सरसों का बीज खरीदी पर सब्सिडी (Sarson Ka Bij Kharidne Per Subsidy) : अब कुछ ही समय में खरीफ सीजन की फसलों की कटाई का काम शुरू होने वाला है। इस लिए किसान रबी फसलों की तैयारी में लगे है। और रबी सीजन में किसान गेहूं, चना, सरसों आदि फसल की उन्नत बीज खरीद के बुवाई करेंगे।
सरसों का बीज खरीदी पर सब्सिडी (Sarson Ka Bij Kharidne Per Subsidy)
इस साल 2024 में जो भी किसान सरसों की खेती करना चाहते है इन किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जिन किसान को सरसों की अगेती बुवाई करनी है यह किसान हाल में सरसों की विविध उन्नत किस्में की तलाशमे है। इन किसान को सरसों अनुसंधान संस्थान भरतपुर (ICAR – DRMR) के द्वारा तैयार की गई सरसों की उन्नत किस्में के बीज उचित और अनुदान पर किसान को दिए जाएंगे।
किसान भाई यह (ICAR – DRMR) संस्थान का संपर्क कर के सरसों के उन्नत किस्में के बीज प्राप्त कर शकते है। इस में बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरसों एक तिलहनी फसल है जो पुरे देश की अर्थव्यवस्था में इन का एक महत्वपूर्ण स्थान है। सरसों की उन्नत किस्में के बीज की बुवाई अक्टूबर महीने से शुरू हो जाती है।
सरसों के बीज की बुवाई कतार विधि से की जाती है और कतार से कतार के बिच की दुरी 45 सैमी और पौधे से पौधे की दुरी 20 सैमी तक की रखी जाती है। सरसों उत्पादन में राजस्थान राज्य प्रथम स्थान पर है। और राजस्थान राज्य में सरसों का उत्पादन 46.07 प्रतिशत तक का है। सरसों की खेती किसान के बिच अधिक लोकप्रिय भी है।
सरसों अनुसंधान संस्थान भरतपुर में 13 सितंबर से 28 सितंबर तक किसान को सरसों के उन्नत किस्में के बीज अनुदान पर दिए जाएंगे और यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे किसान इस प्रकार सरसों के उन्नत किस्में के बीज बड़ी आसानी से अनुदान पर प्राप्त कर शकते है।
सरसों की कौन कौन सी किस्में के बीज मिलेगा
आईसीएआर-डीआरएमआर संस्थान भरतपुर द्वारा गिरिराज DRMRIJ-31, DRMR 150-35, DRMR 1165-40, NRCHB 101, राधिका DRMR 2017-15, बृजराज DRMRIC 16-38 सरसों की उन्नत किस्मों के बीज (Mustard Seeds) दिए जा रहे हैं। जीस किसान को सरसों की यह उन्नत किस्में के बीज चाहिए इन किसान को अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाना है और इन का समय है सुबह के 10 से शाम के 5 बजे तक अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाएगा।
अन्य भी पढ़े :
- गन्ने की फसल में घातक रेड रोड या कैंसर रोग का ऐसे करें नियंत्रण
- सरकार ने फर्टिलाइजर पर लिया बड़ा फैसला अब किसान को रबी सीजन के लिए मिलेगा सस्ता खाद
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2024 में 60 प्रतिशत की सब्सिडी ऐसे करे आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सरसों का बीज खरीदी पर सब्सिडी (Sarson Ka Bij Kharidne Per Subsidy) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।