कद्दू की खेती कर के किसान मात्र 80 से 100 दिन में लखपति बन शकते है 

कद्दू एक सब्जी वर्गी फसल है, कद्दू की सब्जी में बहुत ही पोषक तत्व पाए जाते है, इस की सब्जी बहुत ही फायदेमंद है और इन के बीज कई मिठाई में उपयोगी है 

# 7 

मिट्टी की पसंदगी : कद्दू की खेती में अच्छी उपजाव और बलुई दोमट मिट्टी में अच्छे से विकास होता है और जमीन का पी.एच. मान 5.5 से 7.5 के बिचका अच्छा माना जाता है 

# 6 

जलवायु : कद्दू की फसल में गर्म और अद्रा जलवायु सब से अच्छा होता है, इस की अच्छी विकास के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है। 

# 5 

तापमान : कद्दू की फसल में बीज अंकुरित के लिए सामान्य तापमान की जरूरत होती है पर फल के वृद्धि के लिए 22°C से 30°C तक के तापमान होना चाहिए। 

# 4 

कद्दू की उन्नत किस्मे : कद्दू की  फसल से अच्छी और अधिक उत्पादन के लिए उन्नत किस्मे के बीज की बुवाई करनी चाहिए जैसे की पूसा हाइब्रिड 1, डी.ए.जी.एच. 16, पूसा विश्वास आदि है। 

# 3 

बुवाई कब करे : कद्दू की फसल मार्च और अप्रैल के महीने में करे और कई विस्तार में जून या अगस्त के महीने में भी करते है, बीजो की दुरी 10 फिट से 12 फिट की राखी जाती है। 

# 2 

कद्दू के फल की तुड़ाई : इन के हरे कच्चे फल 75 से 85 दिन में तुड़ाई कर शकते है और 100 से 100 दिन के बाद पक जाते है। 

# 1