बेंगन की खेती
एक बीघे
में करे तो
10 क्विंटल
तक का उत्पादन मिलता है।
बेंगन एक
सब्जी वर्गी फसल
है, इन के पौधे शाखा से भरे होते है, बेंगन के फल विविध किस्मे के विविध
आकर
और
रंग
के होते है
# 7
बेंगन की खेती
अच्छी उपजाव
और
जल निकास वाली मिट्टी
में अच्छे से विकास करती है और उत्पादन भी अच्छा मिलता है
# 6
बेंगन की फसल जहा भी कर उस जमीन का
पी.एच मान 5.5 से 7.5
के बिचका अच्छा माना जाता है
# 5
बेंगन के पौधे को सर्दी में पड़ने वाला पाला नुकशान पहुंचाता है, इन को
20°C से 30°C
तक का तापमान अच्छा माना जाता है।
# 4
बेंगन की कई सारी उन्नत किस्मे है जैसे की
स्वर्ण शक्ति, पूसा हाईब्रिड 5, अर्का नवनीत, स्वर्ण श्री
, आदि उन्नत किस्मे है।
# 3
बेंगन की खेती में खाद अच्छे से
सड़ी गोबर
की खाद और
वर्मीकम्पोष्ट
और सिंचाई के साथ
यूरिया
भी देना चाहिए।
# 2
ऐसे ही खेती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिंक करे
# 1
ज्यादा जानकारी