वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर की कीमत (vst Zetor Tractor Price In India) : अगर आप अक किसान है और एक 41 से 50 एचपी रेंज में ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो आप के लिए एक अच्छी खबर है। हल ही में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड और एचटीसी इन्वेस्टमेंट्स के संयुक्त उद्यम वीएसटी ज़ेटोर प्राइवेट लिमिटेड ने हाई हॉर्स-पावर रेंज में तीन जबरदस्त ट्रैक्टर लॉन्च कर दिए है।
इन में तीनो ट्रैक्टर के नाम है वीएसटी जेटोर 4211 (VST Zetor 4211), वीएसटी जेटोर 4511 (VST Zetor 4511) वीएसटी जेटोर 5011 (VST Zetor 5011) हैं। इन तीनो ट्रैक्टर के कमालके है फचर्स इन तीनो ट्रैक्टर के निर्माण से पहले इस कंपनी ने किसान की राइ लिए थी इन के बाद एडवांस तकनीक से तीन ट्रैक्टर डिजाइन कर के तैयार किया है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर की कीमत (vst Zetor Tractor Price In India) और इन के एडवांस फचर्स के बारे में जानेंगे और इन की खासियत क्या है इन के बारे में भी बहुत कुछ जानेंगे तो हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर की कीमत (vst Zetor Tractor Price In India)
वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर की कीमत हमारे देश के किसान के बजट में फिट होने वाली है इन में विविध मॉडल की कीमत भी 2.88 से लेकर 8.63 लाख तक की इस ट्रैक्टर कंपनी ने निर्धारित की है। इस ट्रैक्टर में पावरफुल डीआई इंजन और हेलिकल गियर इन के अलावा हाइड्रोलिक्स के साथ पूरी तरह से कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन की सुविधा मिल जाती है। इस ट्रैक्टर को आराम से चलाने के लिए एडजस्टेबल प्रीमियम सीट गई है। और डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
यह वीएसटी के तीनो ट्रैक्टर मॉडल खेती के सभी कार्य कम समय और कम लगत में अच्छे से पूरा कर शकता है। किसान इस ट्रैक्टर की मदद से खेती की गहरी जुताई से लेकर कटाई तक के सभी कठिन काम भी सरलता से कर शकता है। वीएसटी जेटोर के एमडी एंटनी चेरुकारा ने यह भी कहा की भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में 60% हिस्से यानि के हाई एचपी सेगमेंट में प्रवेश कर रहे है। इन तीनो ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए किसान को बहुत पसंद भी आया है।
वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर की खासियत
यूनिट सिलेंडर वेट लाइनर टेक्नोलॉजी के साथ इस वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर का जबरदस्त और पावरफुल इंजन दिया गया है। इन में आप को फोर्स्ड लुब्रिकेशन सिस्टम के साथ हेलिकल कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स दिखने को मिलेगा। इन में हैवी ड्यूटी हाइड्रोलिक्स और साइड गियर दिए गई है। आराम से चलानेके लिए एडजस्टेबल डीलक्स सीट और रात्रि के समय अच्छे से लाइटिंग के लिए इंटीग्रेटेड कार जैसे हेडलैंप,
और स्टाइलिश एसएमसी बोनट मिलता है।
इस में आप को 8 फॉर्वड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स मिलते है। इन के आगे चलने की स्पीड जबरदस्त है। इन में आप को तेल में दुबे हुए ब्रेक मिलती है। इन्हे लम्बे समय तक खेती के कार्य करने के लिए बड़ी ईंधन टैंक दिए गई है। यह भारी से भारी वजन को भी आसानी से उठा शकता है और खींच शकता है।
अन्य भी पढ़े :
- महिंद्रा का यह छोटा ट्रैक्टर के एडवांस फीचर्स जानकर आप भी चौक जाएंगे
- सोनालिका DI 55 4WD CRDS ट्रैक्टर की खासियत और चौकाने वाले फीचर्स
- EICHER कंपनी सबका दिल जीतने के लिए लॉन्च किया छोटा ट्रैक्टर
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर की कीमत (vst Zetor Tractor Price In India) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।