मात्र
60 दिन
में अच्छी कमाई करनी है तो मटर की खेती करे।
मटर की खेती सब्जी वर्गी फसल के रूप में की जाती है और यह कम समय में
अधिक मुनाफा
देने वाली फसल है।
# 7
मटर की खेती सभी प्रकार की
उपजाव मिट्टी
में कर शकते है पर
दोमट मिट्टी
में इन की पैदावार अधिक मात्रा में प्राप्त होती है।
# 6
अन्य भी पढ़े
मटर की फसल को
समशीतोष्ण
और
उष्णकटिबंधीय जलवायु
सब से अच्छी विकास होती है, इन की खेती
रबी मौसम
में की जाती है।
# 5
मटर की फसल
6℃
से लेकर
26℃
तक का तापमान सहन कर शकता है पर इन के अधिक तापमान पर इन के
पते जल
जाते है।
# 4
मटर की उन्नत किस्मे इस प्रकार के है,
आर्केल,पूसा प्रभात, लिंकन, बोनविले, पंजाब 89
, इन के अलावा भी उन्नत किस्मे है।
# 3
मटर की फसल की बुवाई बीज द्वारा की जाती है और एक हेक्टर में बीज की मात्रा
85
से
90
किलोग्राम
की होती है।
# 2
मटर की खेती में सिंचाई मिट्टी की नमी बनाये रखे और 14 से 18 दिन के अंतर में सिंचाई जरूर करे।
# 1
अधिक जानकारी