केले मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक फल है। इस केले का उपयोग हम पूजा में भी करते है और इन्हे खाने से कैलोरी अधिक मात्रा में मिलती है आज के इस आर्टिकल में हम लाल केले की खेती करने का सही तरीका (Lal Kela Ki Kheti Karne Ka Sahi Tarika) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।
केले का इस्तेमाल हम शरीर का वजन बढ़ा ने के लिए करते है। आम तो केले की कई सारी उन्नत किस्में है पर यह लाल केले के फल का बाजारी दाम अच्छा मिलता है इन किस्में के केले की खेती कर के किसान लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।
यह लाल केले के फल में कई सारे विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते है जैसे की विटामिन ए, विटामिन सी, जिंक, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नेशियम, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम, लोहा इस प्रकार के विटामिन और पोषक तत्व अधिक मात्रा में मौजूद होते है। इन के अलावा भी लाल केले में ओषोधिक गुण भी पाए जाते है। इस लिया तो इस लाल केले के बाजारी भाव अच्छा मिलता है और इन अच्छे भाव के करना किसान को अधिक कमाई होती है और बंपर मुनाफा किसान प्राप्त करते है।
केले की यह लाल किस्में के पौधे से उपज भी अधिक मिलती है
और इन के मार्केट में दाम भी ज्यादा मिलते है। आज कल किसान बंधु भी अन्य फसल की खेती छोड़ के फल की खेती में लगे है। इसी लिया तो हम भी आप को फल की खेती का सुझाव देते है और यह लाल केले पूरे साल भर बाजार में मिलते है। और इन किस्में के केले की खेती आप साल भर कर सकते है। बाजार में दिन प्रतिदिन इस लाल केले की मांग बढ़ती ही जाती है। इस लिया तो किसान इन की खेती बड़े पैमाने में करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक कमाई भी करते है।
भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं में फल स्वरूप बागबानी में फलों की एवं फसल दोनो की वृद्धि हुई है। और फलों की बागबानी पर सब्सिडी भी सरकार प्रदान करती है। इन का लाभ उठा के आप फलों के पेड़ लगा के मोटी कमाई कर सकते है।
यह लाल केले की खेती कैसे करे और सही तरीका क्या है?
लाल केले की खेती (Red Banana Farming) करने के लिए आप को कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की मिट्टी की पसंदगी, जलवायु और तापमान, और पौधे की रोपाई का सही समय, इन की फसल में लगने वाले रोग, सिंचाई आदि बातो का ध्यान रखना चाहिए तब जाके अधिक उत्पादन मिलेगा और अच्छी कमाई कर कहते है।
लाल केले की खेती (Lal Kele Ki Kheti) करने के लिए पहले तो आप अपनी जमीन की दो से तीन बार गहरी जुताई करे बाद में जमीन को समतल कर के इन में 2 से 3 मीटर की दूरी रख के खड्डे तैयार करे। बाद में इन खड्डे को कुछ दिन यानी के 10 दिन तक धूप में खुल्ले छोड़ दे बाद में इन खड्डे में अच्छे से सड़ी गोबर की खाद, नीम की खाली, और कार्बोफ्यूरॉन तीनो को अच्छे से मिट्टी की साथ मिला के इन खड्डे को भर दे और एक सिंचाई भी जरूर कर लेनी चहिए।
केले की फसल की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिए इन के पौधे रेतीली मिट्टी में या तो दोमट मिट्टी में पौधे की रोपाई करनी चाहिए। यह मिट्टी में सब से ज्यादा उत्पादन मिलता है। और मिट्टी में ज्यादा पानी का भराव नही होना चाहिए और पानी के निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
केले के पौधे को अच्छी वृद्धि के लिए गर्म एवं आर्द्र जलवायु की आवश्कता होती है। केले की खेती का सही समय जनवरी महीना से लेकर मार्च महीना तक के समय सही माना जाता है। केले की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप को उन्नत किस्में के पौधे की चुनना चाहिए।
केले की खेती में सिंचाई भी योग्य समय पर करनी चाहिए। केले की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए इन के पौधे की सिंचाई भी करे और सिंचाई करने से ही इन की उत्पादन में बड़ोतरी होती है। जब सर्दी का मौसम है तो 15 से 20 दिन के अंतर में सिंचाई करे और जब गर्मी का मौसम है तो 10 से 15 दिन के अंतर में सिंचाई करनी चाहिए। इन के पौधे की जड़ी को नुकसान से बचाने के लिए ड्रिप सिंचाई की सलाह दी जाती है। इस प्रकार सिंचाई करने से पानी का बचाव होता है और पौधे को जरूरियत मोजब पानी मिलजाता है।
लाल केले की खेती से उत्पादन और मुनाफा
लाल केले की खेती में पीले केले की खेती से अधिक उपज मिलती है। लाल केले के एक गुच्छे में 90 से 100 केले के फल होते है। और बाजार में इन लाल केले के दाम अच्छा मिलता है। और इन लाल केले की कमाई की बात करे तो एक एकड़ जमीन में किसान इन के पौधे 650 से 750 लगा सकते है। इन पौधे में से अगर 500 केले के पौधे सुरक्षित रह के बड़े हो जाते है और एक पेड़ पर 5 से 6 गुच्छे अंकुरित होकर निकलते है। और एक गुच्छे में 100 केले के फल है। तो किसान को हर एक गुच्छे का कम से कम 500 रुपए तो मिलेगा। 500 केले के पौधे में 2500 केले के गुच्छे मिलेंगे। और इन के 2500 गुच्छे को 500 रुपए के दाम में बेचने से किसान को 12 लाख 50 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है। और इस खेती में लागत के रूप में 4 लाख रुपए बाद करे तब भी किसान को 8 लाख रुपए तक का अच्छा मुनाफा होगा।
अन्य भी जरूर पढ़े :
- किसान मटर की इन किस्में की बुवाई आगेती करेंगे तो लाखो की कमाई होगी
- बैंगन की यह बेस्ट वैरायटी किसान को बंपर पैदावार देगी
- आलू की खेती में खरपतवार नियंत्रण कैसे करे और सही तरीका क्या है
- भारत सरकार द्वारा हर किसान को फ्री में बायो गैस दिया जा रहा है
- गेंहू की नई उन्नत किस्में कम पानी में भी अधिक उत्पादन देती है
- किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी नरमा कपास के भाव छू रहे है आसमान जाने
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को लाल केले की खेती के बारे में अच्छे से बताया है और यह आर्टिकल आप को केले की खेती करने के लिए बहुत हेल्प फूल होगा। यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है और इस आर्टिकल को अपने किसान बधू और मित्रो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com को सबस्क्राब जरूर करेले ताकि आप को रोजाना खेती से जुड़ी बातो और किसान से जुड़ी योजना एवं खेतीबाड़ी की नई तोरतरीके जानने को मिले और इस की मदद से आप खेती से अधिक उपज प्राप्त कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।