Motorola का यह 5G समर्टफोन वाकई जबरदस्त है, जाने इन के अन्य फ़िसर्स

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Moto G34 Features Price In India

Moto G34 Features Price In India

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा 5G समर्टफोन खरीदना चाहते है तो आप के लिए बहुत बड़ी खुशखबर होनेवाली है। बाजार में Motorola कंपनी के एक Moto G34 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन आप अपने घर के किसी भी सदस्य के लिए खरीद शकते है यह खुद के लिए भी अच्छा स्मार्टफोनसाबित होने वाला है।

Motorola के यह 5G स्मार्टफोन की कीमत कम है पर इन में जो मोटो ने फ़िसर्स दिए गई है वे वाकई दमदार है। Moto की तरफ से जानकारी मिली है की यह Moto G34 5G समर्टफोन 9 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च करेंगी। इस दिन भारतीय मार्किट में Motorola का यह समर्टफोन एंट्री करेंगे और मार्किट में धूम मचाने कला है। तो आये जानते है इन के और भी फीचर्स के बारे में।

आज के इस ikhedutputra.com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम Motorola कंपनी के इस Moto G34 5G समर्टफोन के बारे में विस्तार से जानेंगे। जैसे की इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी विविधता डिस्पले, कैमरा, रैम एंड रोम, प्रोसेसर, बैटरी, इन की इंडियन मार्किट में कीमत, कलर सभी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तन जरूर बने रहे।

Moto G34 5G फोन की विशेषता क्या है?

BrandMotorola
ModelMoto G34 5G
Price in India₹ 10,999
Launch Date9 January 2024
Display6.5 इंच IPS LCD HD+ डिसप्ले,1600X720  pixels, 120Hz रिफ्रेश रेट,
Camera50MP Main Camera, + 2MP Macro Camera, 16MP Camera
ProcessorSnapdragon 695 5G octa-core processor
RAM And Rom4GB RAM 128GB Memory / 8GB RAM 128GB Memory
Battery5,000mAh Battery with 18W Fast Charging
Color optionsIce Blue, Charcoal Black, and Ocean Green colours.
Moto G34 Features Price In India
Moto G34 Features Price In India

Moto G34 5G india में कब लॉन्च होगा?

Display : Moto G34 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600X720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 269 PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच IPS LCD HD+ डिसप्ले देखने को मिलेगी।

Camera : मोटोरोला के इस फोन में f/1.8 अपर्चर और PDAF के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है और पीछे 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो छूट के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

RAM And ROM : इस 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबलहोनेवाला है। इसमें एक 4GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB का स्टोरेज मिल जाता है। वहीं दूसरा 8GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है।

Processor : इस Moto G34 5G स्मार्टफोन में आप को पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर कामकरने वाला प्रोसेसर मिलजाता है, जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा। फोन एंडरॉयड 14 ओएस पर काम करेगा। वहीं, कंपनी एक प्रमुख एंड्रॉइड अपग्रेड और 3 साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रही है।

Battery : Moto G34 5G के इस फोन में 5,000mAh की जबरदस्त बैटरी बेकअप मिलता है। और इन को चार्ज करने के लिए18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी बॉक्स में 20W एडाप्टर बंडल करेगी।

Phone Price : भारत में Moto G34 5G स्मार्टफोन की कीमत 4GB में 128GB स्टोरेज मिलता है और इन की कीमत 10,999 रुपए की होगी। वहीं, 8GB में 128GB स्टोरेज वाले मॉडल थोड़ा महंगा होगा। हालांकि,इन की कीमत के बारे में कुछ माहिती नहीं मिली है।

Moto G34 5G Launching Date In India : Motorola मोबाईल कंपनी ने बताया है की इस 5G स्मार्टफोन की एंट्री हमारे देश भारत में 9 जनवरी 2024 के दिन कंपनी लॉन्च करेंगी।

Color Options : Moto G34 5G स्मार्टफोन में आप को 3 कलर में मिल जाता है। आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओसियन ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। और 162.7 x 74.6 x 8.0 मिमी और वजन: 180 ग्राम है।

इस स्मार्टफोन में अन्य भी फीचर्स मिलने वाले है जो में स्पलैश प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग, वेगन लेदर / 3D PMMA बैक पैनल, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा।

अन्य भी पढ़े :

इस आर्टिकल भारत में (Moto G34 5G) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है। यह माहिती आप को कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बताए। और यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग में आप को हर दिन नई मोबाईल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ऐसी ही मोबाइल से जुडी और भी जानकारी अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राब करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment