घर के आंगन में इलायची
का पोधा केसे उगाया जाए।
इलायची एक
नकदी फसल
है, इलायची के दाम बाजार में अच्छे मिलते है, यह एक मसाला है।
# 7
इलायची का उपयोग
चाय
, और कई
मिठाई
में भी उन का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है।
# 6
इलायची के बीज उगाने का सही समय
मार्च
महीना या
जून महीना
है।
# 5
इलायची के पौधे तैयार करने के लिए इन के बीज कई से मगवाना होगा।
# 4
इलायची जो घर पर है इन को बोने से पोधा नही होगा क्यों की वे इलायची के
दाने कच्चे
है।
# 3
इलायची के पौधे बोने के लिए
दोमट मिट्टी, रेतीली मिट्टी
और
वर्मिकमपोष्ट
तीनों को मिक्स कर के गमले में भर के बीज बोए।
# 2
इलायची के पौधे बुवाई के बाद
तीन या चार साल
बाद पैदावार देने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाता है।
# 1
Learn more