इलाइची की खेती में इन बातो का रखेंगे ध्यान तो जल्द बन जाएंगे मालामाल

हम सब अच्छे से जानते है की इलाइची की बाजारी मांग बहुत है इसी लिया तो इलाईची की खेती कर के किसान अच्छी कमाई कर कहते है।

# 7 

इलाईची की खेती के लिए लाल दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है और यह मिट्टी का पी एच मान 5 से लेकर 7.5 तक का अच्छा होता है।

# 6 

इस इलाइची की खेती उष्णकटिबंधीय जलवायु की जरूरत होती है और इस जलवायु में इलाइची के पौधे अच्छे से विकास करता है।

# 5 

इलाइची की खेती में 10°C से लेकर 35°C तक का तापमान अच्छा होता है और इस तापमान में इन के पौधे अच्छे से विकास करते है।

# 4 

इलाइची की इन दो किस्में की खेती अधिक किसान करते है जैसे की भूरी इलाइची और हरी इलाइची यह दोनो किस्में सब से अच्छी होती है।

# 3 

इन की खेत तैयारी में एक से दो बार गहरी जुताई कर के पाटा चला के जमीन को समतल कर ले और बेड बना के तैयार करले

# 2 

इलाइची की खेती ज्यादातर बारिश के मौसम में की जाती है इस लिया इलाइची के छोटे पौधे को पानी की कम जरूरत होगी।

# 1