पपीता की खेती पर सब्सिडी कितनी मिलती है (Papita Ki Kheti Par Subsidy Kitni Milti Hai)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिंक करे
पपीता की खेती पर सब्सिडी कितनी मिलती है (Papita Ki Kheti Par Subsidy Kitni Milti Hai) : हमारे देश के बिहार राज्य में किसान की आय में बड़ोतरी हो शके और इस लिए बिहार राज्य में पपीता की खेती करने वाले किसान को यह सब्सिडी दी जाती है। और यह योजना बिहार राज्य में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की तरफ से चलाई जा रही है।
किसान को यह पपीता की खेती के लिए इस योजना में 75% तक की सब्सिडी मिलरही है। किसान भाई इस योजना का लाभ जल्द से जल्द उठा कर पपीता की खेती कर के अपनी आय में बढ़ावा कर शकता है। इन की खेती में बहुत लाभ है और इन की खेती कर के किसान अच्छा मुनाफा कर शकता है।
किसान पपीता की खेती कैसे करे?
कैसे करें पपीते की खेती शुष्क एवं अर्धशुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है। इन की खेती के लिए आप बलुई दोमट या दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। पपीता की खेती करने के लिए जून महीने में आप खेत में खड्डे से खड्डे की दुरी 2 मीटर की रख के 50 X 50 X 50 सेमी तक के खड्डे तैयार करे। बाद में इन खड्डे में अच्छे से सड़ी गोबर एवं वर्मीकम्पोष्ट को मिट्टी में मिक्स कर के इन खड्डे को भर दे।
पपीता के पौधे को खड्डे में रोपाई से पहले एक बार खड्डे की सिंचाई जरूर करे। फिर जुलाई महीने में इन खड्डे में पपीता के पौधे की रोपाई कर देनी चाहिए। और इन की सिंचाई सर्दी के मौसम में 15 दिन के अंतर में और गर्मी के मौसम में 10 दिन के अंतर में करनी चाहिए। इन की खेती में आप ड्रिप विधि से भी सिंचाई कर शकते है।
पपीता की खेती में सब्सिडी लेने के लिए कहा करे आवेदन
बिहार राज्य सरकार किसान को पपीता की खेती करने के लिए 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है और यह सब्सिडी एक हैक्टर इकाई के हिसाब से मिल रहा है। इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH) कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाई horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा। और इन की अधिक जानकारी के लिए आप जिले के उधान विभाग की मुलाकात ले शकते है।
ऑनलाइ आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों
- किसान का भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
- रहेठान प्रमाण पत्र
- सिंचाई के साधन के दस्तावेज
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है
- लाभार्थी के बैंक खाता बुक
- पासपोर्ट साईज के फोटो
- लाभार्थी का जाती प्रमाण पत्रक
पपीता की एक हैक्टर में कितनी कमाई होगी?
किसान पपीता की खेती में एक हैक्टर जमीन में 2,775 तक के पौधे की रोपाई कर शकते है। और पपीता के एक पौधे से 30 से लेकर 50 फल प्राप्त कर शकते है। और इन एक फल का वजन 500 ग्राम से लेकर 3 किलोग्राम तक का होता है। पपीता की खेती एक हैक्टर में से 300 से 350 क्विंटल तक के फल प्राप्त होते है। किसान को एक हैक्टर जमीन में पपीता की खेती करने के लिए 60 से 65 हजार की लागत होती है। और इन से 5 से 6 लाख की कमाई हो शक्ति है। और बिहार सरकार किसान को पपीता की खेती पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दे रही है।
अन्य भी पढ़े :
- ये भैंस एक दिन में 25 से 30 लीटर दूध देती है। जाने इस की विशेषता
- 1 बीघा जमीन से 3,60,000 ₹ की कमाई करनी है तो करे इस खेती की शुरुआत
- ये भैंस एक दिन में 25 से 30 लीटर दूध देती है। जाने इस की विशेषता
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पपीता की खेती पर सब्सिडी कितनी मिलती है (Papita Ki Kheti Par Subsidy Kitni Milti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।