खीरे की खेती का नया तरीका किसान का बैंक बैलेंस तेजी से बढ़ेगा जाने पूरी माहिती

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
2.5/5 - (4 votes)
Khira Ki Kheti Ki Jankari

खीरा की खेती की जानकारी (Khira Ki Kheti Ki Jankari) : हमारे देश भारत के कई राज्य में खीरे की खेती किसान भाई करते है और इस समय खीरे की खेती करने से आगे चलके उत्पादन भी अच्छा प्राप्त होता है और गर्मी के मौसम में खीरे की डिमांड मार्केट में भी ज्यादा होती है इस लिए खीरे की खेती से उत्पादन के साथ कमाई भी अधिक होती है और किसान का बैंक बैलेंस भी तेजी से बढ़ जाता है।

खीरा की खेती गर्मी के मौसम में किसान करते है तो सब से अच्छी कमाई होने की शक्यता रहती है पर कई किसान भाई को बहुत खीरे की खेती की जानकारी बहुत नहीं होती है इस लिए इन किसान को थोड़ा बहुत नुकशान भी हो शकता है। पर हमारे कृषि वैज्ञानिक ने बताया की किसान को देसी खीरा की खेती में या बालम खीरा की खेती के कुछ बातो का ध्यान रखे और कुछ तौरतरीके के कार्य किया जाए तो उत्पादन बंपर प्राप्त होगा और मुनाफा भी अधिक होगा।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की खीरे की खेती कैसे करें (Khira Ki Kheti Kaise Karen) ताकि उत्पादन अधिक मिले और कमाई भी अच्छी हो शके इन के अलावा बालम खीरा, देसी खीरा की खेती सभी पर अधिक बात सीत करेंगे और जानेंगे। इस लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

khira ki kheti kaise karen

खीरा की खेती की जानकारी (Khira Ki Kheti Ki Jankari)

हमारे किसान भाई मार्च में यानि की गर्मी के दिनों शुरू होने के ठीक आरंभ में खीरा की खेती करना शुरू कर देते है। आगे चल के गर्मी के दिनों में खीरा की मांग मार्केट में बहुत होती है इस लिए इन के बाजारी भाव भी अच्छी मिलते है। हमारे कृषि वैज्ञानिकको का कहना है की गर्मी के दिनों में जो भी किसान खीरे की खेती करे उसे एक एकड़ से 245 से 250 क्विंटल तक का उत्पादन मिलना चाहिए इन से आगे भी मिल शकता है। पर इन बातो का ध्यान जरूर रखे

खीरे की खेती से बंपर उत्पादन पाना है तो आप को खीरे की खेती करने से पहले मिट्टी का जांच करवा ना होगा। और खीरे की खेती अच्छी उपजाव और जल निकास वाली, कार्बनिक पदार्थ वाली बलुई और दोमट मिट्टी को पसंद करें। और मिट्टी के पीएच नाप की बात करें तो 6 से लेकर 7.5 तक का अच्छा माना जाता है। खीरे की खेती जायद मौसम में अगेती खीरा की खेती फरवरी से मार्च महीने के एंड तक कर शकते है। और आप खरीफ मौसम में करना चाहे तो जून महीने से जुलाई महीने के बिच कर शकते है।

khira ki kheti kab kare

खीरा की उन्नत किस्में कौन कौन सी है? | देसी खीरा की खेती

खीरे की उन्नत किस्में हमारे देश भारत में बहुत सारी उपलब्ध है। और यह सभी खीरा की किस्में की बुवाई हमारे देश के अलग अलग विस्तार में किसान करते है। खीरा की खेती से अच्छी कमाई करने के लिए आप को यह भी ध्यान रखना है की आप के विस्तार में या पास के मार्केट में खीरा की कौन सी वैरायटी का भाव अधिक मिलता है। उसी वैरायटी का आप चुनाव करे ताकि आप को भी अच्छा मुनाफा हो शके।

