मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का करे ऐसे नियंत्रण

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Moong Ki Fasal Me Illi Ka Upchar

मूंग की फसल में इल्ली का उपचार (Moong Ki Fasal Me Illi Ka Upchar) : मूंग की फसल हमारे देश में किसान बड़े पैमाने पे करते है। मूंग की फसल से अधिक उत्पादन के लिए किसान को मूंग की फसल की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। नहीं तो उत्पादन बहुत कम प्राप्त होता है और किसान को बहुत नुकशान होता है। मूंग की खेती से किसान को दो तरीके का लाभ होता है। एक तो इन के दाने में से दाल बनाई जाती है और पशु आहार के लिए मूंग के पौधे अच्छे माना जाता है।

मूंग की फसक में जब पौधे पर फलिया लगने लगती है तब इस हरी इल्ली का प्रकोप बढ़ जाता है और इस हरी इल्ली का नियंत्रण किसान को जल्द से जल्द करना चाहिए। नहीं तो यह इल्ली फली को छेद के दाने खा जाती है और उत्पादन बहुत कम प्राप्त होता है। इन की पत्तिया पर भी भारी नुकशान पहुंचाती है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम मूंग की फसल में इल्ली का उपचार (Moong Ki Fasal Me Illi Ka Upchar) के बारें में बात करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

मूंग की फसल में इल्ली का उपचार (Moong Ki Fasal Me Illi Ka Upchar)

मूंग की फसल से अधिक उपज और अच्छी कमाई के लिए इन की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए। अगर मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का प्रकोप अधिक है तो आप को इस प्रकार के दवाई का छड़काव करना चाहिए।मूंग की फसल में यह कोमिनेशन वरदान रूप साबित होने कला है। और मूंग की फसल एक ऐसी फसल है जो किसान को कम समय में अधिक उत्पादन देने वाली फसल है।

मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का नियंत्रण

किमिनेशन 1 : मूंग की फसल में हरी इल्ली का नियंत्रण और मूंग की फसल को किट मुक्त करने के लिए आप को इस प्रकार की दवाई का छिड़काव करना है। तो आप Chlorantraniliprole 10% + Lambdacyhalothrin 5% ZC का 10 एमएल और Emamectin Benzoate 5 Sg का 8 से 10 ग्राम नाप 16 लीटर पानी में अच्छे से घोल के छिड़काव करें और यह स्प्रे आप को साम के समय में करना है। रिजल्ट बढ़िया मिलेंगे।

किमिनेशन 2 : Chlorantraniliprole 18.5% SC का 6 एमएल और Emamectin Benzoate 5 Sg का नाप 8 से 10 ग्राम दोनों को अच्छे से 16 लीटर पानी में मिला दे और छिड़काव करें यह दवाई का कोमिनेशन भी जबर दस्त है।

किमिनेशन 3 : Novaluron 5.25% + Indoxacarb 4.5% w/w SC का नाप 30 एमएल और Fipronil 80% Wg का नाप 3 ग्राम लेना है और 16 लीटर पानी में अच्छे से मिला देना है इन का रिजल्ट भी जबरदस्त मिलेगा।

किमिनेशन 4 : दवाई के इस कोमिनेशन का इस्तेमाल आप तब करे जब मूंग की फसल में हल्की फुलकी इल्ली का प्रकोप है तब आप Profenofos 40% + Cypermethrin 4% E.C का नाप 30 एमएल और Emamectin Benzoate 5 Sg का 8 से 10 ग्राम नाप 16 लीटर पानी में अच्छे से घोल के छिड़काव करें

मूंग की फसल में यह चार में से किसी भी एक कोमिनेशन का इस्तेमाल करें रिजल्ट देख के आप दंग रह जाएंगे और मूंग की फसल में इल्ली जड़ से साफ हो जाएंगी और कई किसान जलन वाली दवाई का छिड़काव करते है पर आप जलन वाली दवाई का इस्तेमाल ना करें। मूंग की फसल में इन में से किसी एक कोमिनेशन का इस्तेमाल कर के फली छेदक इल्ली का नियंत्रण कर शकते है। और अधिक उत्पादन पप्राप्त कर के बंपर उत्पादन के साथ अधिक मुनाफा कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आपको मूंग की फसल में इल्ली का उपचार (Moong Ki Fasal Me Illi Ka Upchar) अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्र को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment