किसान को मिर्च की अच्छी पैदावार के लिए या अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो यह तरीका अपनाईए

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान को मिर्च की खेती में कम से कम खर्च हो और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो शके इस लिए किसान को यह तरीका आजमाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल के मदद से हम मिर्च की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें (Mirch Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) इन के बारे बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे।

Mirch Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare

मिर्च एक मसाला वर्गी फसल है। इन को तीन रूप से उपयोग में लिया जाता है एक हरे मिर्च एवं लाल सूखे मिर्च और पावडर बना के सब्जी में अधिक उपयोग में लिया जाता है। इन के अलावा आचार, कड़ी, चटनी और विविध सब्जी में इन का उपयोग किया जाता है। मिर्च में कैप्सेइसिन रसायन मौजूद होता है। और इन ही के कारण मिर्च का स्वाद तीखा होता है।

मिर्च में विटामिन सी, कैल्शियम पोटैशियम, फॉस्फोरस, जैसे तत्व मौजूद होते है। हमारे देश भारत में मिर्च की खेती कई सारे राज्य में किसान करते है और अच्छी मात्रा में उत्पादन भी करते है। भारत के इन राज्य में हरी मिर्च की खेती ज्यादा किसान करते है जैसे की महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, तमिलनाडु आदि राज्य में मिर्च की खेती की जाती है।

अन्य भी पढ़े : कम बारिश में भी यह तरीका मूंगफली का उत्पादन बढ़ा देंगा

मिर्च की खेती में पैदावार कैसे बढ़ाए और खर्च भी कम कैसे करे

मिर्च के पौधे की रोपाई मुख्य खेत में जुलाई महीने में किसान करते है। मिर्च की खेती में 100 सेंटीमीटर वर्षा वाले विस्तार में उगाया जाता है। हमारे कृषि एक्सपर्ट ने बताया है की अगर किसान मिर्च की खेती में इन बातो का ध्यान रखे तो उत्पादन में बड़ोतरी हो शक्ति है और खर्च भी कम होता है।

मिर्च की फसल में मिट्टी की पसंदगी और जलवायु

मिर्च की खेती में वार्षिक बारिश 60 से लेकर 150 सेंटीमीटर तक की अच्छी मानी जाती है। इन से अधिक बारिश होने से मिर्च की फसल को नुकशान होता है। मिर्च की खेती के लिए अच्छी कार्बनिक पदार्थ वाली एवं काली मिट्टी और बलुई मिट्टी को सब से अच्छी मानी जाती है और मिर्च के पौधे जिस मिट्टी में रोपाई करे उस मिट्टी का जल निकास अच्छा होना चाहिए।

मिर्च के पौधे की मुख्य खेत में ऐसे करे रोपाई

मिर्च की खेती में तैयार पौधे की रोपाई सही समय पर किसान करेंगे तो पैदावार अधिक मिलती है

तैयार मिर्च के पौधे की रोपाई जुलाई महीने में कर देनी चाहिए।

जब आप मिर्च के पौधे की रोपाई अपनी खेत में करे तब इस जो किस्में अपनी जमीनजलवायु में अच्छे से वृद्धि हो शके ऐसी उन्नत किस्में के बीज या पौधे की रोपाई करे।

मिर्च के तैयार पौधे की रोपाई दो तरीके से कर शकते है एक समतल जमीं में और मेड पर भी कर शकते है।

मिर्च के पौधे कम से कम 4 से 7 सप्ताह के होना चाहिए।

जब पौधे की रोपाई करे तब पौधे को कतार में रोपाई करे ताकि निराई गुड़ाई बड़ी आसानी से कर शके।

मिर्च के तैयार पौधे की रोपाई करते समय यह भी ध्यान दे की पंक्ति से पंक्ति की दुरी 2 से 3 फिट की रखे और पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 2 फिट की रखनी चाहिए।

मिर्च के तैयार पौधे की रोपाई सुबह या शाम के वक्त में करे अधिक धुप के समय इन के पौधे की रोपाई नहीं करनी चाहिए। और जब रोपाई हो जय तब एक सिंचाई जरूर कर लेनी चाहिए। ताकि मिर्च के पौधे अच्छे से मिट्टी में जुड़ जाए और कम से कम पौधे धुप की वजे से नष्ट हो शके।

इसे भी पढ़े : सोयाबीन की फसल में रोग एवं कीट और इन का नियंत्रण कैसे करे

मिर्च के पौधे से अधिक पैदावार प्राप्त करने का तरीका

मिर्च के पौधे की रोपाई मुख्य खेत में करने से पहेले इन पौधे के जड़ माइकोराइजा का 5 मिली नाप और एक लीटर पानी में मिला के इन जड़ो को उपचारित करे इन से जड़ो के विकास अच्छे से होता है और किसी भी पौधे के जड़ का विकास अच्छे से होता है तब पौधे में पैदावार भी अच्छी ही मिलती है।

अगर किसान एक एकड़ जमीन में मिर्च की खेती करना चाहते है तो 90 से 100 क्विंटल अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले इन के अलावा वर्मीकम्पोष्ट 45 से 50 क्विंटल यह मिर्च के खेत तैयारी के साथ डाले और अच्छे से खेत तैयार हो जाने के बाद मिर्च के पौधे की रोपाई करे। नाइट्रोजन 45 से 55 किलोग्राम, फास्फोरस 25 किलोग्राम, और पोटाश 30 किलोग्राम एक एकड़ के हिसाब से देना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम ने आप को मिर्च की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें (Mirch Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) इन के बारे में अच्छे से बताया है।

यह आर्टिकल आप को मिर्च की खेती में अधिक उत्पादन के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा यह आर्टिकल आप को बहुत पसंद भी आया होगा ऐसी उम्मीद हम रखते है। इस आर्टिकल को अपने मित्रो एवं किसान बंधू को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

हमारे इस वेबसाईट ikhedutputra.com पर आप को रोजबरोज नई खेती की जानकारी मिलती रहेगी। इस लिए आप इस वेबसाईट को सब्सक्राब जरूर करे और हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े : राजमा की खेती कैसे करे ताकि अधिक उत्पादन प्राप्त हो शके

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “किसान को मिर्च की अच्छी पैदावार के लिए या अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो यह तरीका अपनाईए”

Leave a Comment