Seed Drill Subsidy Scheme : किसान को बीज बोने की मशीन पर मिल रही है सब्सिडी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Seed Drill Subsidy Scheme

किसान भाई कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए और खर्च कम करने के लिए कृषि में यंत्रीकरण का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। यंत्रीकरण से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों बढ़ती है। यंत्रीकरण से कम समय में अधिक कार्य कुशलता के साथ किये जा सकते हैं। कृषि में यंत्रीकरण से निम्न लाभ हो सकते हैं।

किसान भाई सीड ड्रिल सब्सिडी योजना किसानों को बीज बोने की मशीन खरीदने पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसका उद्देश्य आधुनिक कृषि तकनीकों को अपना कर किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि करना है। आपको बता दे की सीड ड्रिल की सहायता से कम समय में बीजों की बुवाई की जा सकती है। सीड ड्रिल मशीन को ट्रैक्टर में जोड़कर चलाया जा सकता है। इससे धान, बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मटर, मक्का, मसूर, सोयाबीन, प्याज, आलू, सूरजमुखी, लहसुन, कपास, चना, जीरा आदि फसलों की बुवाई आसानी से की जा सकती है। तो आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी।

सीड ड्रिल सब्सिडी योजना (Seed Drill Subsidy Scheme)

किसान आज हम सीड ड्रिल सब्सिडी योजना के बारे में जानने वाले है की इसमें कितनी सब्सिडी है। तो आइये जानते है की सीड ड्रिल सब्सिडी योजना (Seed Drill Subsidy Scheme) में मिलने वाली सब्सिडी की अगर हम बात करे तो इस योजना के तहत 50% सब्सिडी या यह कहे की 30,000 रुपए तक का अनुदान सरकार और से मिलता है। भारत के कई राज्यों में सीड ड्रिल सब्सिडी योजना (Seed Drill Subsidy Scheme) सल रही है। इस लिए किसान भाई तुरंत इसका लाभ आप उठा सकते है।

सीड ड्रिल सब्सिडी योजना के लिए दस्तावेज (Documents for Seed Drill Subsidy Scheme)

किसान भाई जब आप सीड ड्रिल सब्सिडी योजना के लिए आप आवेदन करते हो तब आप के पास दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। इस लिए हम आप को बताने वाले है की कोन कोन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। आइये जानते है के कोन से दस्तावेज है।

  • आधार कार्ड
  • किसान पंजीकरण रसीद
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ख़रीदे गई कृषि यंत्र का कम्प्यूटराइज बिल
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • टैकटर की आरसी बुक

सीड ड्रिल सब्सिडी योजना में आवेदन ऐसे करे (How to apply for Seed Drill Subsidy Scheme)

किसान जब आप ऑनलाइन आवे दान करते है तो आप को पता नहीं होता है की आवेदन कैसे करे। इस लिए हम आपको बताने वाले है की इसमें आवेदन कैसे करते है। तो ऐसे करे आवेदन।

  • (1) किसान भाई सीड ड्रिल सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार की आधिकारिक वेबसाइड dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाये।
  • (2) किसान इसके बाद कृषि यंत्रीकीकरण योजन का बटन पर क्लिक करे।
  • (3) फिर इसके बाद यहाँ सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करे।
  • (4) इसके बाद किसान की पूरी जानकारी दर्ज कर दे।
  • (5) किसान भाई इसमें आप को दिक्क्त आती है तो आप अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट या कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्रों से संपर्क करके इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सीड ड्रिल सब्सिडी योजना (Seed Drill Subsidy Scheme) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment

buttom-ads (1)