केले की खेती में बंपर  पैदावार के लिए इन उन्नत किस्मे की बुवाई करे। 

ड्वार्फ कैवेंडिश केले इस किस्म की पैदावार सब से अधिक मिलती है, एक फालिका वजन 160 से 200 ग्राम का होता है। 

# 7 

ने पुवान केले इस किस्म को कर्णाटक में अधिक किशान उगाते है, इस केले का स्वाद मीठा एवं खुश्बू दार होते है। 

# 6 

रोवेस्टा केले की इस किस्म के फल ज्यादा लम्बे होते है, एक फालिका वजन 30 से 35 किलो का होता है। 

# 5 

चिनिया चम्पा केले की इस किस्म फल छोटा और गूदा से भरपूर होता है, इस की बुवाई आसाम, बिहार, और तमिलनाडु में होती है। 

# 4 

बत्तीसा केले की इस किस्म के फल की सब्जी बनाते है, इस के प्रत्येक पौधे पर 270 से 300 फलिया आती है। 

# 3 

नेद्रन इस किस्म की बुवाई सब से ज्यादा केरल में होती है, इन के फल में से सब्जी, चिप्स, पाउडर, आदि में उपयोग करते है। 

# 2 

कारपुरावल्ली इस किस्म को तमिलनाडु में प्रसिद्ध है, इस किस्मे के पौधे बहुत मजबूत होते है। सभी मौसम में होता है। 

# 1