खीरे की लोकप्रिय किस्में की बात करें तो स्वर्ण अगेती, पूसा बरखा, कल्यानपुर हरा खीरा, पूना खीरा, स्वर्ण पूर्णिमा, पूसा उदय, पंजाब सलेक्शन, स्वर्ण शीतल, पूसा बरखा इन से भी अधिक खीरा की किस्में हमारे देश में मौजूद है इन में से जो ज्यादा आपके विस्तार में मांग रहती है उस किस्में को आप पसंद करे और समय सर बीज बुवाई कर शकते है।

khira ki kheti in hindi

खीरे की खेती कैसे करें (Khira Ki Kheti Kaise Karen)

खीरे की खेती से अच्छी यानि के बंपर उत्पादन प्राप्त करने के लिए इन की खेती मेड़ तैयार कर के करनी चाहिए और मेड़ की मेड़ से दुरी 1.5 से 2 फिट तक की रखनी चाहिए। और जब खीरे के एक बीज से बीज की दुरी 1 फिट तक रख शकते है। खीरे के पौधे लता (बेल) वाले होते है। इस लिए हर पौधे के पास एक लकड़ी का डंडा लगा दे ताकि पौधा बड़ा होकर मेड पर बड़ी आसानी से चढ़ाया जा शके।

हमारे एक किसान ने हमें बताया की खीरे की खेती में जब हम बीज की रोपाई करते है तब कई बार ऐसा होता है की बीज नहीं अंकुर होता है और देखने पर पता चलता है की जिस बीज को हमने अच्छे से लगाया था उस को चूहे ने निकाल लिए होता है और ख़राब कर दिया होता है इस लिए जब भी आप बीज को लगाईं तब बीज को अच्छे से उपचारित कर के लगाए और बीज लगाने के बाद तुरंत एक सिंचाई करे।

अगर आप खीरा की खेती में बीज के बजाए खीरे के छोटे पौधे की रोपाई करें तो सब से अच्छा रहेंगे। और खीरे की खेती में ड्रिप सिस्टम है तो सब से अच्छा उत्पादन मिलने वाला है क्यों की ड्रिप के करना कम पानी में भी अच्छी सिंचाई होती है और खीरे की खेती में जो खाद देना है वे भी अच्छे से पौधे की जड़ो में उतर जाता है और पौधे का अच्छा विकास होता है।

खीरा की खेती में यह सब बातो पर अच्छे से ध्यान रखे तो बुवाई के बाद 45 से 50 दिन में खीरा की तुड़ाई शुरू हो जाती है और धीरे धीरे पौधे का विकास बढ़ता है उसी प्रकार उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। एक अकड़ से 240 से 250 क्विंटल तक पैदावार मिलती है। गर्मी के दिनों में इन की मांग अधिक रहती है इस लिए भाव भी ज्यादा मिलते है और किसान की बैंक बैलेंस भी तेजी से बढ़ता है।

बालम खीरा क्या है?

आप ने कभी ना कभी बालम खीरा का नाम भी चुना होगा यह बालम खीरा का पौधा बेल वाला नहीं होता है यह बालम खीरा का पौधा बड़ा होकर पेड़ हो जाता है। यह बालम खीरा का मूल स्थान हमारा देश भारत नहीं है पर हमारे देश के कुछ विस्तार में इस बालम खीरा की खेती भी की जाती है। इन का मूल स्थान पश्चिम अफ्रीका है।

बालम खीरा का पेड़ (वृक्ष ) आप को उष्ण कटबंधीय विस्तार में देखने को मिलेगा और इस पेड़ को उष्ण कटबंधीय जलवायु ही अनुकूल आती है। इन के पेड़ पूर्ण सुप से विकसित हो जाने के बाद इन की उचाई 15 से लेकर 20 मीटर तक की होती है। इन में जो फल लगते है वे खीरा की तरह दिखाई देते है और इन के फल का इस्तेमाल पथरी की बीमारी में और पेट की कई सारी बीमारी में ठीक होने के लिए किया जाता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को नमो खीरा की खेती की जानकारी (Khira Ki Kheti Ki Jankari) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)