप की देखभाल पर निर्भर है। इन से अधिक भी पैदावार मिल शक्ति है। और इन के बाजार भाव अधिक मिलने से कम उत्पादन में भी अधिक कमाई होती है।

हमारे देश के गुजरात राज्य के बोटाद जिले में उमराला गांव के बाबू भाई ने अगले साल ककोड़ा की खेती शुरू की थी और पहले साल ही इन्होने 1 बीघे जमीन में ककोड़ा की खेती की थी। फिर भी अच्छे से देखभाल कर के इन्होने साल 2023 में ककोड़ा की खेती से लाखों रूपए की कमाई की इस साल 2024 में बाबू भाई ने ककोड़ा की खेती में विशेष ध्यान दे रहे है। क्यों की इन की खेती में मेहनत कम और लागत कम फिर भी अधिक उत्पादन और बंपर कमाई होती है। इस लिए किसान ककोड़ा की खेती कर के लाखों रूपए की कमाई कर शकता है।

ककोड़ा के बीज के लिए आप हमारा संपर्क करें।

हमारे पास कई फसल का बीज उपलब्ध है पर यह सब बीज आप को सीजन के हिसाब से मिलेगा। इन में कपास, ककोड़ा, बैंगन, मिर्च, टमाटर, लौकी, तोरई, भिंडी, करेला, ग्वार, मूली, गाजर, बिट, (चुकंदर), करेला, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, मक्का, ज्वर, बाजरा, सोयाबीज, मूंगफली, गेहूं, चने, इन से भी आदि फसल के बीज आप को हमारे पास मौसम में अनुरूप मिल जायेंगे।

हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327

ककोड़ा के उन्नत किस्म के बीज हमारे पास उतपलब्ध है। और इन का एक पैकेज 100 ग्राम का 450 रुपए में बाजार में मिलता है। पर इस एक पैकेज का ऑडर करने के लिए आप को हमारे WhatsApp पर अपना नाम मोबाईल नंबर और घर का पत्ता सही से लिख के भेजे और कुरियर चार्ज आप को 100 रुपए लगेंगे। इस लिए ककोड़ा के एक पैकेज 100 ग्राम आप को 550 रुपए में आप के घर तक पहुंचजायेगा।

इस में कोई धोका धड़ी (चीटिंग, फरेवबाजी) यानि के गलत नहीं है आप हमारे WhatsApp पर वीडियो कॉल कर के भी बात कर शकते है और ककोड़ा के बीज के अलावा अन्य बीज के पैकेज भी देख शकते है। धन्यवाद

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कंटोला का पौधा कैसे लगाएं (Kantola Ka Podha Kaise Lagaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)