गेहूं की यह किस्में कम सिंचाई में अधिक उत्पादन देती है
गेहूं की खेती हमारे देश के कई राज्य में किसान बड़े पैमाने में करते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अधिक मुनाफा करते है।
# 7
गेहूं की कई सारी उन्नत किस्में हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार की है इन में से कुछ किस्में को अधिक पानी की जरूरत होती है।
# 6
WhatsApp
आज हम जो बताने जा रहे है गेहूं की उन्नत किस्में इन को रेतीली मिट्टी में भी बड़ी आसानी से बोई जाती है और कम पानी की जरूरत होती है
# 5
गेहूं की यह टॉप 3 किस्में की बुवाई कम सिंचित विस्तार में किसान करे और अधिक उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर शकते है।
# 4
WH 1025 : गेहूं की यह उन्नत किस्में बुवाई के बाद 145 से 155 दिन में पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। एक एकड़ से 12 क्विंतक उत्पादन होता है।
# 3
WH 1080 : गेहूं की यह उन्नत किस्में बुवाई के बाद 145 से 150 दिन में पक के कटाई के लिए तैयार होती है। एक एकड़ से 13 से 14 क्विटंल उत्पादन होता है।
# 2
WH 1142 : गेहूं की यह उन्नत किस्में बुवाई के बाद 150 से 155 दिन में पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। एक एकड़ से 20 से 22 क्विटंल उत्पादन होता है
# 1
अधिक जानकारी