केले की खेती में
लाखो
का मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार से करे
केला एक लोकप्रिय फल है, केले में
कैल्शियम, फास्फोरस
, अधिक मात्रा में मौजूद होता है, केला मानव शरीर के लिए एक लाभदाई फल है।
# 7
केले की खेती में अधिक उपज के लिए अच्छी
जीवाश वाली दोमट मिट्टी
को उपयुक्त माना जाता है।
# 6
केले की फसल में जल निकास अच्छे से हो जाना चाहिए, और
तापमान 14 से 40
तक का ही सहन कर शकते है।
# 5
केले की खेती
पंकती
में करते है, और पौधे से पौधे की दूरी
1 मीटर से 1.5 मीटर
नी रखनी चाहिए।
# 4
केले के पौधे नर्सरी में से खरीदे और
माई
से
जुलाई
महीने में मुख्य खेत में तैयार खड्डों में बुवाई करे।
# 3
केले की खेती में कई प्रकार के रोग भी लगते है, जैसे की
थ्रिप्स, लीफ स्पाट
और
उकठा रोग
आदि लगते है।
# 2
केले की फसल में अच्छे से
सड़ी गोबर
की खाद देनी चाहिए, गोबर की खाद से उपज में बदोतरी होगी।
# 1
अधिक जानकारी