आम की इस किस्में की बागवानी किसान को लखपति बना शक्ति है। 

आम को फलों का राजा कहा जाता है। इन की खेती रसदार फल प्राप्ति के लिया की जाती है। आम के उत्पादन में हमारे देश भारत प्रथम स्थान पर है।

#   7 

भारत के उत्तराखंड राज्य में जो अखिल भारतीय किसान मेला हुआ था इस मेले में आम की एक ऐसी उन्नत किस्में के बारे में जानना मिला है जो साल में तीन बार फल देता है

#   6 

आम की जो किस्में 12 मास फल देती है उस उन्नत किस्में का नाम है थाई बारहमासी आम जो पौधे की रोपाई के बाद दो साल में ही फल लगाना शुरू हो जाता है

#   5 

आम यह उन्नत प्रजाति के पौधे में एक साल में तीन बार फल प्राप्त होता है। इस लिए इन का उत्पादन भी बढ़ जाता है। और किसम को अधिक कमाई होती है। 

#   4 

आम के फल का स्वाद भी मीठा होता है इस लिए इन को बहुत सारे लोग पसंद भी करते है। इन के अलावा एक और भी खासियत है जो वायरस के सामने प्रतिरोध है।

#   3 

आम की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है पर इन के पौधे, पेड़ की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिए दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है।

#   2 

इन के पौधे की रोपाई के लिए पहले 10 से 12 मीटर की दुरी रख के खड्डे तैयार करे और इन खड्डे को 1X1X1 मीटर आकर के तैयार करे

#   1