मूंगफली की फसल को यह खाद डालें उत्पादन होगा दो दूना और मुनाफा होगा डब्बल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Mungfali Me Konsa Khad Dalna Chahiye

मूंगफली में कौन सी खाद डालना चाहिए (Mungfali Me Konsa Khad Dalna Chahiye) : हमारे देश के अलग अलग राज्य में बहुत सारे किसान भाई मूंगफली की खेती करते है। मूंगफली की फसल खासतौर पर तेलिया के लिए की जाती है। और मूंगफली का अधिक उत्पादन के लिए किसान को कुछ बाते का ध्यान रखना चाहिए।

मूंगफली की फसल में कुछ किसान को अच्छे से पता है की कौन सी खाद और कितनी मात्रा में देनी है और कब देनी है ताकि उत्पादन बंपर प्राप्त हो पर कुछ किसान भाई को अभी भी पता नहीं है और मूंगफली की फसल में इन्हे बहुत कम उत्पादन प्राप्त होता है पर आज के इस ikhedutputra.Com के इस Mungfali mein kaun si khad dalen best fertilizer आर्टिकल के अंत तक बने रहे ताकि आप को अच्छे से पता चले की कौन सी खाद और कितनी मात्रा में देना है ताकि उत्पादन दो गुना प्राप्त हो शके।

मूंगफली में कौन सी खाद डालना चाहिए (Mungfali Me Konsa Khad Dalna Chahiye)

मूंगफली की फसल जब बुज बुवाई के बाद 30 दिन के आसपास की होती जाती है तो इस समय पहली खाद में यूरिया लेना है 30 किलोग्राम और इन के साथ आप को सल्फर लेना है। पर सल्फर आप को बाजार में अलग अलग प्रकार का मिलता है। जैसे की डब्ल्यू डीजी फॉर्म वाली आती हैं 90 पर वाली आती हैं 80 पर वाली आती हैं बेंटोनाइट सल्फर आती है जब सब में भी सल्फर है एसएसपी में भी सल्फर है और बहुत सारी खादों में भी सल्फेट की मात्रा पाई जाती है। इन में से आपको सल्फर लेना है 90 पर वाली जो डब्ल्यू डीजी फॉर्म में आती है यह पाउडर से थोड़ा सा मोटी होती है तो यह वेटेबल ग्रेन्यूल्स फॉर्म में आती है 5 किलोग्राम लेना है

सल्फर का काम क्या है ?

सल्फर का फसल में काम है जो तिलहनी फसल में सल्फर का इस्तेमाल करते है तो तेल की मात्रा बढ़ती है और दलहनी फसल में सल्फर का इस्तेमाल करते है तो प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है। इन के अलावा फसल को कई रोग और बीमारी से भी लड़ने की ताकत देता है। सल्फर का इस्तेमाल करने से माइट्स, कीट पर भी कंट्रोल होता है। इन के अलावा पौधे के पत्तो को गहरा हरा करता है। पावडरी मिल्ड को भी कंट्रोल करती है इस प्रकार सल्फर कई तरह के काम करता है।

सल्फर के साथ आपको मिलाना है सागरिका जो इफको कंपनी की सागरिका आती है पर किसी भी कंपनी का सीवीड एक्सट्रैक्ट 10 किलोग्राम आ से 10 किलोग्राम लेना है अब जो सीवीड एक्सट्रैक्ट आता है यह हमारी फसलों पर फसल को हरी भरी करने में क्लोरोफिल की मात्रा को बढ़ाने में इंक्रीज करने में फसल को काफी ज्यादा मतलब स्वस्थ सेहतमंद और तने की मोटाई बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करती है। मतलब एक अलग चाल बढ़वार देखने के लिए मिलती है किसी भी कंपनी का आप सीवीड ले सकते हैं फको का ले सकते हैं पीआई का ले सकते हैं या फिर धानु का कंपनी का आप ले सकते हैं

इन खाद का इस्तेमाल कैसे करें

इन खाद का इस्तेमाल आप छिड़काव विधि से नहीं करना है। इन तीनो खाद को आप अच्छे से मिला दे बाद में एक एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल करना है। और पौधे से ठीक दो से तीन इंच दूर डालना है बाद में इस पर मिट्टी अच्छे से चढ़ा देना है पर खाद डालने से पहले एक बार निराई गुड़ाई कर के खरपरवार दूर जरूर करें। इन के बाद आप एक सिंचाई करें इन के बाद आप को रिजल्ट बढ़िया देखने को मिलेंगे।

मूंगफली की फसल में यह खाद का इस्तेमाल करने से फसल का ग्रोथ अधिक होगा और फसल हरी भरी और उत्पादन भी अधिक मिलेगा। अगर आप ने बुज बुवाई के समय सरसों की खली, डीएपी, एसएसपी नहीं इतेमाल किया है तो आप को इन खाद के बजाए डीएपी, यूरिया, माइक्रोन्यूट्रिएंट एमओपीएसी पी जैसी खादों का इस्तेमाल करना होगा

मूंगफली की फसल में जड़ो के पास गलन की भी समस्या देखने को मिलेगी तब आप को इन खाद के साथ फंगीसाइड 300 ग्राम एक एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल करना है। इन से जड़ में लगने वाली फ़ंगस से भी कंट्रोल होगा

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंगफली में कौन सी खाद डालना चाहिए (Mungfali Me Konsa Khad Dalna Chahiye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment