केले के पेड़ के लिए सब से अच्छी खाद (Kele Ke Ped Ke Liye Sabse Acchi Khad) : केला एक ऐसा फल है जो हर किसी को पसंदीदा फल है। इन के स्वाद और पोषक तत्व के कारण इन्हे बड़े और छोटे सभी खाते है। और केला की मांग साल भर मार्केट में बनी रहती है इस लिए इन की खेती सही तरीके से की जाए तो केले की खेती से अधिक कमाई होती है।
केले में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन बी अधिक मात्रा में मौजूद होता है। केले का सेवन करने से दिल की बीमारी होनेका खतरा भी कम हो जाता है। इन का इस्तेमाल चिप्स, जैम, केला पूरी जैली आदि में किया जाता है हमारे देश के महाराष्ट्र राज्य में केला की खेती अधिक विस्तार में की जाती है। इन के अलावा भी गुजरात, कर्णाटक और आंध्र प्रदेश में केले की खेती बड़े स्तर पर किसान करते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम केले के पेड़ के लिए सब से अच्छी खाद (Kele Ke Ped Ke Liye Sabse Acchi Khad) कौन सी है और कितनी मात्रा में देनी चाहिए इन के बारे में अधिक जानकरी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे धन्यवाद।
केले के पेड़ के लिए सब से अच्छी खाद (Kele Ke Ped Ke Liye Sabse Acchi Khad)
केले की बागवानी की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिए 5.5 से लेकर 8.5 पीएच वाली मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। केला की बागवानी के लिए उष्ण जलवायु की आवश्यकता होती है और तापमान की बात करें तो 20 से 34 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान अच्छा माना जाता है।
केले के पौधे की मुख्य खेत में रोपाई करने से पहले मिट्टी का परीक्षण जरूर करें क्यों की केले की बागवानी के लिए मिट्टी का पीएच 6.5 से 7.5 तक का अच्छा माना जाता है पर इन से ऊपर 5.5 से 8.5 तक का भी अच्छा माना जाता है। केले की खेत तैयारी में आप गोबर की खाद और वर्मीकम्पोष्ट एक हैक्टर के हिसाब से 20 से 25 टन तक आप पौधे रोपाई के बाद पौधे से 30 सैमी की दुरी रख के रिंग बना के देनी है।
केले की बागवानी में नाट्रोजन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। केले के पौधे रोपाई के समय आप को सुपर फास्फेट 125 ग्राम + म्यूरेट आफ पोटाश 100 ग्राम के दर से देना है इन के बाद जब पौधा 30 से 50 दिन का हो जाता है तब आप को यूरिया 50 ग्राम + नाइट्रोजन 30 ग्राम + पोटाश 60 ग्राम की मात्रा से देना है। और जब पौधा 70 से 80 दिन का हो जाता है तब आप को युरिया 60 ग्राम + सुपर फास्फेट 125 ग्राम + सुक्ष्म पोषक तत्व 25 ग्राम देना है। इन के बाद जब पौधा 120 से 125 दिन का होता है तब आप को युरिया 60 ग्राम + सुपर फास्फेट 125 ग्राम देना है।
केले की बागवानी में ऐसे उर्वरक का इस्तेमाल कर के किसान केले की बागवानी से अधिक उत्पादन प्राप्त कर शकता है और केले की मांग साल भर बाजार में रहने से अच्छी कमाई कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- Goat Farming Loan 2024 : बकरी पालन के लिए 50 लाख तक की लोन ऐसे करे आवेदन
- खेत में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार दे रही है भारी सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
- ऐसे करे कड़कनाथ मुर्गी पालन कुछ ही समय में बन जाएंगे मालामाल
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को केले के पेड़ के लिए सब से अच्छी खाद (Kele Ke Ped Ke Liye Sabse Acchi Khad) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।