इस फसल की बुवाई कर के साल के
15 लाख
का मुनाफा जाने कैसे करे
अदरक की फसल में लागत कम और मुनाफा अधिक होता है, अदरक की मांग
शर्दी के मौसम
में ज्यादा होती है।
# 7
अदरक का उपयोग
चाय
,
सब्जी
,
सौंठ
, और कई
दवाई
बनाने में भी अदरक का उपयोग करते है।
# 6
अदरक में
विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, जिंक, फोस्फोर, कॉपर, मैग्नेशियम
और
क्रोमियम
आदि पोषक तत्व मौजूद होते है।
# 5
अदरक की बुवाई एक हेक्टर में करे तो
180
से
200
क्विंटल
तक की उपज प्राप्त कर शकते है।
# 4
अदरक में औषोधिक गुण भी पाए जाते है, जो
शर्दी
,
जुखाम
,
खासी
,
पीलिया
, आदि बीमारी के इलाज में अदरक का उपयोग किया जाता है।
# 3
अदरक
कैंसर
जैसी गंभीर बीमारी के खतरे को कम करती है,
शर्दी
में रहत,
इम्युनिटी
को बढ़ाते है,
डाइजेशन
और
गैस
में सुधार लाता है।
# 2
अदरक की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
# 1
Learn more