हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है। और हमारे देश में कई राज्य में मटर की खेती किसान बड़े पैमाने में करते है और अच्छी उपज के साथ अधिक मुनाफा भी करते है। मटर की खेती सब्जी फसल के लिए और यह एक दलहन फसल है। यह मटर में राइजोबियम जीवाणु होते है जो जमीन को अधिक उपजाब बनाने में मदद रूप होता है। मटर के दाने में कई विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते है जो मानव शरीर के लिया फायदेमंद है। तो इस ए जानते है मटर की खेती कौन से महीने में की जाती है (matar ki kheti kaun se mahine mein ki jaati hai) ताकि किसान को अच्छा उत्पादन और अधिक कमाई हो शके।
मटर की खेती कैसे करें मटर की खेती के फायदे (how to cultivate peas benefits of pea cultivation)
मटर की खेती आम तो दो तरीके से किसान करते है एक अगेती मटर की उन्नत किस्में की बुवाई और पिछेती मटर की खेती । यह मटर की खेती अगेती कर के किसान कम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त कर के बंपर मुनाफा भी कर सकता है। इसी लिया तो दिन प्रतिदिन इन की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। इन की अगेती खेती करने के लिए सितंबर महीने में 15 दिन बाद और अक्टूबर महीने के 15 दिन पहले की जाती है। और पिछेती मटर की खेती नबंबर महीने तक कर कहते है।
मटर की खेती कौन से महीने में करे (Matar Ki Kheti Koanse Mahine Me Kare)
मटर की खेती आम तो किसी भी प्रकार की मिट्टी में कर कहते है पर मटर की फसल की अच्छी विकास के लिए और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए इन के उन्नत किस्में के बीज की बुवाई गहरी दोमट या हल्की दोमट मिट्टी में करनी चाहिए। इन मटर की उन्नत किस्में की बुवाई किसान सितंबर महीने से 15 दिन बाद से लेकर अक्टूबर पहले 15 दिन तक कर सकता है। मटर की यह अगेती किस्में की एक और खास बात है को बुवाई के बाद लगभग 55 से 65 दिन में पूरी तरीके से पक के तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। इस लिया खेत जल्द खाली ही जाएगी बाद में किसान कोई दूसरी फसल की खेती कर सकता है।
मटर की अगेती किस्में (Matar Ki Unnat Kisme)
हमारे देश भारत के कृषि विश्वविद्यालयों ने मटर की कई सारी उन्नत किस्में तैयार की है और यह सब उन्नत किस्में विविध जलवायु और तापमान के अनुरूप तैयार की है। और मटर की यह उन्नत किस्में कम समय में अधिक उत्पादन तो देती ही है पर इन किस्में की एक और विशेषता है जो कई रोग एवं कीट के सामने भी प्रतिरोधक है। इसी लिया तो यह अगेती किस्में की फसल में लागत भी कम होती है।
मटर की अहेती किस्में के नाम कुछ इस प्रकार के है जो बुवाई के बाद कम समय में पक के तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। आर्केल, काशी उदय, बोनविले, काशी नंदिनी, वी एल 7, इन के अलावा भी अगेती किस्में है और पिछेती किसने की बात करे तो पंत 157, पूसा प्रभात, पंजाब 89, लिंकन इन के अलावा भी और किस्में है। इन उन्नत किस्में के बीज की बुवाई आप अपनी जलवायु और तापमान एवं मिट्टी के अनुसार इन के बीजी को बुवाई करे।
मटर के बीज की बुवाई करते समय किस बातो का ध्यान रखना चाहिए। (matar ki buvai kab karni chahiye)
मटर की फसल की बुवाई किसान अगर एक हैक्टर जमीन में करे तो 85 से लेकर 100 किलोग्राम बीज की आवश्कता होती है। पर इन के बीज की बुवाई मुख्य खेत में करने से पहले इन बीजों को मैंकोजेब 3 ग्राम का नाप और थीरम 2 ग्राम का नाप लेकर एक किलोग्राम बीज को उपचारित करे इन से बीज जब अंकुरित होता है तब कई रोग से बचाया जाता है।
मटर की अगेती उन्नत किस्में के बीज की बुवाई करने के लिए आप ड्रिल विधि का उपयोग कर सकते है। खेत की अच्छी गहरी जुताई और समतल जमीन में इन की खेती पंक्ति में की जाती है। पर पंक्ति से पंक्ति की दूरी एक फिट से डेढ़ फिट रख कहते है। और मटर के पौधे से पौधे की दूरी 6 से 7 सैमी रख सकते है। इन की खेत तैयारी के समय एक हैक्टर जमीन के हिसाब से सड़ी गोबर की खाद 15 से 20 टन डाले और अच्छे से मिट्टी में मिला दे इन के अलावा नाइट्रोजन 40 किलोग्राम और फास्फोरस 50 किलोग्राम के दर से दल सकते है।
मटर का उत्पादन और इन से होने वाला फायदा
मटर की खेती में अगेती किस्में के बीज की बुवाई की है तो 90 से 100 दिन में पक के तैयार हो जाती है इन के पौधे को कटाई कर के कुछ दिन तक इन के पौधे धूप में चूखने के लिया रख दिया जाता है। इन के बाद इन की फलियों से दाने निकल लेते है। इन के दाने फलियों से अलग करने के लिए आप मशीन का भी उपयोग कर सकते है। इन की खेती एक हैक्टर जमीन में किसान ने की है तो उपज के रूप में 20 से 25 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। मटर के बाजारी भाव अच्छे होते है इस लिया मटर की फसल की एक बार की उपज से किसान 60 से 70 हजार रुपए की कमाई एक हैक्टर जमीन में से कर सकता है।
अन्य भी पढ़े :
- धान की फसल में झुलसा रोग एवं आभासी कंड रोग का नियंत्रण
- किसान कुछ ही महीने में लखपति बन सकता है
- किसान हर साल 36 लाख रूपए की कमाई कर सकता है
- इस फसल की खेती से किसान कम समय यानि की मात्र 5 महीने में 20 लाख तक की कमाई होगी
- अब लखपति बनना हुआ और भी आसान जाने कैसे
- अब किसान का हर सपना होगा साकार इस की खेती से किसान 1 वर्ष में 45 लाख रुपए तक की कमाई कर शकता है
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मटर की खेती कौन से महीने में की जाती है (matar ki kheti kaun se mahine mein ki jaati hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को मटर की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।