जनवरी महीने में किसान मूंग की खेती कर के अच्छी मुनाफा कर सकता है।

किसान मूंग की खेती जायद और खरीफ दोनो मौसम में कर सकता है। खरीफ में जुलाई महीने ने में और खरीफ में जनवरी से मार्च महीने में

#   7 

मूंग की फसल से अधिक उत्पादन और पौधे की अच्छी विकास के लिया बलुई दोमट मिट्टी, काली मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है।

#   6  

मूंग के बीज को अंकुरित होने के लिया 20°C तक के तापमान की जरूरत होती है। पौधे को अच्छी विकास के लिया 30°C तक का तापमान होना चाहिए।

#   5  

मूंग के बीज की बुवाई आप सीड ड्रिल विधि से करे तो सब से अच्छा रहता है। पर कई किसान छिड़काव विधि से भी बीज बुवाई करते है।

#   4  

मुंह की उन्नत किस्में के बीज मुख्य खेत में बुवाई के बाद 70 से 80 दिन में फलिया अच्छे से पक के सुख जाती है।

#   3 

मूंग की खेती एक एकड़ में करे तो खाद यूरिया 25 से 30 किलोग्राम, ह्युमिक एसिड, 19:19:19 700 से 800 ग्राम का छिड़काव करें।

#   2 

मूंग की फसल में ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती इस लिया बुवाई के बाद आप 4 से 5 सिंचाई को जरूरत होती है

#   1