लहसुन की फसल में कौन सा टॉनिक का इस्तेमाल करे ताकि पौधे की अच्छी ग्रोथ हो और उत्पादन अधिक मिले।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
lahsun ki fasal me konsa tonic ka istemal kare

लहसुन की फसल में कौन सा टॉनिक का इस्तेमाल करे (lahsun ki fasal me konsa tonic ka istemal kare) : लहसुन की खेती में पौधे के पतियों जो पीली पड़ रही है तो इस प्रकार के टॉनिक का प्रयोग कर ने इन पातियो का पीलापन दूर कर के पहले की तरह एकदम हरे रंग की हो जाएंगी। और इन पतों की मदद से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलते रहेंगे और पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और उत्पादन अधिक मिले।

लहसुन की फसल में कौन सा टॉनिक का इस्तेमाल करे (lahsun ki fasal me konsa tonic ka istemal kare)

लहसुन की फसल से अधिक उत्पादन किसान को प्राप्त करना है तो लहसुन की फसल की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। इन म कुछ टॉनिक है जो इन का छिड़काव किसान करते है तो रिजल्ट शानदार मिलता है।

लहसुन की फसल में पतों को पीले रंग से हरे रंग के करने के लिए आप को Syngenta कंपनी का Isabion जो एक प्रकार का एमिनो है। इन में बायोस्टिमुलेंट मिक्स होता है। इस लिए इन की मदद से फसल में क्लोरोफ़ील्ड बढ़ता है और फसल में हरापन आता है। इन को 16 लीटर पानी में 30 से 40 मिली अच्छे से मिश्रण कर के छिड़काव करे।

Isabion के साथ आप माधन का Chelated Zinc as Zn EDTA इन दोनों का इस्तेमाल करने से बढ़िया रिजल्ट मिलता है। और यह चेलेटेड जिंक लिक्विट फॉर्म में मिलता है। और इन का आप 16 लीटर पानी में 30 से 35 ग्राम तक का नाप और इसाबिओं 30 से 35 मिली रखे इन दोनों को अच्छे से पानी में घोल के छिड़काव करे।

लहसुन की फसल में इस्तेमाल होने वाला टॉनिक (Lahsun Ki Fasal Me Istemal Hone Wala Tonic)

लहसुन की फसल में इस टॉनिक का भी इस्तेमाल अधिक किसान करते है जो Basfoliar Kelp O SL यह भी एक एमिनो एसिड है। यह पौधे की जड़ में गठे को बढ़ाता है और पौधे की पतों का भी विकास अधिक होता है। और पतों हरे रंग के होते है। इन का आप 16 लीटर पानी में 30 से 35 मिली का नाप रख के छिड़काव करे।

लहसुन की फसल में Fanta Plus का भी प्रयोग कर शकते है। इन में भी एमिनो एसिड होता है। इन का भी नाप आप 16 लीटर पानी में 30 से 35 का लिकर पानी में अच्छे से घोल मिला के छिड़काव कर शकते है। यह सब बाजार में मौजूद टॉनिक है पर इन में से कोई टॉनिक आप को एक का ही प्रयोग करना है।

lahsun ki fasal me konsa tonic ka istemal kare

लहसुन की फसल में कीट नुकशान करते है तो इन का नियंत्रण ऐसे करे

लहसुन की फसल में भी कई कीट का प्रकोप दिखाई देते है। इन की वजे से भी फसल में पीलापन आता है। इन का भी सही समय पर नियंत्रण कर के लहसुन की फसल में पीलापन का नियंत्रण कर शकते है।

लहसुन की फसल में आप कीट के नियंत्रण के लिए Syngenta कंपनी का Alika जो 16 लीटर पानी में 20 से 25 मिली अच्छे से पानी में घोल बना के अच्छे से छिड़काव करे।

इन के आलावा आप Police इन में फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोपीरड 40% WG होता है। इन को आप 15 से 20 ग्राम का नाप लेकर 16 लीटर पानी में घोल बना के छिड़काव कर शकते है। और जो अधिक मात्रा में थ्रीप का अटैक है तो आप इन के साथ प्रोफेनोसॉर्स 50% EC इन को 16 लीटर पानी में 40 से 50 मिली घोल बना के छिड़काव करे।

यह जो लहसुन की फसल है यह एक तेल वर्गी फसल है और तेल वर्गी फसल में सल्फर का इस्तेमाल करते है तब फसल की गुणवत्ता अच्छी होती है और इन के वजन में भी बड़ोतरी होती है। किसान जब फि लहसुन की फसल में टॉनिक का इस्तेमाल करे तब सल्फर का इस्तेमाल जरूर करे। और इन को 16 लीटर पानी में 40 से 45 मिली तक का नाप रखे और छिड़काव करे।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को लहसुन की फसल में कौन सा टॉनिक का इस्तेमाल करे (lahsun ki fasal me konsa tonic ka istemal kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment