OPPO का New 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च 5,500mAh बैटरी के और कई सारे फिसर है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

(Oppo K12 Launch Date In India) : अगर आप भी एक दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आप के लिए बहुत बड़ी खुशखबर है। अब OPPO K12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। OPPO K12 5G समर्टफोन आप को अब इंडियन मार्किट में मिलना शुरू हो गई है। और यह आप को कम दाम में भी मिलने वाला है।

OPPO K12 5G स्मार्टफोन मार्किट में मौजूद वनपल्स को भी टक्कट देने वाला है। अगर आप भी कोई ऐसे 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है की जो गेमिंग और देर तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकें और कुछ रूटिंग वर्क के साथ और वीडियो देख शके एंड सॉन्ग सुन शके यानि की लंबी बैटरी बेकअप के साथ OPPO K12 5G का यह 5G समर्टफोन आप से लिए सब से अच्छा साबित होने वाला है।

OPPO K12 5G समर्टफोन की कीमत लॉन्चिंग होने से पहले कुछ चरसा हो रही थी की इस OPPO K12 5G को कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और कीमत ₹22,990 तक की निर्धारित की है। पर इन की खरीदी पर आप को बड़ा बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

OPPO K12 5G फोन की विशेषता क्या है?

BrandOPPO
ModelOPPO K12 5G
Price in India₹22,990
Launch Date24 April 2024
Status Coming soon. Exp. release 29 April 2024
Display6.7 inches, 1080 x 2412 pixels
Camera50-megapixel + 8-megapixel, 16-megapixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
RAM And Rom8GB RAM 256GB ROM
Battery5500mAh Battery with 100W Fast Charging
Color optionsCeladon Marble, Dark Chrome
OPPO K12 5G price in launch date

OPPO K12 5G Price In Future

Display : OPPO K12 5G समर्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ के एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है इस स्क्रीन पर 1080 x 2412 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1000  निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10 प्लस, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1 बिलियन कलर है।

Camera : OPPO K12 5G कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आईएमएक्स 920 नाइट विजन कैमरा लेंस लगाया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है। कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट की सुविधा भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है।

RAM And ROM : इस 5G समर्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए कंपनी ने फोन के तीन स्टोरेज ऑप्शन बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम दिया गया है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो 256GB का मिलता है।

Processor : OPPO K12 5G में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने तगड़ा ऑक्टा कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगाया है। यह  2.4GHz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। जिससे यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।

Battery : : OPPO K12 5G स्मार्टफोन में बैटरी बेकअप भी 5,500mAh की लंबी चलने काली बैटरी मिलती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यानी कि यूजर्स कम समय में यानि के कुछ ही मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।

Phone Price :OPPO K12 5G ने भारत में रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके 8GB RAM और 256GB ROM वेरिएंट की कीमत ₹22,990 रुपये राखी गई है।

Color options : OPPO K12 5G स्मार्टफोन आप को दो कलर में मिलने वाले है। जिनमे Celadon Marble, Dark Chrome ऑप्शन में आएगा रंगों में OPPO K12 5G फोन अमेज़न पर उपलब्ध हैं।

OPPO K12 5G Launch Date : स्मार्टफोन की यह कंपनी का यह OPPO K12 5G स्मार्टफोन भारत में भी 24 April 2024 Status Coming soon. Exp. release 29 April 2024 को बिकना शुरू होगा।

अन्य भी पढ़े :

वाक़ेय दमदार है Realme C53 इस में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 50MP का कैमरा और भी फीचर्स

इस आर्टिकल भारत में (OPPO K12 5G) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है। यह माहिती आप को कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बताए। और यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग में आप को हर दिन नई मोबाईल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ऐसी ही मोबाइल से जुडी और भी जानकारी अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राब करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment

buttom-ads (1)