कपास की फसल पीली हो गई है तो ऐसे करें हरीभरी जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Kapas Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare

कपास की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Kapas Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare) : कपास की खेती एक सफ़ेद सोने की खेती कही जाती है। हाल के समय में कपास की फसल 125 से 135 दिन की हो शुकी है और इस साल मेघराज यानि के बारिश भी महेरबान रही है। आपतो बारिश होने से किसान बहुत खुश होते है पर कई जगह इतनी ज्यादा बारिश हुई है की किसान को नुकशान भी झेलना पड़ा है। आम तो कपास की फसल को अधिक बारिश की भी जरुरत नहीं होती है।

जब अधिक बारिश होती है तब कपास की फसल में भी नुकशान होता है जैसे की कपास के पौधे से फूल, पत्ते, और कई बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। आखिर में किसान को कपास का उत्पादन कम प्राप्त होता है और अधिक नुकशान होता है। अधिक बारिश के कारण कपास की फसल पीली पड़रही है ऐसी शिकायत भी किसान से चुनने मिली है।

कपास की फसल पीली पड़ने से किसान बंधू बहुत चिंता में है इन में से कई किसान को दवाई की अच्छी जानकारी है इस लिए इन की कपास की फसल जल्द से जल्द हरीभरी हो जाएगी पर कई किसान को थोड़ी कम जानकारी है इस लिए यह सब किसान अति चिंतित रहते है की उत्पादन बहुत कम प्राप्त होगा

कपास की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Kapas Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare)

इस साल बारिश अधिक होने के कारण कपास की फसल पीली पड़रही है। इस पीलापन दूर करने के लिए किसान तरह तहर की दवाई का छिड़काव कर रहे हे पर अभी तक अच्छा रिजल्ट नहीं देखने को मिला है इन का मुख्य कारण है आप को सही से पता ही नहीं है की कपास में कौन सी दवाई का छिड़काव करना है।

कपास की फसल में पतियों पीली होना और कभी कभी लाल होना यह एक आम बीमारी है। यह सब मैग्नेशियम की कमी है। और यह मैग्नेशियम एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। जो कपास के पौधे की अच्छी विकास के लिए जरुरी है। इस की कमी होने से कई तरह की समस्या होती है पर आज के इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे इन के लक्षण और समाधान के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे और अच्छे से समझेंगे।

कपास की फसल में मैग्नेशियम की कमी होने से क्या होता है।

कपास की फसल में जब मैग्नेशियम की कमी होती है तो पौधे की पत्तिया पीली पड़ने लगती है। और उत्पादन भी कम प्राप्त होता है। इन के अलावा भी मैग्नेशियम की कमी अधिक होने के कारण पत्तिया लाल रंग की या तो बैगनी रंग की हो जाती है और धीरे धीरे पूरी पत्ती में फैलने से पता लाल रंग का होके पौधे से समय से पहले सुख के बिखर जाता है।

कपास की फसल को पीलापन रासायनिक दवाई से उपचार

कपास की फसल में पीलापन दूर करने के लिए आप मैग्नेशियम सल्फेट का छिड़काव कर शकते है। इन में आप को एक एकड़ के हिसाब से 1 किलोग्राम मैग्नेशियम सल्फेट लेना है और 100 लीटर पानी में अच्छे से मिला के छिड़काव करना है। इन के अलावा आप मैग्नेशियम ऑक्साइड एक एकड़ के हिसाब से 500 ग्राम लेना है और 100 लीटर पानी में मिला के छिड़काव करें। या तो आप मैग्निशियम नाइट्रेट की भी इस्तेमाल कर शकते है। इन्हे आप 750 ग्राम की मात्रा लेनी है और 100 लीटर पानी में मिला के छिड़काव करना है।

कपास की फसल को पीलापन जैविक उपचार

कपास की फसल में पीलापन दूर करने के लिए आप जैविक तरीके से भी कर शकते है इन में आप को अच्छे से सड़ी गोबर या तो बर्मीकम्पोष्ट का भी इस्तेमाल कर शकते है इन के अलावा आप जैविक मैग्नेशियम पोषक तत्व 500 ग्राम बालू में अच्छे से मिला के भी छिड़काव कर शकते है।

कपास की फसल को अन्य पोषक तत्व

किसान भाई हाल के समय में कपास की फसल की बात करें तो अभी पौधे के फुटाव और फ्लावरिंग समय चल रहा है। और आप कपास की फसल में अधिक उत्पादन प्राप्त करना चाहते है तो आप को कुछ जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करनी है। जैसे की बोरोन, NPK 13:00:45, जिंक यह सब पोषक तत्व का छिड़काव करना है। इन में एक एकड़ के हिसाब से बोरोन 100 ग्राम, NPK 13:00:45 को 1 किलोग्राम और जिंक 100 ग्राम इन के साथ मैग्नेशियम सल्फेट 1 किलोग्राम इन सब को अच्छे से 100 लीटर पानी में मिला के छिड़काव करें इन में जो बोरोन की मात्रा बताई है यह जरूर लेना है इन का कारण है की जो बोरोन है यह फूल और फल अच्छी विकास के लिए बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कपास की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Kapas Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment